Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

विश्व कप : पाकिस्तान-द. अफ्रीका मैच बारिश के कारण रुका

Published

on

पाकिस्तान,द-अफ्रीका,इडेन-पार्क,आईसीसी-विश्व-कप-2015,मिस्बाह-उल-हक,सरफराज-अहमद,यूएई

Loading

ऑकलैंड | पाकिस्तान और द. अफ्रीका की टीमों के बीच इडेन पार्क मैदान पर शनिवार को जारी आईसीसी विश्व कप-2015 के पूल-बी मैच में बारिश की बाधा पड़ी है। 41 ओवर के खेल में दो बार बारिश धमक दे चुकी है। दूसरी बार जब खेल रोका गया तब पाकिस्तान ने टॉस हारने के बाद 40.1 ओवरों में पांच विकेट पर 197 रन बना लिए थे। कप्तान मिस्बाह उल हक 51 और शाहिद अफरीदी 11 रनों पर खेल रहे थे। यह मिस्बाह का इस विश्व कप में चौथा और कुल 42वां अर्धशतक है।

अगर इसी स्थिति में पाकिस्तान की पारी समाप्त होती है तो फिर डकवर्थ-लेविस नियम के मुताबिक द. अफ्रीका को 40 ओवरों में 240 रनों का लक्ष्य मिलेगा। इससे पहले भी पाकिस्तानी पारी का 37वां ओवर समाप्त होने के बाद बारिश आई थी। उस समय लगभग 20 मिनट तक खेल रुका रहा, लेकिन ओवर कम नहीं किए गए। उस समय पाक का स्कोर पांच विकेट पर 175 रन था। पाकिस्तान की ओर से सरफराज अहमद ने 49 रनों की पारी खेली जबकि अहमद शहजाद के बल्ले से 18 रन निकले। सरफराज ने 49 गेंदों का सामना कर तीन छक्के और पांच चौके लगाए। इसके बाद यूनिस खान ने 44 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 37 रन बनाए। शोएब मकसूद (8) और उमर अकमल (13) ने हालांकि निराश किया।

पाकिस्तान ने मौजूदा टूर्नामेंट में चार मैच खेलते हुए दो में जीत हासिल की है और उसके चार अंक हैं। ऐसे में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ एक और हार उसके क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के सपने को खटाई में डाल सकता है। दूसरी ओर, दक्षिण अफ्रीका के चार मैचों से छह अंक हैं और उसे अपना आखिरी मैच अपेक्षाकृत कमजोर टीम संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) से खेलना है। ऐसे में उसका क्वार्टर फाइनल में पहुंच करीब-करीब तय है। पाकिस्तान ने पूर्व में विश्व कप में द. अफ्रीका का तीन मौकों (1992, 1996, 1999) पर दक्षिण अफ्रीका का सामना किया है और हर बार उसे हार का सामना करना पड़ा।

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending