Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

आप सभी को हैपी न्यू ईयर

Published

on

Loading

आपको विशु की हार्दिक शुभकामनाएं! आज विशु यानि मलयाली नववर्ष का पहला दिन। यह केरल का प्रसिद्ध उत्सव है। यह मलयालम महीने मेदम की पहली तिथि को मनाया जाता है। इसी दिन से धान की बुवाई का काम शुरू होता है।
विशु की सुबह होते ही बच्चों के कान में कणी-कणी कह कर उन्हें नींद से जगाया जाता है। कणी यानि फलों से भरी टोकरी। इसके बाद बच्चों को फलों की दावत दी जाती है। केरल के हर घर में गाना-बजाना और संगीत के कार्यक्रम होते हैं।
आज के दिन अय्यप्पा के मंदिर में विशेष पूजा अर्चना होती है। विशु का अर्थ विष्णु भी है इसलिए आज विष्णु या कृष्ण जी को टोकरी में रखकर उसमें कटहल, कद्दू, पीले फूल, नारियल, शीशा आदि रखकर सजाया जाता है।
इस त्यौहार पर घर के बड़े परिवार के छोटे बच्चों को पैसे देते हैं, ठीक वैसे ही जैसे ईद में बच्चों को ईदी दी जाती है। इसे यहां विशु कैनीतम कहते हैं। ऐसा माना जाता है कि इससे बच्चों का भविष्य समृद्ध होता है। आज के ही दिन महिलाएं सदया नाम का एक भोज तैयार करती हैं इसमें कद्दू, आम, लौकी,करेला से शाकाहारी पकवान बनाए जाते हैं।
आज भले ही खेती और किसानों की कद्र ना हो लेकिन भारत पारंपरिक तौर पर कृषि प्रधान देश रहा है और किसान की हैसियत यहां अन्नदाता की थी। इसीलिए इस समय जब फसल कटती है तब देश भर के अलग-अलग प्रांतों में त्यौहार मनाए जाते हैं। जैसे पंजाब में वैशाखी, असम में बिहू, बंगाल में पोइला बैशाख, तमिलनाडु में पुथंडु और केरल में विशु। ये सब एक-दो दिन आगे-पीछे मनाए जाते हैं। एक बार फिर सभी को नव वर्ष की बधाई।

ट्विटर ने बनाई स्पेशल इमोजी

सोशल नेटवर्किंग साइट ट्विटर ने 14 अप्रैल को तमिलनाडु और केरल के नववर्ष क्रमश: पुथंडू व विशु के लिए पहली बार इमोजी पेश की। इमोजी 14 अप्रैल को पूर्वाह्न नौ बजे से 15 अप्रैल तक सक्रिय रहेगी। इमोजी यूज़ करने के लिए लोगों को ‘#हैप्पीपुथंडू’ और ‘#हैप्पीविशू’ तमिल, मलयाली या इंग्लिश भाषा में लिखना होगा।

नेशनल

पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी एक नवीनतम पुस्तक ‘मोडायलॉग – कन्वर्सेशन्स फॉर ए विकसित भारत’ के प्रचार के लिए चार देशों की यात्रा पर रवाना हो गई हैं। यह दौरा 20 नवंबर को शुरू हुआ और इसका उद्देश्य ईरानी को मध्य पूर्व, ओमान और ब्रिटेन में रहने वाले भारतीय समुदाय के लोगों से जोड़ना है।

स्मृति ईरानी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि,

एक बार फिर से आगे बढ़ते हुए, 4 देशों की रोमांचक पुस्तक यात्रा पर निकल पड़े हैं! 🇮🇳 जीवंत भारतीय प्रवासियों से जुड़ने, भारत की अपार संभावनाओं का जश्न मनाने और सार्थक बातचीत में शामिल होने के लिए उत्सुक हूँ। यह यात्रा सिर्फ़ एक किताब के बारे में नहीं है; यह कहानी कहने, विरासत और आकांक्षाओं के बारे में है जो हमें एकजुट करती हैं। बने रहिए क्योंकि मैं आप सभी के साथ इस अविश्वसनीय साहसिक यात्रा की झलकियाँ साझा करता हूँ

कुवैत, दुबई, ओमान और ब्रिटेन जाएंगी स्मृति ईरानी

डॉ. अश्विन फर्नांडिस द्वारा लिखित यह पुस्तक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन दर्शन पर प्रकाश डालती है तथा विकसित भारत के लिए उनके दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित करती है। कार्यक्रम के अनुसार ईरानी अपनी यात्रा के पहले चरण में कुवैत, दुबई, फिर ओमान और अंत में ब्रिटेन जाएंगी।

Continue Reading

Trending