Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

ऑस्ट्रेलिया में भारतीय महिला की निर्मम हत्या

Published

on

indian-women-murder-in-aurstralia

Loading

मेलबर्न। ऑस्ट्रेलिया में एक भारतीय महिला की चाकू मारकर निर्मम हत्या कर दी गई। सिडनी के उपनगर इलाके वेस्टमीड में शनिवार रात को हुई इस खौफनाक वारदात की वजह पता नहीं चल पाई है। भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता सैयद अकबरुद्दीन ने कहा कि सिडनी में वाणिज्य दूतावास इस दुखद घटना पर नजर रखे हुए है। वे इस मामले में हर संभव मदद मुहैया कराएंगे।

पेशे से आईटी सलाहकार 41 वर्षीय प्रभा अरुण कुमार शनिवार रात को ऑफिस से घर पैदल जा रही थीं। वह घर से 300 मीटर की दूरी पर थीं तभी अज्ञात शख्स ने उन पर चाकू से हमला कर दिया। उस वक्त प्रभा फोन पर अपने परिवार के एक सदस्य से बात कर रही थीं। प्रभा ने फोन पर कहा भी था कि ‘मुझे चाकू मारा गया है।’ प्रभा का एक बच्चा भी है। प्रभा को खून से लथपथ हालत में शहर के पैरामट्टा पार्क में पाया गया, जो उनके घर के पास ही है। उन्हें फौरन वेस्टमीड अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। प्रभा की मौत शरीर से काफी खून बह जाने की वजह से हुई। मामले की जांच विशेष फोरेंसिक अधिकारियों द्वारा की जा रही है।

पुलिस ने लोगों से भी मामले में सहयोग की अपील की है। पैरामट्टा पुलिस के सुप्रीटेंडेंट वायने कॉक्स ने कहा कि प्रभा स्टेशन छोड़ चुकी थीं और आर्गाइल स्ट्रीट व ओंटो पार्क परेड के साथ-साथ चल रही थीं। इसी वक्त उन्होंने अमोस स्टेशन से वेस्टमीड को जोड़ने वाले सुनसान रास्ते पर चलना शुरू किया था, तभी उन पर हमला हुआ। हालांकि हमलावर कितने थे, इस बारे में भी पता नहीं चल पाया है। घटना की खबर मिलते ही प्रभा के पति बंगलुरु से सिडनी के लिए रवाना हो गए हैं।

प्रभा की एक दोस्त ने बताया कि उसने कई बार प्रभा को पार्क के खतरे के बारे में चेताया था। नाम न बताने की शर्त पर प्रभा की दोस्त ने कहा, ‘मैंने उससे कई बार कहा था कि वह पार्क के पास के जिस रास्ते से जाती है, वह ठीक नहीं है। क्योंकि वहां कुछ ऐसे लोग होते हैं जो लोगों को रोककर उनसे जबरन पैसे देने के लिए कहते हैं।’

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending