Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

BREAKING : नरोदा पाटिया नरसंहार में माया कोडनानी बरी

Published

on

Gujarat riots 2002,Naroda Patia case,Maya Kodnani,Maya Kodnani acquitted, Naroda Patiya case Gujarat HC,Naroda Patiya case,Naroda Patiya,MAYA KODNANI,Babu Bajrangi, Naroda Patiya case Gujarat HC,Naroda Patiya case,Naroda Patiya,MAYA KODNANI,Babu Bajrangi, Naroda Patiya case Gujarat HC,Naroda Patiya case,Naroda Patiya,MAYA KODNANI,Babu Bajrangi,Gujarat riots 2002,Naroda Patia case,Maya Kodnani,Maya Kodnani acquitted

Loading

गुजरात हाईकोर्ट की एक खंड पीठ ने 2002 के बहुचर्चित नरोदा पाटिया नरसंहार मामले में शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की पूर्व मंत्री माया कोडनानी को बरी कर दिया। पर हाईकोर्ट ने बजरंग दल के कार्यकर्ता बाबू बजरंगी की सजा को बरकरार रखा है।

एक निचली अदालत ने कोडनानी को साल 2002 में गोधरा रेल नरसंहार के बाद भीड़ को उकसाने के आरोप में दोषी करार दिया था और उम्रकैद की सजा सुनाई थी। हाईकोर्ट ने बाबूभाई पटेल उर्फ बाबू बजरंगी को दोषी पाते हुए उनकी सजा का बरकरार रखा है।

IANS News

सीएम विष्णुदेव साय ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को देखने के लिए अपनी धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रायपुर के मॉल पहुंचे

Published

on

Loading

रायपुर । मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को देखने धर्मपत्नी कौशल्या देवी साय समेत परिवार के अन्य सदस्यों के साथ रायपुर के मॉल पहुंचे। इस दौरान फिल्म की डायरेक्टर एकता कपूर और फिल्म की नायिका रिद्धि डोगरा भी उपस्थित थीं। बताते चलें कि इस फिल्म में 22 साल पहले गुजरात के गोधरा में हुए ट्रेन हादसे की कहानी की सच्चाई को दिखाने की कोशिश की गई है।

मुख्यमंत्री साय ने ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री करने की घोषणा की है। इस मौके पर विधानसभा अध्यक्ष डॉ रमन सिंह, उप मुख्यमंत्री अरूण साव, वन मंत्री केदार कश्यप, स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े भी उनके साथ फिल्म देखने पहुंचे थे।

द साबरमती रिपोर्ट’ की पीएम मोदी ने की तारीफ

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को ‘द साबरमती रिपोर्ट’ फिल्म का जिक्र करते हुए कहा कि एक फर्जी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक उपयोगकर्ता की पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ‘‘बहुत बढ़िया कहा आपने. यह अच्छी बात है कि यह सच्चाई सामने आ रही है और वह भी इस तरह से कि आम लोग इसे देख सकें. एक झूठी कहानी सीमित समय तक ही चल सकती है. आखिरकार, तथ्य हमेशा सामने आते हैं.’’प्रधानमंत्री ने अपनी पोस्ट में फिल्म ‘द साबरमती रिपोर्ट’ की प्रशंसा भी की थी.

Continue Reading

Trending