Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

करण जौहर के ठुमके देख उनके इस हुनर के भी दीवाने हो जाएंगे आप

Published

on

Loading

बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर-प्रड्यूसर करण जौहर ने जब ठुमके लगाए तो दूसरे लोगों के साथ जया बच्चन भी पैसे लुटाने लगीं। आपकों बता दें कि करण फैशन डिजाइनर संदीप खोसला की भतीजी सौदामिनी मट्टू की शादी में डांस कर रहे थे। करण जौहर ने एकदम मस्त अंदाज में अपनी फिल्म ‘स्टुडेंट ऑफ द ईयर’ के ‘राधा…’ गाने पर अपने सिग्नेचर स्टाइल में डांस कर रहे हैं।

समय-समय पर करण अपने डांस के जौहर भी दिखाते रहते हैं। ऐसा ही कुछ उनके इस वीडियो में भी नजर आ रहा है। करण जौहर ने काले रंग की डिजाइनर शेरवानी पहन रखी है और वह बेकाबू होकर नाच रहे हैं। लोग जमकर हंगामा मचा रहे हैं। इस तरह करण जौहर ने दिखा दिया है कि वे हर विधा में माहिर हैं, और सबको उन्होंने अपने डांस से मस्त करके रख दिया। उनके ठुमके वाकई कमाल है और उनका अंदाज उतना ही दिलकश है।

She's got em in her genes! Super fun #shwetabachchan

A post shared by Namrata Zakaria (@namratazakaria) on

करण जौहर के अलावा इस वेडिंग रिसेप्शन के दो और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए है, एक वीडियो में सैफ अली खान की बेटी सारा अली खान सात समुंदर पार… गाने पर थिरक रही हैं। जबकि दूसरे वीडियो में अमिताभ बच्चन की बेटी श्वेता बच्चन पल्लू लटके गाने पर नाचतीं दिखाई दे रही हैं।

उत्तर प्रदेश

डेकोरेटिव लाइट्स से महाकुंभ बनेगा भव्यता का प्रतीक

Published

on

Loading

प्रयागराज। महाकुंभ 2025 को दिव्य और भव्य बनाने के लिए योगी सरकार अनेक अभिनव प्रयास कर रही है। इसी क्रम में पूरे मेला क्षेत्र को डेकोरेटिव लाइट्स से सजाया जा रहा है। 8 करोड़ की लागत से उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लि. की ओर से पूरे मेला क्षेत्र में 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल का जाल बिछाया जा रहा है। संगम जाने वाली हर प्रमुख सड़क पर यह अलौकिक पोल और लाइट श्रद्धालुओं का स्वागत करती नजर आएगी। योगी सरकार का यह प्रयास न केवल श्रद्धालुओं को दिव्य अनुभव देगा, बल्कि भारतीय संस्कृति और आधुनिकता का अद्भुत संगम भी प्रस्तुत करेगा।

प्रमुख मार्गों पर अनूठी रोशनी का जादू

अधीक्षण अभियंता महाकुंभ मनोज गुप्ता ने बताया कि सीएम योगी की।मंशा के अनुरूप महाकुंभ को भव्य रूप देने के लिए विद्युत विभाग बड़े पैमाने पर कार्य कर रहा है। डेकोरेटिव लाइट्स और डिजाइनर पोल्स उसी का हिस्सा है। मेला क्षेत्र में लाल सड़क, काली सड़क, त्रिवेणी सड़क और परेड के सभी मुख्य मार्गों को आकर्षक डेकोरेटिव लाइट्स से रोशन किया जा रहा है। ये लाइट्स भगवान शंकर, गणेश और विष्णु को समर्पित हैं, जो श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक शांति और सौंदर्य का अनुभव कराएंगी।

8 करोड़ की भव्य परियोजना

अधिशाषी अभियंता अनूप सिंह ने बताया कि पूरे मेला क्षेत्र में 8 करोड़ से ज्यादा की लागत से 485 डिजाइनर स्ट्रीट लाइट पोल लगाए जा रहे हैं। इस बार टेंपरेरी की बजाय स्थायी पोल्स का निर्माण किया गया है, जो महाकुंभ के बाद भी क्षेत्र की रौनक बनाए रखेंगे। हर पोल को कलश और देवी-देवताओं की आकृतियों से सजाया गया है, जो मेले के वातावरण को सांस्कृतिक वैभव से भर देंगे। 15 दिसंबर तक सभी डेकोरेटिव लाइट्स का कार्य संपन्न कर लिया जाएगा, जिसके बाद रात में मेला क्षेत्र की आभा देखते ही बनेगी।

विद्युत विभाग का अभिनव प्रयास

उन्होंने कहा कि महाकुंभ में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के अनुभव को यादगार बनाने के लिए यह विद्युत विभाग की ओर से एक अभूतपूर्व पहल है। आधुनिक तकनीक और सांस्कृतिक प्रतीकों के मेल से यह परियोजना महाकुंभ को विश्वस्तरीय भव्य आयोजन का दर्जा देगी। महाकुंभ के लिए लगाए गए ये डेकोरेटिव पोल्स स्थायी रहेंगे, जिससे क्षेत्र में आने वाले पर्यटक भी लंबे समय तक इस भव्यता का आनंद ले सकेंगे। डेकोरेटिव लाइट्स से सजे इस महाकुंभ में हर श्रद्धालु को आध्यात्मिक ऊर्जा और सांस्कृतिक गर्व का अनुभव होगा। यह पहल महाकुंभ को भारतीय संस्कृति की भव्यता और आधुनिक विकास का अद्वितीय प्रतीक बनाएगी।

Continue Reading

Trending