Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

बलात्कार मामले में आजीवन कारावास की सजा सुन फूटफूट रोने लगे आसाराम

Published

on

Loading

जोधपुर की एक अदालत ने मशहूर कथावाचक आसाराम बापू को नाबालिग से बलात्कार के मामले में आज दोषी करार दिया। जोधपुर सेंट्रल जेल परिसर में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति अदालत के विशेष न्यायाधीश मधुसूदन शर्मा ने यह फैसला सुनाया।

जज ने आसाराम को आजीवन कारावास की सजा सुनाई, इसके अतिरिक्त दूसरे दो आरोपियों शिल्पी और शरद को उनके गुनाह के लिए 20—20 साल की सजा सुनाई। कोर्ट ने फैसला सुनाते हुए कहा कि, आसाराम जब तक जिंदा है तब तक उन्हें जेल में ही रहना होगा। ये सुनकर आसाराम सिर पकड़कर फूटफूट कर रोने लगे।

इस फैसला बाद जोधपुर में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी गई है। जोधपुर में धारा 144 लागू की गई है।

आध्यात्मिक गुरु और कथावाचक आसाराम  और चार अन्य सह-आरोपियों शिव, शिल्पी, शरद और प्रकाश के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम, किशोर न्याय अधिनियम और भादंवि की विभिन्न धाराओं के तहत छह नवंबर 2013 को पुलिस ने आरोपपत्र दायर किया था। इस फैसले पर पूरे देश की निगाहें लगी हुई थीं। आसाराम के साधक अपने गुरु के लिए कल से ही हवन पर बैठ गए थे।

जानकार सूत्रों ने बताया कि अदालत ने शिल्पी (आश्रम की वॉर्डन) और शरद को भी दोषी ठहराया है, जबकि शिवा और प्रकाश को इस मामले में बरी कर दिया गया है।

पीड़िता ने आसाराम पर उसे जोधपुर के नजदीक मनाई इलाके में आश्रम में बुलाने और 15 अगस्त 2013 की रात उसके साथ बलात्कार करने का आरोप लगाया था। आसाराम मामले में अंतिम सुनवाई एससी/एसटी मामलों की विशेष अदालत में सात अप्रैल को पूरी हो गई थी और फैसला 25 अप्रैल तक के लिए सुरक्षित रखा गया था।

आसाराम को इंदौर से गिरफ्तार कर एक सितंबर 2013 को जोधपुर लाया गया था और दो सितंबर 2013 से वह न्यायिक हिरासत में है।

आसाराम बापू पर नाबालिग लड़की से रेप करने, गलत तरीके से बंदी बनाकर रखने, यौन उत्पीड़न और आपराधिक साजिश रचने जैसे आरोप हैं। आसाराम बापू के खिलाफ यौन उत्पीड़न के दो मामलों में मुकदमा चल रहा है। इनमें एक राजस्थान का है और दूसरा गुजरात का।

कोर्ट के फैसले पर आशाराम की प्रवक्ता नीलम दूबे ने कहा कि इस फैसले पर हम अपनी लीगल टीम से चर्चा करेंगे और आगे की योजना बनाएंगे। हमें न्याय व्यवस्था पर पूरा विश्वास है।

शाहजहांपुर पीड़िता के पिता ने फैसले के बाद कहा कि, कोर्ट ने आशाराम को दोषी करार दिया, हमें न्याय मिल गया। हम उन सभी का धन्यवाद देते हैं जो इस संघर्ष अंतिम समय तक हमारे साथ रहे। और हम आशा करते हैं कि कोर्ट उन्हें सख्त से सख्त सजा देगी। मैं आशा करता हूं कि बाकियों को भी न्याय मिलेगा।

आसाराम पर गुजरात के सूरत में भी बलात्कार का एक मामला चल रहा है जिसमें सुप्रीम कोर्ट ने अभियोजन पक्ष को पांच सप्ताह के भीतर सुनवाई पूरी करने का निर्देश दिया था।

आसाराम ने 12 बार जमानत याचिका दायर की, जिसे छह बार निचली अदालत ने, तीन बार राजस्थान उच्च न्यायालय और तीन बार उच्चतम न्यायालय ने खारिज किया।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending