उत्तराखंड
Disaster Management : गांव के महिला व युवक मंगल दल बचाएंगे लोगों की जान
उत्तराखंड में आपदा प्रबंधन के लिए हाल ही में दिए गए त्रिवेंद्र सिंह रावत के निर्देशों पर उत्तराखण्ड राज्य आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण यूएसडीएमए ने विज़न-2020 के तहत राज्य में पंजीकृत संस्थाओं के माध्यम से महिला व युवक मंगल दलों को आपदा प्रबन्धन व खोज-बचाव के लिए प्रशिक्षित देने की कार्ययोजना बनाई है।
विज़न-2020 के अंतर्गत राज्य के अलग-अलग जिलों में काम रहे महिला व युवक मंगल दलों की प्रशिक्षण अवधि पांच दिन रहेगी जबकि विद्यालय स्तर पर आयोजित होने वाले आपदा जागरूकता कार्यक्रमों की अवधि एक दिन की होगी।
इस बारे में सचिव वित्त, उत्तराखंड अमित नेगी ने बताया,” उत्तराखंड के कठिन भौगोलिक परिस्थतियों के कारण यहां रहने वाले लोगों को कई तरह की आपदाओं का सामना करना पड़ता है। अचानक घटने वाली आपदा में बचाव व राहत का कार्य स्थानीय लोगों द्वारा चलाया जाता है,लेकिन प्रशिक्षित लोगों की कमी के कारण उनके प्रयास विभल हो जाते हैं। इसले मंगल दलों का प्रशिक्षण ज़रूरी है।”
विज़न-2020 मेें मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत के निर्देश पर जिला आपदा प्रबन्धन प्राधिकरण डीडीएमए की तरफ से पंजीकृत स्वयंसेवी संस्थाओं के माध्यम से महिला एवं युवक मंगल दलों को ब्लॉकवार आपदा खोज एवं बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। जबकि चयनित स्वयं सेवी संस्थाओं के संसाधन व्यक्तियों का दो दिवसीय ओरियेन्टेशन आपदा प्रबन्धन विभाग की तरफ से किया जाएगा।
” प्रशिक्षण से संबंधित प्रशासनिक और मूल्यांकन का काम राज्य एवं जिला स्तरीय समन्वयन समितियों की तरफ से किया जाएगा। मूल्यांकन के लिए ब्लाॅक स्तर पर खंड विकास अधिकारी समिति का गठन करेगा। कार्यक्रमों के संचालन में प्राप्त प्रगति की समीक्षा किए जाने के लिए राज्य समन्वय समिति की बैठक हर तीसरे महीने में और जिला स्तरीय समन्वय समिति की बैठक हर महीने होगी।” सचिव वित्त, उत्तराखंड अमित नेगी ने बताया।
उत्तराखंड में मौजूदा समय में न्याय पंचायतों में यूएसडीएमए की तरफ से खोज, बचाव व प्राथमिक चिकित्सा के अंतर्गत 612 न्याय पचायतों के 15,300 स्थानीय लोगों को प्रशिक्षित किया जा चुका है।
ग्राम प्रधानों को दी गई बचाव उपकरण खरीदने की ज़िम्मेदारी
शासन द्वारा अपने इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में स्थानीय जनप्रतिनिधियों की भागीदारी भी सुनिश्चित किये जाने को प्रमुखता दी गयी है। इसमें ग्राम प्रधानों के पास राज्य वित्त आयोग से प्राप्त हो रही सहायता राशि में से प्रशिक्षित समूहों के लिए लाउड हैलर, सर्च लाईट, प्राथमिक चिकित्सा किट, रस्सियां व अन्य खोज बचाव उपकरण जिन्हें स्थानीय स्तर पर आवश्यक समझा जाए, खरीदे जाने को कहा गया है।
उत्तराखंड
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का किया उद्घाटन
देहरादून। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को राष्ट्रीय कौशल एवं रोजगार सम्मेलन का उद्घाटन किया। नीति आयोग, सेतु आयोग और राज्य सरकार के संयुक्त प्रयासों से राजधानी देहरादून में दून विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय कौशल एवं रोज़गार सम्मलेन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करने के बाद मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि इस तरह की कार्यशालाएं प्रदेश के युवाओं के बेहतर भविष्य के लिए बेहद महत्वपूर्ण साबित होंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार युवाओं को बेहतर रोजगार मुहैया कराने की दिशा में सकारात्मक कदम उठा रही है।
कार्यक्रम में कौशल विकास मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसे सरकार की ओर से युवाओं के लिए महत्वपूर्ण कदम बताया। उन्होंने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उत्तराखंड के तमाम बेरोजगार युवाओं को रोजगार देना है। मुख्यमंत्री ने कहा, “निश्चित तौर पर इस कार्यशाला में जिन विषयों पर भी मंथन होगा, उससे बहुत ही व्यावहारिक चीजें निकलकर सामने आएंगी, जो अन्य युवाओं के लिए समृद्धि के मार्ग प्रशस्त करेगी। हमें युवाओं को प्रशिक्षण देना है, जिससे उनके लिए रोजगार की संभावनाएं प्रबल हो सकें, ताकि उन्हें बेरोजगारी से निजात मिल सके।
उन्होंने कहा, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2015 में स्किल डेवलपमेंट का विभाग खोला था, ताकि अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार मिल सके। इसके अलावा, वो रोजगार खोजने वाले नहीं, बल्कि रोजगार देने वाले बनें। अगर प्रदेश के युवा रोजगार देने वाले बनेंगे, तो इससे बेरोजगारी पर गहरा अघात पहुंचेगा। ” उन्होंने कहा, “हम आगामी दिनों में अन्य रोजगारपरक प्रशिक्षण युवाओं को मुहैया कराएंगे, जो आगे चलकर उनके लिए सहायक साबित होंगे।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
बिहार3 days ago
बिहार में शिक्षकों की ट्रांसफर-पोस्टिंग पॉलिसी पर लगी रोक, शिक्षा मंत्री ने किया ऐलान
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा