Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

वेबसाइट के जरिए कैसे देखें 10वीं, 12वीं का रिजल्ट, जानिए पूरा प्रोसेस

Published

on

Loading

आज यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट बस कुछ घंटों के बाद जारी कर दिया जाएगा। ऐसे में छात्र-छात्राओं के लिए ये जानना बहुत ज़रूरी है कि वो अपना रिजल्ट वेबसाइय या SMS के जरिए कैसे देखें। तो आइये हम आपको बताते हैं इसका पूरा प्रोसेस।

  1. सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट www.upmsp.edu.in पर जाएं।
  2. होम पेज ओपन होने पर आपको दो लिंक दिखेंगे। पहला कक्षा 10वीं के लिए और दूसरा कक्षा 12वीं के लिए। जिस कक्षा का रिजल्ट देखना है उस लिंक पर क्लिक कर सकते हैं।
  3. लिंक पर क्लिक करने के बाद जरूरी डिटेल्स भरें।
  4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर दिखने लगेगा।
  5. प्रिंटआउट लेना न भूलें।

एसएमएस के जरिए ऐसे देखें परिणाम

रिजल्ट जानने के लिए पहले ही आपको रजिस्ट्रेशन करना होगा। जिसके बाद रिजल्ट जारी होने पर एसएमएस के जरिए रिजल्ट आपके नंबर पर भेज दिया जाएगा।

  1. एसएमएस के जरिए रिजल्ट जानने के लिए आपको सबसे पहले अपने नंबर से मैसेज करना होगा।
  2. 10वीं का रिजल्ट के लिए UP10<space> रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा।
  3. 12वीं का रिजल्ट के लिए UP12<space> रोल नंबर लिखकर 56263 पर भेजना होगा।

प्रादेशिक

हरियाणा के सफाईकर्मियों का वेतन बढ़कर होगा 26-27 हजार, सीएम नायब सैनी ने किया एलान

Published

on

Loading

चंडीगढ़। हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने सफाईकर्मियों का वेतन बढ़ाने का बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में 50 प्रतिशत सफाई ठेके सफाई मित्रों व उनके समूहों को ही दिए जाएंगे। उससे बाहर नहीं जाएंगे।

सफाई कर्मियों के हितों की रक्षा के लिए हरियाणा राज्य सफाई कर्मचारी आयोग का गठन भी किया है। सफाई कर्मियों का वेतन 16 से बढ़ाकर 26 से 27 हजार करने का संकल्प सरकार ने लिया है।

सीएम ने कहा कि ये भी निर्णय लिया है कि सफाईकर्मियों की डयूटी पर मृत्यु होने पर पांच लाख, सीवरेज में काम करते हुए दुर्घटना होने पर दस लाख बीमे का प्रावधान किया है। पांच हजार से अधिक एजेंसी कर्मियों को संबंधित पालिका के रोल पर लिया है। उन्होंने कहा कि अनुसूचित जातियों में कुछ लोग अभी भी आरक्षण के लाभ से वंचित रह गए थे।

Continue Reading

Trending