Success Story
दोनों पैरों में है पोलियो फिर भी इसे 24 दिन में तय करना है 8 हजार किलोमीटर का सफर
हौसले अगर बुलंद हो तो वह रास्ते में आने वाली बाधाओं की परवाह नहीं करता। ऐसे ही बुलंद हौसले वाले एक युवक हैं हरियाणा पानीपत के रहने वाले अमित जांगड़ा। अमित के दोनों पैर बचपन से ही पोलियो से ग्रस्त थे। लेकिन उन्होंने अपनी इस दिव्यांगता को अपने सपनों की राह का रोड़ा नहीं बनने दिया। फिलहाल, अमित इस समय मोटरसाइकल पर सवार होकर कश्मीर से कन्याकुमारी की 24 दिन की यात्रा पर निकले हैं। यह यात्रा 26 अप्रैल को शुरू हुई है और 23 मई को दिल्ली पहुंचकर पूरी होगी।
Udhampur: Amit Jhangra, differently-abled man from #Haryana‘s Panipat whose both legs stopped working in childhood due to polio, embarked on a road trip from Kashmir to Kanyakumari on a bike on 26th April to raise awareness about causes of preventable disabilities pic.twitter.com/MR4tLq5s1X
— ANI (@ANI) April 29, 2018
अमित की इस यात्रा का मकसद है लोगों को यह संदेश देना कि दिव्यांगों को समाज की सहानुभूति या दया नहीं चाहिए बल्कि उसका साथ चाहिए। अमित लगभग 8 हजार किलोमीटर की इस यात्रा में देश के 16 शहरों से होकर गुजरेंगे। 24 दिनों में यह सफर पूरा करने के लिए अमित को हर दिन लगभग तीन-चार सौ किलोमीटर बाइक चलानी होगी। इंटरनेट पर अमित के तमाम विडियो हैं जिनमें वह कहते हैं, ‘मैं ऐसे माता-पिता को जिनके बच्चे दिव्यांग हैं, यह संदेश देना चाहता हूं कि वे अपने बच्चों का हौसला बुलंद करें।‘ इस यात्रा से सरकार को भी संदेश जाएगा कि उसने जो योजनाएं दिव्यांगों के लिए चलाई हैं वे महज कागजों पर ही ना चलती रहें बल्कि धरातल पर भी दिखाई दें क्योंकि अब दिव्यांग भी अपने अधिकारों के प्रति जागरूक हो चुके हैं। अमित की इस यात्रा में नीफा नाम का एक एनजीओ मदद कर रहा है।
Success Story
सादगी की मिसाल फुटबॉलर सादियो माने: हर हफ्ते 1.4 करोड़ कमाई, रखते हैं टूटा फ़ोन
लंदन। इन दिनों सोशल मीडिया पर प्रतिदिन किसी न किसी सेलिब्रिटी के फोटो या वीडियो वायरल होना अब आम बात होती जा रही है, लेकिन वेस्ट अफ्रीका के स्टार फुटबॉलर सादियो माने की एक फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। उनकी या फोटो करीब ढाई साल पुरानी है जिसे देखकर हर कोई हैरान नजर आ रहा है और अरबों रुपए सालाना कमाने वाले इस प्लेयर की मिसाल दे रहा है।
सादियो माने की हाथ में दिखा टूटा i-phone 11
30 वर्षीय सादियो माने की जो फोटो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है यह वही फोटो है जिसमे उनके हाथ में एक टूटा i-phone दिख रहा है जिसकी स्क्रीन टूटी हुई दिख रही है। यह फोटो करीब ढाई साल पुरानी यानी दिसंबर 2019 की है।
बता दें कि जिस वक़्त उन्हे इस टूटे फ़ोन के साथ देखा गया था, उस दौरान इनकी कमाई भारतीय रुपयों में हर सप्ताह 1 करोड़ 40 लाख थी। उन्हें कई जगह इसी टूटे हुए फोन के साथ देखा गया।
इसी साल साइन किया है 330 करोड़ का contract!
सादियो माने 2020 में इंग्लिश प्रीमियर लीग (EPL) में इंग्लैंड के एक सम्मानित फुटबॉल क्लब लीवरपूल के लिए खेलते थे और उन्होंने इसी साल 22 जून को जर्मनी के क्लब बायर्न म्यूनिख के साथ तीन साल के लिए करीब 330 करोड़ रुपये (40 मिलियन यूरो) का contract साइन किया है।
अपने टूटे हुए मोबाइल लेकर क्या बोले Sadio Mane
30 वर्षीय सादियो माने से जब उनके टूटे हुए फोन के बारे में पुछा गया तो उन्होंने इस सवाल ऐसा जवाब दिया जिसे सुनकर हर कोई उनकी सादगी का मुरीद हो गया। Sadio Mane ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा कि, ‘मैं फोन ठीक करवा लूंगा।’
जब उनसे नया फ़ोन खरीदने के लिए कहा गया तो उन्होंने जवाब दिया, ‘मैं ऐसे हजार खरीद सकता हूँ। मुझे 10 फरारी, 2 जेट प्लेन और 20 डायमंड घड़ियों की क्या जरूरत… मुझे ये सब क्यों चाहिए? मैंने गरीबी देखी है मैं पढ़ने के लिए स्कूल नहीं जा पाया। मै फटे हुए जूते पहनकर फुटबॉल खेलता था, अच्छे कपड़े नही थे, खाने को नही था।
आज मुझे इतना कुछ मिला है तो मैं उसका दिखावा क्यों करूँ बल्कि इसके बजाये मैं उसे अपने लोगों के साथ बांटना चाहता हूं.”यही वजह है कि मैंने अपने देश में स्कूल बनवाए ताकि बच्चे पढ़ सकें, फुटबॉल स्टेडियम बनवाए हैं।’
इस बात को सुनकर हर कोई उनकी तारीफ करते नहीं थक रहा है,लोग उनकी मिसाल दुनियाभर में दे रहे हैं, क्योंकि अफ्रीकी देश के स्टार फुटबॉलर Sadio Mane अपने फोन को नहीं बल्कि अपने देश के गरीबों को ज्यादा तवज्जो देते हैं और उनकी मदद करने से भी कभी भी पीछे नहीं हटते।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख