अन्तर्राष्ट्रीय
प्लेन में सवार पैसेंजर को लग रही थी गर्मी, खोल दी हवाई जहाज की खिड़की
मित्रों अगर आप समझ रहे हैं कि सारे खुरपेची जीव अपने ही देश में हैं तो शायद आप गलत हैं। दुनिया में एक से एक बड़े वाले पड़े हैं। भरोसा ना हो तो अपने पड़ोसी देश चीन का ही एक वाकया सुन लीजिए, अभी वहां एक होनहार को प्लेन में इतनी गर्मी लग रही थी कि वह हवाईजहाज की खिड़की ही खोलने पर उतारू हो गए और खिड़की के चक्कर में आपातकालीन द्वार ही उखाड़ लिया। अब पढि़ए पूरा किस्सा।
हुआ यों कि चीन की एक सस्ती सी एयरलाइन है लकी एयर (नाम भी एकदम चाइनीज माल की तरह)। तो 27 अप्रैल को लकी एयर का यह हवाई जहाज मियांयांग नानजिआओ हवाई अड्डे पर उतरा। इस प्लेन में सवार थे 25 वर्ष के युवा चेन। चेन को लगा कि हवाई जंहाज में अचानक गर्मी बढ़ गई है। उन्हें कुछ समझ नहीं आया तो सोचा चलो खिड़की खोल कर बाहर की हवा खा लें। चेन जिस खिड़की के पास बैठे थे उसके नीचे एक हैंडल था। खिड़की खोलने की जल्दी में उन्होंने यह हैंडल घुमा दिया जो कि इमरजेंसी गेट का था। बस खिड़की तो क्या पूरा का पूरा दरवाजा ही खुल गया। आनन-फानन में पुलिस आ गई और चेन को गिरफ्तार कर लिया। अब चेन को 15 दिन की जेल होगी साथ ही उन्हें लगभग 7.5 लाख रुपए जुर्माने के तौर भी भरने पड़ेंगे।
चीन में इससे पहले भी इसी तरह की घटनाएं घट चुकी हैं। 2014 में जब प्लेन टेकऑफ करने वाला था एक पैसेंजर ने ठीक इसी तरह इमरजेंसी गेट खोल दिया था। उन्हें भी 10 दिन हवालात में गुजारने पड़े थे।
In a bizarre move, a #Chinese passenger opened the #emergencyexit of a #plane which was about to take off. The passenger who was feeling too hot decided to open a #window but the entire “#wall” collapsed, #emergency slide was deployed.
Read @ANI Story |https://t.co/wuCO28Dsom pic.twitter.com/g0gxPD8hmR
— ANI Digital (@ani_digital) April 30, 2018
आपको बचपन का वह जमाना याद होगा जब ट्रेन गंगा के पुल के ऊपर से गुजरती थी तो लोग गंगा जी में पैसे फेंकते थे, 2017 में शंघाई में एक पैसेंजर ने इसी तरह इमरजेंसी गेट खोलकर सिक्के बाहर फेंके जो प्लेन के इंजन में चले गए, इसके बाद कई घंटे तक यह फ्लाइट उड़ान नहीं भर सकी।
स्पेन में तो इनसे भी ज्यादा होनहार यात्री ने अनोखा कारनामा कर दिखाया था। हवाई जहाज में यात्रीगण अपनी जगह ले रहे थे जब काफी देर हो गई तो एक सज्जन प्लेन में बैठे-बैठे बोर हो गए और बाहर निकल कर प्लेन के विंग पर पैर लटका कर बैठ गए। बाद में इन्हें पुलिस की मदद से उतारना पड़ा।
अन्तर्राष्ट्रीय
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को विश्व शांति पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार उन्हें अमेरिका में प्रदान किया जाएगा। इंडियन अमेरिकन माइनॉरटीज एसोसिएशन (एआइएएम) ने मैरीलैंड के स्लिगो सेवंथ डे एडवेंटिस्ट चर्च ने यह ऐलान किया है। यह एक गैर सरकारी संगठन है। यह कदम उठाने का मकसद अमेरिका में भारतीय अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के कल्याण को प्रोत्साहित करने के लिए उन्हें एकजुट करना है। पीएम मोदी को यह पुरस्कार विश्व शांति के लिए उनके द्वारा किए जा रहे प्रयासों और समाज को एकजुट करने के लिए दिया जाएगा।
इसी कार्यक्रम के दौरान अल्पसंख्यकों का उत्थान करने के लिए वाशिंगटन में पीएम मोदी को मार्टिन लूथर किंग जूनियर ग्लोबल पीस अवार्ड से सम्मानित किया जाएगा। इस पुरस्कार को वाशिंगटन एडवेंटिस्ट यूनिवर्सिटी और एआइएएम द्वारा संयुक्त रूप से दिया जाएगा। जिसका मकसद अस्पसंख्यकों के कल्याण के साथ उनका समावेशी विकास करना भी है।
जाने माने परोपकारी जसदीप सिंह एआइएम के संस्थापक और चेयरमैन नियुक्त किए गए हैं। इसमें अल्पसंख्यक समुदाय को प्रोत्साहित करने के लिए 7 सदस्यीय बोर्ड डायरेक्टर भी हैं। इसमें बलजिंदर सिंह, डॉ. सुखपाल धनोआ (सिख), पवन बेजवाडा और एलिशा पुलिवार्ती (ईसाई), दीपक ठक्कर (हिंदू), जुनेद काजी (मुस्लिम) और भारतीय जुलाहे निस्सिम रिव्बेन शाल है।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
नेशनल3 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
नेशनल3 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत