Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मनोरंजन

जब मां—बेटे ने शादी कर ली, लोगों ने कहा…वाह

Published

on

Loading

फिल्म मदर इंडिया का वो दृश्य याद है जिनमें एक खूबसूरत महिला अपने कंधे पर हल रखे हुए है, पर उसका चेहरा गर्व से तमतमाया हुआ है। यह साठ के दशक की भारतीय ग्रामीण परिवेश में रह रही महिला की छवि थी। ढेर सारी महिलाएं गरीबी का जीवन बीता रही थी पर अपने सम्मान को बेचना कुबूल नहीं था। इस दृश्य को जिस अभिनेत्री पर ​फिल्माया गया था उनका नाम था नरगिस दत्त। नरगिस दत्त की आज (3 मई) पुण्यतिथि है।

नरगिस दत्त की आज (3 मई) पुण्यतिथि है।

हिंदी सिनेमा में जब खूबसूरत और दिलकश अभिनय की बात चलती है तो नरर्गिस दत्त का नाम बरबस आ जाता है। नरगिस का जन्म 1 जून 1929 को पश्चिम बंगाल के कलकत्ता शहर में हुआ था। बचपन का नाम फातिमा राशिद था। नरगिस के पिता उत्तमचंद मोहनदास एक जाने-माने डॉक्टर थे। उनकी मां जद्दनबाई मशहूर नर्तक और गायिका थी।

फ़िल्मों में चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर अपना आगाज किया। उस वक्त उनकी उम्र करीब छह साल रही होगी। फिल्म तलाश-ए-हक़ (1935) से उनकी फिल्म इंडस्ट्रीज में इंट्री हुई।

नरगिस ने अपने जीवन काल में मदर इंडिया, अंदाज़, अनहोनी, जोगन, आवारा, रात और दिन, अदालत, घर संसार, लाजवंती, परदेशी, चोरी चोरी, जागते रहो, श्री 420, अंगारे, आह, धून, पापी, शिकस्त, अम्बर, अनहोनी, आशियाना, बेवफा, शीशा, दीदार, हलचल, प्यार की बातें, सागर, आधी रात, बाबुल जैसी कई फिल्में की थी। राजकपूर के साथ उनकी जोड़ी बहुत पसंद की जाती थी।

इस दृश्य को जिस अभिनेत्री पर ​फिल्माया गया था उनका नाम था नरगिस दत्त। नरगिस दत्त की आज (3 मई) पुण्यतिथि है।

आपको एक घटना बताते हैं जब बेटे ने मां को बचाया और बाद में इसी मां से बेटे ने शादी कर ली। वाकया फिल्म ‘मदर इंडिया’ की शूटिंग का है। फिल्म में आग के बीच मां बेटे पर फिल्मांकन करना था पर शूटिंग से पहले सेट पर आग लग गई। जिसमें मां फंस गई इस पर बेटे ने अपनी जान पर खेल कर मां को बचा लिया। और बाद में इस मां ने अपने बेटे से शादी कर ली।

इस फिल्म में मां का रोल नरगिस निभाया रही थी और बेटे का सुनील दत्त। अपनी जान पर खेलकर आग से बचाने की सुनील दत्त की इस अदा से नरगिस काफी प्रभावित हुई और दोनों में प्यार हो गया। मार्च 1958 में दोनों ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली। साल 1959 में दोनों ने अपनी शादी के बारे में औपचारिक तौर पर लोगों को बताया।

नरगिस दत्त की आज (3 मई) पुण्यतिथि है।

नरगिस राज्यसभा के लिए नॉमिनेट होने और पद्मश्री पुरस्कार पाने वाली पहली हीरोइन थीं। नरगिस दत्त का निधन कैंसर से 3 मई 1981 में हुआ। संजय दत्त नरगिस और सुनील दत्त के बेटे हैं।

मनोरंजन

असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात

Published

on

Loading

मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।

अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी

दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’

Continue Reading

Trending