Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

ताजमहल का वो दरवाज़ा जो शाहजहां ने बंद करवाया था, आज सरकार खोलने से डरती है

Published

on

Loading

लखनऊ। जब बात विश्व के सात अजूबों की हो या इतिहास की सुन्दरता की हो और ताज महल का ज़िक्र न आए तो बात अधूरी रह जाती है। ताजमहल न सिर्फ पर्यटन का एक बड़ा प्रतीक है बल्कि कई रहस्यों का गढ़ भी है। ताजमहल के बारे में एक राज़ ये भी है कि इस महल में कई दरवाज़े ऐसे भी है जो आज तक बंद हैं। इन दरवाज़ों को न ही सरकार खोलने की पहल करती है न ही पुरातत्व विभाग। आखिर ऐसा क्या है इन दरवाजों के पीछे?

ऐसा कहा जाता है कि ताजमहल से बाहर निकलने के लिए भी एक रहस्यमयी दरवाजा है। जिसे शाहजहां के समय से ही ईटों से बंद करवा दिया गया था। कई शोधकर्ताओं की माने तो इस कमरे में मुमताज की कब्र को रखा गया है। जिसे गवर्नमेट ने बंद करवाया। वहीं, अफवाह ये भी है कि कुछ पुरातत्वविदों ने दावा किया है कि इस जगह पर पहले एक ताजुम्हाल्या नाम का शिव मन्दिर था।

यहाँ मौजूद कई दरवाजे खुले, लेकिन बाद में बंद कर दिए गए। जिसके बाद ये राज़ आज भी कायम है कि आखिर इन दरवाजों के पीछे क्या है? जिसे जानने से सरकारे भी डरती है।

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending