मुख्य समाचार
कर्नाटक में ध्रुवीकरण कर रही भाजपा : राहुल
बीदर (कर्नाटक), 3 मई (आईएएनएस)| कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर 12 मई को होने वाला विधानसभा चुनाव जीतने के लिए कर्नाटक में धार्मिक भावनाएं भड़काकर ध्रुवीकरण का प्रयास करने का आरोप लगाया।
बेंगलुरू से 690 किलोमीटर पूर्व बीदर जिले के औरद कस्बे में पार्टी की रैली को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा, इस चुनाव में दो विचारधाराओं के बीच लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस है जो एकता, करुणा और कर्नाटक को जोड़ने की बात करती है, वहीं दूसरी तरफ भाजपा-आरएसएस है, जिसकी नफरत फैलाकर समाज को बांटने वाली विचारधारा है।
उन्होंने कहा, भाजपा-आरएसएस को इससे कोई लेना-देना नहीं है कि कर्नाटक के लोग क्या सोचते हैं, वह तो अपनी बांटने वाली सोच थोपकर, सिर्फ राज्य का ध्रुवीकरण कर चुनाव जीतना चाहती है।
राहुल गांधी गुरुवार से अपना चुनाव प्रचार अभियान शुरू करने के साथ दो दिन की जन आशीर्वाद यात्रा पर हैं।
वर्ष 2103 के विधानसभा चुनाव के दौरान किए गए कांग्रेस के वादों में से 90 फीसदी पूरे किए जाने का दावा करते हुए राहुल ने कहा कि यह उनकी पार्टी का सिद्धांत है कि जो वादे किए जाते हैं, वे पूरा किए जाते हैं। लोगों को धोखा देने के लिए जुमले नहीं गढ़े जाते।
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भ्रष्टाचार के खिलाफ बोलते हैं, लेकिन देश में लगातार हुए कई घोटालों पर सवालों का कोई जवाब नहीं देते।
राहुल ने कहा, मैंने उनसे नीरव मोदी को लेकर सवाल पूछा और यह कि आपने उसे लोगों का पैसा लेकर भागने की इजाजत क्यों दी। मैंने उनसे भ्रष्टाचार के लिए बदनाम येदियुरप्पा को भाजपा का मुख्यमंत्री उम्मीदवार बनाने को लेकर सवाल पूछा, लेकिन उन्होंने कोई जवाब नहीं दिया। सिर्फ अपने मन की बात बोलते रहते हैं, किसी की सुनते नहीं।
47 वर्षीय कांग्रेस प्रमुख ने प्रधानमंत्री पर उनके उस हालिया बयान को लेकर हमला बोला, जिसमें उन्होंने बिना कागज देखे कर्नाटक सरकार की उपलब्धियों के बारे में बोलने की चुनौती दी थी।
राहुल ने कहा, प्रधानमंत्री के पास कर्नाटक और राज्य के लोगों के लिए योजनाओं के बारे में कहने को कुछ नहीं है। इसलिए वह मुझ पर निजी हमले कह रहे हैं। वह जो कहते हैं, वह प्रधानमंत्री के स्तर की बात नहीं होती।
उन्होंने कहा कहा कि मोदी चाहे उन पर कितना भी निजी हमले करते रहें, वह उनसे सवाल पूछना जारी रखेंगे, लेकिन प्रधानमंत्री पद का अपमान नहीं करेंगे।
राहुल गांधी बाद में बीदर जिले के भाल्की, हुमनाबाद और बीदर कस्बे में नुक्कड़ सभाओं और रैलियों को संबोधित करेंगे।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
छत्तीसगढ़3 days ago
सीएम विष्णुदेव साय ने देखी ‘द साबरमती रिपोर्ट’, पत्नी भी थीं साथ
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी