मुख्य समाचार
प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास लेंगे जोनाथन ट्रॉट
लंदन, 4 मई (आईएएनएस)| इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पूर्व बल्लेबाज जोनाथन ट्रॉट मौजूदा काउंटी क्रिकेट सीजन के बाद 37 साल की उम्र में प्रथम श्रेणी क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। वह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को पहले ही अलविदा कह चुके हैं।
वेबसाइट ईएसपीएन क्रिकइन्फो ने गुरुवार को ट्रॉट के हवाले से यह खबर दी। वारविकशायर के लिए खेलने वाले ट्रॉट ने डर्बीशायर के खिलाफ होने वाले मैच से पहल यह घोषणा की। उन्होंने 2015 में अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था।
ट्रॉट ने इंग्लैंड के लिए 52 टेस्ट, 68 वनडे और सात टी-20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने क्रमश: 3835, 2819 और 138 रन बनाए हैं। वह एशेज सीरीज जीतने वाली इंग्लैंड टीम के सदस्य भी रह चुके हैं।
ट्रॉट ने एक बयान में कहा, वारविकशायर और इंग्लैंड के साथ मैंने अपने शानदार करियर का आनंद उठाया। मेरे साथी खिलाड़ियों, टीम प्रबंधन और सभी प्रशिक्षकों से जो मुझे समर्थन मिला, उसके लिए भी मैं सभी का शुक्रगुजार हूं। सीजन के आखिर में संन्यास लेने का फैसला मैंने काफी सोच-समझकर और अपने परिवार और दोस्तों से बात करने के बाद लिया है।
ट्रॉट ने 2009 के एशेज के आखिरी मैच से अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में पदार्पण किया था और शतक बनाया था। द ओवल मैदान में हुए उस मैच को जीतकर इंग्लैंड ने 2009 की एशेज सीरीज भी अपने नाम की थी।
वारविकशायर क्लब के डायरेक्टर और इंग्लैंड के पूर्व स्पिनर एश्ले जाइल्स ने कहा,ट्रॉट को 21वीं सदी में इंग्लैंड के सबसे बेहतरीन बल्लेबाजों में शुमार किया जाएगा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार