मुख्य समाचार
‘टिकर वेल्थ’, ‘टिकर ईओडी’ लॉन्च
नई दिल्ली, 4 मई (आईएएनएस)| टिकरप्लांट लिमिटेड (टिकर) ने म्यूचुअल फंड बाजार में बैक ऑफिस एवं निवेश की सुविधा वाले वेब-आधारित एप्लीकेशन ‘टिकर वेल्थ’ के लॉन्च की घोषणा की है।
इस नए एप्लीकेशन में इंडिविजुअल फाइनैंशियल एडवाइजर्स (आईएफए), म्यूचुअल फंड वितरकों के साथ-साथ निवेशकों के लिए जरूरी सभी फीचर्स शामिल हैं। इसके अलावा टिकर ने ‘टिकर ईओडी’ के लॉन्च की भी घोषणा की है, जिसका मकसद छात्रों, शोधकर्ताओं, निवेशकों को बाजार धारणा और रुझानों को समझने में मदद करना है। टिकरप्लांट के जॉइंट सीईओ, अरिंदम साहा ने कहा, इस उत्पाद के साथ हमने आईएफए और अन्य लोगों को उनके व्यवसायों के प्रभावी ढंग से प्रबंधन में मदद करने की योजना बनाई है। म्यूचुअल फंड निवेश के जरिये बचत करना वित्तीय समावेशन और समृद्धि के लिए बेहद महत्वपूर्ण है।
टिकर वेल्थ में एयूएम रिपोर्ट, एसआईपी रिपोर्ट (एसआईपी-एक्सपायर्ड, बाउंस्ड, एक्सपायरिंग आदि) क्लाइंट पोर्टफोलियो (संक्षिप्त एवं विस्तृत रिपोर्ट), ट्रांजेक्शन रिपोर्ट और डिविडेंड रिपोर्ट जैसे कई नए फीचर्स शामिल हैं।
म्यूचुअल फंड वितरकों के लिए अतिरिक्त लाभ के तौर पर क्रमवार ढंग से रिपोर्ट और क्षेत्रवार एयूएम रिपोर्ट भी उपलब्ध हैं। म्यूचुअल फंड उद्योग की संस्था एएमएफआई के सीईओ एन. एस. वेंकटेश ने कहा, मैं पर्सनल फाइनेंस में टिकर के नए वेंचर की सफलता की कामना करता हूं और उम्मीद करता हूं कि यह उपभोक्ताओं के लिए जानकारी के अभाव की समस्या को दूर करेगा।’
दिल्ली में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान टिकर ने छात्रों, शोधकर्ताओं और निवेशकों के लिए वेब-आधारित उत्पाद ‘टिकर ईओडी’ भी लॉन्च किया। टिकर ईओडी एक ऐसे ग्राहक अनुकूल प्लेटफॉर्म से संपन्न है, जो इक्विटी, डेरिवेटिव, कमोडिटी, करंसी और फिक्स्ड इनकम मार्केट की विस्तृत जानकारी प्रदान करता है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’