Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

कर्नाटक चुनाव : भाजपा के घोषणा- पत्र में मुफ्त स्मार्टफोन, लैपटॉप का वादा

Published

on

Loading

बेंगलुरू, 4 मई (आईएएनएस) कर्नाटक में विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को अपना घोषणा-पत्र जारी किया, जिसमें गरीब महिलाओं को स्मार्टफोन, स्नातक में दाखिला लेने वाले छात्रों को लैपटॉप और किसानों को चीन व इजरायल घुमाने का वादा किया गया है।

प्रदेश भाजपा अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार बी.एस. येदियुरप्पा ने कहा, हमारे घोषणा-पत्र का उद्देश्य कर्नाटक की जनता की आकांक्षाओं को पूरा करना है। हमने अपना घोषणा-पत्र किसानों, महिलाओं, युवाओं और पिछड़े वर्ग की भलाई को ध्यान में रखकर बनाया है।

पूर्व मुख्यमंत्री ने संवाददाताओं से कहा, गरीबी रेखा के नीचे रहने वाली सभी महिलाओं को ‘मुख्यमंत्री स्मार्टफोन योजना’ के तहत स्मार्टफोन दिया जाएगा तथा स्नातक में प्रवेश पाने वाले सभी छात्रों को लैपटॉप आवंटित किया जाएगा।

घोषणा-पत्र के अनुसार, कृषि की सर्वश्रेष्ठ तकनीक का अध्ययन करने के लिए प्रत्येक वर्ष एक हजार किसानों को ‘मुख्यमंत्री कृषि फेलोशिप’ योजना के तहत चीन और इजरायल जैसे देशों की यात्रा कराई जाएगी।

घोषणा-पत्र में राष्ट्रीयकृत और सहकारी बैंकों से लिए गए एक लाख रुपये तक के कृषि ऋण को मंत्रिमंडल की पहली बैठक में ही माफ करने की घोषणा की गई है। राज्य में विधानसभा चुनाव 12 मई को होने हैं।

पार्टी ने कहा है कि वह 10,000 रुपये के प्रत्यक्ष आय सहयोग के तहत बंजर भूमि के 20 लाख छोटे और मामूली किसानों की सहायता करेगी।

60 पृष्ठों के घोषणा-पत्र के अनुसार, पार्टी, किसानों के लिए कृषि उत्पादन का ‘न्यूनतम समर्थन मूल्य’ 1.5 गुना सुनिश्चित करेगी।

घोषणा-पत्र में उत्पादों की कीमतों में अस्थिरता के समय किसानों की सहायता के लिए 5,000 करोड़ रुपये की ‘रायथा बंधु मार्केट इटरवेंशन फंड’ की घोषणा की गई है।

‘रायथा बंधु छात्रवृत्ति’ योजना के तहत किसानों के बच्चों को कृषि या इससे संबंधित पाठ्यक्रमों की पढ़ाई के लिए 100 करोड़ रुपये आवंटित किए जाएंगे।

येदियुरप्पा को ‘किसान नेता’ के तौर पर प्रस्तुत कर रही पार्टी ने घोषणा-पत्र में कहा है कि वह विभिन्न सिंचाई परियोजनाओं के लिए 1.5 लाख करोड़ रुपये स्वीकृत करेगी।

भाजपा नेता ने बताया कि पार्टी राज्यभर में महिलाओं द्वारा संचालित सहकारी समितियां स्थापित करने तथा जिला या उपजिला मुख्यालयों पर महिलाओं द्वारा बनाए गए उत्पादों की बिक्री करने के लिए ‘स्त्री उन्नति’ कोष से 10,000 करोड़ रुपये स्वीकृत करेगी।

पार्टी के अनुसार, वह येदियुरप्पा द्वारा राज्य में लाए गए ‘कर्नाटक गोहत्या रोकथाम और संरक्षण अधिनियम, 2012’ को दोबारा लागू करेगी।

घोषणा-पत्र के अनुसार, पार्टी राज्य भर में 300 से ज्यादा ‘अन्नपूर्णा कैंटीन’ खोलेगी। इसके तहत सभी 30 जिला मुख्यालयों पर तीन और उपजिला मुख्यालय (तालुक) पर एक अन्नपूर्णा कैंटीन खोली जाएगी, जिससे गरीबों को कम कीमत पर खाना उपलब्ध हो सके।

सत्ताधारी कांग्रेस ने पिछले साल अक्टूबर में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के नाम पर राज्य के सभी जिलों और तालुकों में 246 ‘इंदिरा कैंटीनें’ खोलने के लिए 185 करोड़ रुपये आवंटित किए थे। इंदिरा कैंटीनें बेंगलुरू सहित ज्यादातर जिलों में संचालित हैं।

घोषणा-पत्र में अनुसूचित जनजाति के लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए 6,500 करोड़ रुपये तथा अनुसूचित जाति के लोगों को आवास उपलब्ध कराने के लिए 8,500 करोड़ रुपये स्वीकृत करने की घोषणा की गई है।

घोषणा-पत्र में गरीब लड़कियों और महिलाओं को सैनीटरी पैड निशुल्क तथा अन्य के लिए एक रुपये के टोकन मूल्य पर उपलब्ध कराने, गरीबी रेखा से नीचे के गरीब परिवार की लड़कियों की शादी के लिए 25,000 रुपये के साथ तीन ग्राम की सोने की थाली (यज्ञोपवीत) देने, बेंगलुरू की महिलाओं की परेशानी को सुलझाने के लिए विशेष उड़न दस्ते का गठन करने के अलावा अन्य योजनाओं की घोषणा की गई है।

पार्टी ने कहा कि वह बेंगलुरू में मौजूद कूड़े को रिसाइकिलिंग तथा अन्य उपायों से शहर को ‘कूड़ा रहित’ शहर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending