Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

इस मोबाइल ऐप ने बचाई तूफान में फंसे सैकड़ों लोगों की जान, आप भी करें यूज

Published

on

Loading

अभी हाल ही में देशभर में आंधी-तूफान और बिजली गिरने से सैकड़ों लोगों की जानें गई हैं। मौसमविभाग ने चेतावनी जारी करके शनिवार और रविवार को भी तूफान और बिजली गिरने की आशंका जताई है। ऐसे में एक मोबाइल ऐप बहुत चर्चा में है क्योंकि उसने बिजली गिरने से होने वाली मौतों को काफी हद तक कम किया है।

आंधी-तूफान के समय बिजली कहीं भी गिर सकती है लेकिन इसके तटीय इलाकों में गिरने की आशंका ज्यादा होती है। इसे देखते हुए पिछले दिनों आंध्र प्रदेश डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी (एपीएसडीएमए) ने लाइटनिंग ट्रैकर सिस्टम के जरिए लोगों को बिजली गिरने वाले संभावित इलाकों की समय रहते सूचना दी। इसलिए बिजली तो गिरी लेकिन बहुत कम लोगों की जान गई। उदाहरण के लिए मंगलवार को 41,025 जगहों पर बिजली गिरी लेकिन केवल 16 लोग ही इसकी चपेट में आए जो कि काफी कम है।

              वज्रपात नाम के इस ऐप को चित्तूर के कुप्पम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने इसरो के सहयोग से बनाया है

इसके लिए एपीएसडीएमए ने 20.14 लाख मोबाइल यूजर्स को एक ऐप के जरिए अलर्ट भेजे थे। इस ऐप का नाम है वज्रपात। यह अलर्ट मेसेज इंग्लिश और तेलुगू में भेजे गए थे। फिलहाल अलर्ट की यह सुविधा केवल बीएसएनएल सब्सक्राइबर्स के लिए है बाकी ऑपरेटरों को भी यह जल्द मुहैया कराई जाएगी। एपीएसडीएमए के मौसम विज्ञानी के. थंडाकृष्णा ने बताया कि देश में इस तरह का यह पहला ऐप है। इसे मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने जुलाई 2017 को लॉन्च किया था।

इस ऐप को चित्तूर के कुप्पम इंजीनियरिंग कॉलेज के छात्रों ने इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन (इसरो) के सहयोग से बनाया है। इनके साथ अमेरिका स्थित संस्था अर्थ नेटवर्क्स भी जुड़ी हुई है जो बिजली गिरने की सटीक लोकेशन बताने में सक्षम है। जिन लोगों के मोबाइल पर यह ऐप है उन्हें अपने आसपास के इलाके में बिजली गिरने के 45 मिनट पहले अलर्ट मिल जाता है। इस ऐप को गूगल प्लेस्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है।

https://aajkikhabar.com/247694/%e0%a4%86%e0%a4%9c-%e0%a4%ad%e0%a5%80-%e0%a4%95%e0%a4%b9%e0%a4%b0-%e0%a4%ac%e0%a4%a8%e0%a4%95%e0%a4%b0-%e0%a4%9f%e0%a5%82%e0%a4%9f-%e0%a4%b8%e0%a4%95%e0%a4%a4%e0%a4%be-%e0%a4%b9%e0%a5%88-%e0%a4%ae/

Success Story

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत

Published

on

Loading

इस्लामाबाद। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी एक पैसेंजर वैन पर हुए आतंकी हमले में 50 करीब लोगों की मौत हो गई। ये घटना खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कुर्रम जिले की है। पाकिस्तान की उत्तर-पश्चिमी सीमा पर लगे अफगानिस्तान के साथ पाराचिनार जिले में अक्सर हिंसा का अनुभव होता रहता है। इसके सुन्नी और शिया मुस्लिम समुदाय जमीन और सत्ता पर काबिज हैं।

इस क्षेत्र के शिया अल्पसंख्यक हैं, उन्हें 241 मिलियन की आबादी वाला मुख्य रूप से सुन्नी मुस्लिम राष्ट्र भी कहा जाता है। स्थानीय पुलिस अधिकारी अजमत अली का इस मामले में बयान सामने आया है, उन्होंने बताया कि कुछ गाड़ियां एक काफिले में पाराचिनार शहर से खैबर पख्तूनख्वा की राजधानी पेशावर की ओर जा रही थी।

इस दौरान बीच रास्ते में काफिले पर हमला हो गया। प्रांतीय मंत्री आफताब आलम ने कहा है कि अधिकारी हमले में शामिल लोगों का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं। साथ ही गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने गोलीबारी को आतंकवादी हमला बताया। वहीं प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने हमले की निंदा की और कहा कि निर्दोष नागरिकों की हत्या के पीछे के लोगों को बख्शा नहीं जाएगा।

Continue Reading

Trending