मुख्य समाचार
‘5पैसा’ फ्री स्टॉक ट्रेडिंग ऐप 10 लाख यूजर्स तक पहुंचा
मुंबई, 13 मई (आईएएनएस)| भारत के सबसे किफायती ब्रोकर- 5पैसा डॉटकॉम ने रविवार को बताया कि इसकी फ्री मोबाईल ऐप्लीकेशन 5पैसा 10 लाख यूजर्स तक पहुंच चुकी है तथा यह भारत में डिस्काउंट ब्रोकर्स के बीच सबसे ज्यादा डाउनलोड की जाने वाली और सबसे ज्यादा उपयोग में लाई जाने वाली ऐप्लीकेशन है। यह ऐप फाईनेंशियल मार्केट्स ऐप्लीकेशन स्पेस में 10 लाख डाउनलोड तक पहुंचने वाला सबसे तीव्र ऐप और दुनिया में किसी भी स्थान पर सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जाने वाला ऐप है।
5पैसा सबसे कम कॉस्ट ब्रोकिंग, संपूर्ण पेपरलेस अकाउंट ओपनिंग, म्यूचल फंड, इंश्योरेंस, रिसर्च और रोबो एडवाईजरी जैसी अद्वितीय पेशकशों के साथ देश में सबसे तेजी से बढ़ने वाला डिस्काउंट ब्रोकर है।
5पैसा ने बताया कि लगभग 70 प्रतिशत ग्राहक पहली बार के निवेशक होते हैं और 90 प्रतिशत 40 साल से कम आयु के होते हैं। यह मोबाईल ऐप इस्तेमाल में इतना आसान है कि यह डू-इट-योरसेल्फ ग्राहकों के लिए ट्रेडिंग एवं स्टॉक निवेश का सहज प्लेटफॉर्म है। इसका 80 प्रतिशत से अधिक ट्रेडिंग एवं निवेश मोबाईल ऐप के माध्यम से होता है।
यह बेहतर ऐप 5पैसा डॉटकॉम की इंटरनल टीम द्वारा विकसित एवं प्रबंधित किया गया है। 5पैसा डॉटकॉम के सीईओ प्रकर्ष गगदानी ने कहा, हमारा सिद्धांत पहले दिन से ही बहुत स्पष्ट है। ग्राहकों को सहज एवं महत्वपूर्ण विशेषताओं के साथ विश्वस्तरीय अनुभव प्रदान करें। हम इसी ष्टिकोण के साथ उद्योग में सबसे तेजी से बढ़ने वाला मोबाईल ऐप बनने में सफल हुए।
गगदानी ने आगे कहा, 5पैसा डॉटकॉम दुनिया में एकमात्र मार्केट्स ऐप है, जो प्रतिष्ठित अमेरिकन रिसर्च हाउस, विलियम ओ’नील के साथ पार्टनरशिप में 4000 भारतीय कंपनियों पर शोध उपलब्ध कराता है। हमने यह ऐप एन्ड्रॉयड एंड्रॉयड, विंडोज एवं आईओएस प्लेटफॉर्म के लिए अलग-अलग डिजाईन किया है, जिससे इस नेटिव ऐप को यूजर के मोबाईल प्लेटफॉर्म के अनुसार सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने में मदद मिलती है। हमें विश्वास है कि नए तथा पुराने ग्राहक अपने मोबाईल द्वारा ट्रेड करने का यह अनुभव पसंद करेंगे।
5पैसा भारत का सबसे तेजी से बढ़ता डिजिटल डिस्काउंट ब्रोकिंग प्लेटफॉर्म है। इसके ग्राहक उद्योग में सबसे किफायती ब्रोकरेज और सबसे उन्नत टेक्नोलॉजी प्लेटफॉर्म की मदद से वित्तसाल 2018 में 650 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 75,000 हो गए। 5पैसा डॉटकॉम का स्वामित्व 5पैसा कैपिटल लि. के पास है, जो भारत की एकमात्र सूचीबद्ध फाईनेंशियल टेक्नोलॉजी फर्म है।
5पैसा डॉटकॉम अपनी जीरो ब्रोकरेज एवं किसी भी साईज के ट्रेड के लिए केवल 10 रुपये के निर्धारित शुल्क के साथ बहुत लोकप्रिय हो गया है, जो इसके प्रतिस्पर्धियों के मुकाबले 98 प्रतिशत कम है। 5पैसा डॉटकॉम भारत में एकमात्र ऑनलाइन बाजार है, जो बिना किसी मानव हस्तक्षेप के सभी तरह के वित्तीय उत्पाद डिजिटल रूप में प्रदान करता है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
अन्तर्राष्ट्रीय2 days ago
पीएम मोदी को मिलेगा ‘विश्व शांति पुरस्कार’
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
राम नगरी अयोध्या के बाद भगवान श्री राम से जुड़ी एक और नगरी को भव्य स्वरूप दे रही योगी सरकार
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई