मुख्य समाचार
बच्चे के यौन शोषण मामले में लापरवाही को लेकर केरल पुलिस कटघरे में
मलप्पुरम (केरल), 13 मई (आईएएनएस)| बच्ची से यौन शोषण की दस्तावेजी साक्ष्य के साथ शिकायत किए जाने के बावजूद भी अपने लापरवाही भरे रवैए की वजह से केरल पुलिस रविवार को खुद कटघरे में दिखाई दी। एक टीवी चैनल द्वारा शनिवार को दिखाई गए दृश्यों में मलप्पुरम के एडपाल में एक सिनेमा हाल में एक व्यापारी मोईद्दीन कुट्टी 10 साल की लड़की का यौन उत्पीड़न करता देखा जा रहा है, साथ ही वह कई बार बच्ची की मां से भी सटता देखा जा रहा है।
यह घटना 19 अप्रैल को हुई। सिनेमा हाल के प्रबंधक ने चाइल्ड लाइन पर मामले की शिकायत की और विजुअल भी प्रस्तुत किए। चाइल्ड लाइन ने 26 अप्रैल को चंगारमकुलम पुलिस थाने से संपर्क किया।
लेकिन, पुलिस इन विजुअल्स के प्रसारण के बाद शनिवार को सक्रिय हुई। प्रसारण के एक घंटे भर के भीतर कुट्टी को शनिवार की रात को गिरफ्तार कर लिया गया। कुट्टी मध्य पूर्व में व्यापार से जुड़ा है।
पुलिस को चाइल्ड लाइन अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर भी आलोचना का सामना करना पड़ा। पुलिस ने अधिकारियों के खिलाफ विजुअल को मीडिया को देने को लेकर कार्रवाई की कोशिश की थी।
पुलिस ने रविवार को विस्तृत पूछताछ के बाद पीड़ित लड़की की मां को हिरासत में लिया। पुलिस ने पॉस्को के तहत मामला दर्ज किया है। महिला कुट्टी के एक भवन में किराए पर रहती है।
कुट्टी को चिकित्सकीय जांच के लिए ले जाया गया।
मजिस्ट्रेट ने लड़की का बयान दर्ज किया है और लड़की को सरकारी आश्रय गृह में भेजा गया है।
उप निरीक्षक के.जी.बेबी को ड्यूटी में लापरवाही को लेकर निलंबित किया गया है।
हालांकि, सूत्रों के मुताबिक, चाइल्ड लाइन से शिकायत मिलने के तुरंत बाद बेबी ने अपने वरिष्ठ अधिकारियों से संपर्क किया था, लेकिन उच्च अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की।
केरल विधानसभा के अध्यक्ष पी.श्रीरामकृष्णन ने कहा कि इस मामले ने सभी को शर्मिदा किया है। श्रीरामकृष्णन मलप्पुरम से हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस का रवैया गंभीर चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि उन्होंने मामले के दोषियों पर कार्रवाई के लिए कहा है।
राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष एम.सी.जोसेफिन ने कहा कि पुलिस घटना की गंभीरता को समझने और इससे निपटने में नाकाम रही है।
जोसेफिन ने कहा, यह स्तब्ध करने वाला है कि यह सब मां की जानकारी में हुआ। मां के खिलाफ उचित मामला दर्ज किया जाना चाहिए।
विपक्ष के नेता रमेश चेन्नीथला ने समय पर कार्रवाई नहीं करने वाले पुलिस अधिकारियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की।
उन्होंने कहा, सभी दोषी पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए जाने चाहिए।
पुलिस की आलोचना पर प्रतिक्रिया देते हुए केरल पुलिस प्रमुख लोकनाथ बेहरा ने मीडिया से कहा कि कर्तव्य निभाने में असफल रहने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक