Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बुंदेले महानगरों में बनाए जा रहे बंधुआ मजदूर

Published

on

Loading

छतरपुर, 13 मई (आईएएनएस)| बुंदेलखंड में पानी की समस्या और रोजगार की अनुपलब्धता के चलते रोजगार की तलाश में महानगर जाने वाले यहां के परिवारों को कभी न भरने वाले जख्म मिल रहे हैं। हाल यह है कि विभिन्न भवन निर्माण कार्य की चौकीदारी के दौरान होने वाली चोरी की सजा चौकीदार को भुगतनी पड़ती है और चोरी गए माल के बदले उसे वर्षो बंधुआ मजदूर के तौर पर ठेकेदार के घर पर चौका, बर्तन, झाडू़-पोछा लगाने जैसे काम करने होते हैं।

मध्यप्रदेश और उत्तर प्रदेश के 13 जिलों को मिलाकर बनने वाले बुंदेलखंड में रोजी-रोटी का संकट चरम पर है। इंसान से लेकर जानवरों तक को पीने के पानी के लाले पड़े हुए हैं, फसल की पैदावार न के बराबर है।

वहीं सरकारों ने अब तक सूखा राहत के कार्य शुरू नहीं किए हैं, जिसका नतीजा यह है कि यहां के हजारों परिवार पलायन को मजबूर हैं। आलम यह है कि लगभग आधे गांव खाली पड़े हैं, हर तरफ घरों पर ताले लटके हुए हैं। अगर गांव में कोई बचा है तो वे हैं बुजुर्ग और बच्चे।

छतरपुर जिले का एक गांव है बमनौरा। यहां के बुजुर्ग मलखान सिंह (70) बताते हैं कि उनके गांव के करीब है खरदोती गांव। इस गांव में रहने वाली भागवंती लोधी का पति दिल्ली में रोजगार के लिए गया। वहां उसे एक भवन निर्माण के चल रहे काम की चौकीदारी की जिम्मेदारी मिली। वह काफी दिनों तक चौकीदारी करता रहा। एक दिन कुछ चोर आए, उन्होंने भागवंती के पति से मारपीट की।

मलखान सिंह को भागवंती ने बताया कि पहले तो चोरों ने उसके पति को इतना पीटा कि उसके हाथ-पैर टूट गए और बाद में भवन निर्माता ने उसे अपने घर में बंधुआ मजदूर बना लिया। मालिक का आरोप था कि चोरी में भागवंती का पति स्वयं शामिल है। लिहाजा, चोरी गए माल की कीमत अदा करे या उसके बदले में उसके घर का काम करे।

भागवंती के अनुसार, उसके पति को मालिक ने लगभग डेढ़ साल तक बंधक बनाकर रखा। उससे बंधुआ मजदूर की तरह घर का चौका, पानी, पोछा, झाड़ू आदि के काम कराए। एक दिन मौका मिलते ही वह वहां से भाग खड़ा हुआ। भागवंती का पति अब भी डरा-सहमा है।

सवरेदय मंडल के महामंत्री मनीष राजपूत बताते हैं कि बुंदेलखंड और चंबल इलाके से रोजगार की तलाश में जाने वाले परिवारों को ऐसी यातनाओं का सामना करना होता है, जिसकी कल्पना कर पाना संभव नहीं है। एक तरफ महिलाओं का षोषण होता है, तो दूसरी ओर किसी भी तरह की वारदात होने पर नतीजे मजदूर पुरुषों को भुगतने पड़ते हैं। उन्हें बंधुआ मजदूर बनाकर रखना आम हो गया है। भागवंती के पति के साथ जो कुछ हुआ, वह तो एक उदाहरण मात्र है।

मध्यप्रदेश सरकार बुंदेलखंड की लगभग हर तहसील को सूखाग्रस्त घोषित कर चुकी है, मगर राहत कार्यो की अब तक शुरुआत नहीं हुई है। तालाबों की मरम्मत का काम शुरू नहीं हुआ है, हैंडपंप खराब पड़े हैं, जलस्रोत सूख रहे हैं। वहीं हजारों परिवारों का पलायन जारी है, पलायन के दौरान मिलने वाले दर्द की दास्तान अनगिनत हैं।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending