मुख्य समाचार
पर्ल एकेडमी के छात्रों ने पेश किए मौलिक डिजाइन प्रोजेक्ट
नई दिल्ली, 13 मई (आईएएनएस)| डिजाइन, फैशन, कारोबार और मीडिया क्षेत्र के संस्थान पर्ल एकेडमी के 25 वर्ष पूरा होने के उपलक्ष्य में शनिवार से शुरू हुए दो दिवसीय समारोह में एकेडमी के स्कूल ऑफ डिजाइन के छात्रों ने अपने मौलिक प्रोजेक्ट प्रदर्शित किए। कम्युनिकेशन डिजाइन छात्र पीयूष ग्रोवर ने मित्र-ज्ञान के साथ दोस्ती विषय पर एक दिलचस्प प्रोजेक्ट पेश किया जो किसानों को उपयोगी सूचनाओं, प्रौद्योगिकी और प्रशिक्षण तक पहुंच के अभाव जैसी चुनौतियों से एक मोबाइल एप्लीकेशन की मदद से उबरने में मदद करेगा।
इंटीरियर डिजाइन एंड स्टाइलिंग के छात्र एश्वर्य मल्होत्रा ने हस्ताक्षर : क्रूजशिप इंटीरियर्स को पेश किया जिसमें भारत में क्रूज टूरिज्म के जरिए पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए क्रूज के इंटीरियर्स की डिजाइनिंग के बढ़ते महत्व को दर्शाया गया।
इस अवसर पर एक पैनल चर्चा ‘ब्रेकिंग द सिलो : क्रॉसिंग डिसीप्लिंस इन प्रैक्टिस एंड एजुकेशन’ का आयोजन किया गया जिसमें डिजाइन के छात्रों को उद्योग के हिसाब से तैयार करने की जरूरत को रेखांकित किया गया और इसके लिए उन्हें इंटर्नशिप प्रोजेक्ट तथा इंटरनेशनल एक्सपोजर देने पर जोर दिया गया। इस पैनल चर्चा में एलैक्स डेविस, एलैक्स डेविस स्टूडियो; एंथनी लोपेज, लोपेज डिजाइन; माधव रमन, अनाग्राम आर्किटैक्ट्स तथा नीलाद्री मुखर्जी, ग्लू डिजाइन ने हिस्सा लिया।
इस अवसर पर कई स्कूली छात्रों ने पर्ल एकेडमी के राजौरी गार्डन कैंपस का दौरा किया और स्कूल ऑफ डिजाइन के छात्रों द्वारा प्रस्तुत प्रदर्शनी को देखा तथा अन्य कई महत्वपूर्ण और दिलचस्प वर्कशॉप में हिस्सा लिया जिनका आयोजन इंडस्ट्री एक्सपर्ट तथा फैकल्टी द्वारा किया गया था।
आज के समय में ‘लग्जरी’ की अवधारणा काफी व्यापक हो गई है। यह नए रास्तों को अनुभव करने और ऐसे समाधानों को तलाशने का अवसर भी है जिनके बारे में पहले से कोई पूवार्नुमान नहीं किया जा सकता। इस वर्ष लग्जरी ब्रांड्स एंड ग्लोबल लग्जरी ब्रांड मैनेजमेंट के ग्रेजुएट छात्रों ने अपने डिजर्टेशन प्रोजेक्ट्स को डीएलएफ एंपोरियो, वसंत कुंज में प्रस्तुत किया।
इस मौके पर पर्ल एकेडमी की सीईओ प्रोफेसर नंदिता अब्राहम ने कहा, यह हमारे छात्रों की रचनात्मकता और रियल वल्र्ड में समाधान तलाशने की उनकी क्षमताओं की पुष्टि करता है। मैं इस शानदार प्रस्तुति के लिए ग्रेजुएटिंग छात्रों को बधाई देती हूं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
छत्तीसगढ़3 days ago
छत्तीसगढ़: सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में 10 नक्सलियों को किया ढेर, AK-47 और SLR समेत कई हथियार बरामद