Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

‘भारत में स्वाइन फ्लू वायरस पहले से अधिक खतरनाक’

Published

on

वाशिंगटन,स्वाइन-फ्लू,एच1एन1,एमआईटी,स्वास्थ्य-विभाग,वायरस,शशिशेखरन,हेमाग्लुटिनिन

Loading

वाशिंगटन | स्वाइन फ्लू या इंफ्लुएजा ए (एच1एन1) वायरस भारत में इस समय पहले से कहीं ज्यादा खतरनाक रूप धारण कर चुका है। स्वाइन फ्लू से अब तक 1,500 लोगों की मौत हो चुकी है और 27,000 लोग इससे संक्रमित हैं।

मैसाचुसेट्स इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (एमआईटी) से जुड़े भारतीय मूल के वैज्ञानिकों ने एक शोध के आधार पर यह दावा किया। शोध नतीजा विज्ञान पत्रिका ‘सेल होस्ट एवं माइक्रोब’ में प्रकाशित हुआ है, जिसमें भारतीय स्वास्थ्य विभाग की उस रपट का खंडन किया गया है, जिसके मुताबिक वर्ष 2009 में अस्तित्व में आए एच1एन1 का स्वरूप नहीं बदला है। वैज्ञानिकों ने आगाह किया है कि एच1एन1 वायरस में बीते सालों में बदलाव हुए हैं और अब यह पहले की अपेक्षा काफी तेजी से फैल रहा है और इसलिए इस वायरस के बारे में और ज्यादा अध्ययन करने की आवश्यकता है।

एमआईटी के राम शशिशेखरन ने कहा, “हम बड़ी मुश्किल और संकट की स्थिति मे हैं, जहां हमें खतरे के बारे में बहुत सीमित जानकारी है और कई भ्रांतियां हैं।” उन्होंने कहा, “यदि आप समय के साथ इस पर नजर रखते हैं, संगठित होते हैं और जानकारियां एकत्र करते हैं, तभी आप वायरस से लड़ने के लिए एक बेहतर रणनीति के साथ तैयार हो पाते हैं।” शशिशेखरन और एमआईटी के शोधकर्ता कानन तारकरमन ने 2009 में प्रकाश में आए एच1एन1 वायरस के आनुवांशिक कारकों का अध्ययन और तुलना की, जिसके शिकार 2009 से 2012 के बीच करीब 18,000 लोग हुए थे।

शोधकर्ताओं ने पाया कि भारत में मौजूदा समय में फैल रहा एच1एन1 वायरस पहले से कहीं ज्यादा विकसित हो गया है, इसके हेमाग्लुटिनिन प्रोटीन में बदलाव देखा गया है, जिसने वायरस को पहले से ज्यादा उग्र बना दिया है। शशिशेखरन ने कहा, “अभी नए एच1एन1 वायरस के बारे में और अधिक शोध करने और जानकारी जुटाने की आवश्यकता है।” नए वायरस के बारे में और अधिक शोध तथा जानकारी से लोक स्वास्थ्य अधिकारियों को इस बात का पता लगाने में मदद मिलेगी कि कौन सी दवा इस समय ज्यादा कारगर होगी। इससे अगली बार के लिए अधिक विकसित दवा पहले से तैयार करने में भी सहायता मिलेगी।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending