Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

Karnataka Results LIVE : शर्मनाक हार के बाद कांग्रेस दफ्तर में मरघट सा सन्नाटा, राहुल गांधी नहीं करेंगे प्रेस कान्फ्रेेस!

Published

on

Loading

कर्नाटक विधानसभा चुनाव में आए रुझानों और नतीजों के मुताबिक कांग्रेस साफ तौर पर बड़ी और शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है। कर्नाटक की जनता ने इस बार सत्ता में बदलाव के लिए बीजेपी के पक्ष में वोट डाले हैं। रुझानों और नतीजों से साफ है कि बीजेपी को बहुमत के आसपास या इसके पार वोट मिले हैं। इस हार के बाद कांग्रेस के नई दिल्ली के हेडक्वार्टर पर सन्नाटा पसर गया है।

खबर के मुताबिक, अकबर रोड के कांग्रेस हेडक्वार्टर पर कोई बड़ा नेता दूर दूर तक नजर नहीं आ रहा है। कुछ मीडियाकर्मियों को छोड़कर महज कुछ पार्टी कार्यकर्ता ही मौजूद हैं। कांग्रेस ने अपनी हार मान ली है।

इसके बावजूद कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में गुस्सा और निराशा का माहौल है। कांग्रेस के प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने कहा कि नतीजे निराशाजनक हैं। कांग्रेस ने इन चुनावों में काफी मेहनत की थी। कांग्रेस एंटी इनकम्बेंसी फैक्टर से मुकाबला नहीं कर सकी है। इसका फायदा बीजेपी ने बड़ी होशियारी से किया है।

इन सब के बीच शर्मनाक हार का सामना कर रही कांगेस का एक और सवाल है। क्या शाम तक होने वाली प्रेस कॉन्फ्रेंस में राहुल गांधी मौजूद होंगे? सूत्रों की मानें तो राहुल इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में कभी हिस्सा नहीं लेंगे। वो इस वक्त नई दिल्ली के तुगलक लेन के अपने आवास पर हैं।

कांग्रेस के बड़े नेता फिलहाल हेडक्वार्टर में इस पूरे आउटकम पर विचार-विमर्श नहीं कर रहे। बड़े नेता भी चुप्‍पी साधे हुए हैं। कांग्रेस शाम तक प्रेस कॉन्फ्रेंस करेगी। पार्टी के प्रवक्ता प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे।

 

उत्तर प्रदेश

सीएम योगी ने की गोसेवा, भवानी और भोलू को खूब दुलारा

Published

on

Loading

गोरखपुर। गोरखनाथ मंदिर प्रवास के दौरान गोसेवा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दिनचर्या का अभिन्न हिस्सा है। इसी क्रम में शनिवार सुबह भी उन्होंने मंदिर की गोशाला में समय बिताया और गोसेवा की। मुख्यमंत्री ने गोवंश को गुड़ खिलाया और गोशाला के कार्यकर्ताओं को देखभाल के लिए जरूरी निर्देश दिए। गोसेवा के दौरान उन्होंने सितंबर माह में आंध्र प्रदेश के येलेश्वरम स्थित गोशाला से गोरखनाथ मंदिर लाए गए नादिपथि मिनिएचर नस्ल (पुंगनूर नस्ल की नवोन्नत ब्रीड) के दो गोवंश भवानी और भोलू को खूब दुलारा।

दक्षिण भारत से लाए गए गोवंश की इस जोड़ी (एक बछिया और एक बछड़ा) का नामकरण भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ही किया था। उन्होंने बछिया का नाम भवानी रखा है तो बछड़े का नाम भोलू। मुख्यमंत्री जब भी गोरखनाथ मंदिर प्रवास पर होते हैं, भवानी और भोलू का हाल जरूर जानते हैं। सीएम योगी के दुलार और स्नेह से भवानी और भोलू भी उनसे पूरी तरह अपनत्व भाव से जुड़ गए हैं। शनिवार को गोशाला में सभी गोवंश की सेवा करने के साथ ही मुख्यमंत्री ने भवानी और भोलू के साथ अतिरिक्त वक्त बिताया। उन्हें खूब दुलार कर, उनसे बातें कर, गुड़ और चारा खिलाया। सीएम योगी के स्नेह से ये गोवंश भाव विह्वल दिख रहे थे।

Continue Reading

Trending