Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

गैजेट्स

OnePlus ने लांच किया अपना सबसे दमदार फोन, अमिताभ बच्चन भी यूज करते आए नजर!

Published

on

OnePlus

Loading

अगर आप दमदार फीचर्स वाला नया फोन खरीदने की सोच रहे हैं तो खबर आपके लिए है। चीन की कंपनी OnePlus ने अपना नया फोन OnePlus 6 भारत में लांच कर दिया है। फोन के लॉन्चिंग के मौके पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी मौजूद रहे। मुंबई में हुए इवेंट में फोन की कीमत और फीचर्स से भी परदा उठा दिया है।

OnePlus

साभार इंटरनेट

बता दें कि भारत में OnePlus 6 को दो वेरिएंट में लॉन्च किया गया है। अगर आप भी वन प्लस फोन के दीवाने हैं तो अमेजन से ऑनलाइन खरीद सकते हैं। अगर फोन की कीमत की बात करें तो 6 जीबी रैम और 64 जीबी स्टोरेज की कीमत 34,999 रुपए है वहीं 8 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 39,999 है। इस फोन को बाजार में मिडनाइट ब्लैक, मिरर ब्लैक और सिल्क व्हाइट कलर में पेश किया है।

OnePlus

साभार इंटरनेट

इस स्मार्टफोन में डाइमेंशन 155.7×75.4×7.8 MM है और वज़न 177 ग्राम है। फोन में डुअल सिम 6.28 इंच की फुल एचडी प्लस डिस्प्ले जो 19:9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ है। फोन में कैमरे की बात करें तो फ्रंट पैनल पर 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा जो सोनी आईएमएक्स371 सेंसर, एफ/2.0 अपर्चर और ईआईएस से लैस है. 20 मेगापिक्सल प्राइमरी कैमरा और 5 मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में G VoLTE, Wi-Fi 802.11ac (डुअल-बैंड, 2.4GHz और 5GHz) 2×2 MIMO, Bluetooth v5.0, NFC, GPS/ A-GPS, USB Type-C (v2.0) और एक 3.5mm हेडफोन जैक जैसे फीचर शामिल है और फोन को पावर देने के लिए 3330 एमएच की दमदार बैटरी है।

 

 

 

गैजेट्स

200 MP कैमरा, 5000mAh बैटरी, मार्केट में धमाल मचाने आ रहा Samsung Galaxy S25 Ultra

Published

on

Loading

नई दिल्ली। सैमसंग ने हाल ही में भारत में गैलेक्सी अनपैक्ड इवेंट में अपनी नई फोल्डेबल सीरीज को लॉन्च किया था। इसमें कंपनी ने Galaxy Z Fold 6 और Galaxy Z Flip 6 और स्मार्टवॉच में गैलेक्सी वॉच अल्ट्रा को पेश किया था। अब सैमसंग के अपकमिंग फोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा को लेकर बड़ी खबर सामने आई है।

Galaxy S25 Ultra में मिलने वाले फीचर्स की डिटेल लीक हो गई है। ख़बरों की मानें तो अपकमिंग Galaxy S25 Ultra में यूजर्स को मौजूदा Galaxy S24 Ultra की तुलना में दमदार फीचर्स मिलने वाले हैं। Galaxy S25 ultra के बैटरी, कैमरा, प्रोसेसर और डिजाइन को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है।

गैलेक्सी S 25 का कैमरा

गैलेक्सी S25 अल्ट्रा में ग्राहकों को Snapdragon 8 Gen 4 प्रोसेसर मिल सकता है। अगर इसके कैमरा सेटअप की बात करें तो इसमें ग्राहकों को 200MP का प्राइमरी कैमरे साथ ही इसमें ग्राहकों को 3X जूम लेंस और 5X पेरिस्कोप टेलीफोटो लेंस मिल सकता है।

गैलेक्सी S 25 अल्ट्रा की बैटरी

अगर हम सैमसंग के अपकमिंग प्रीमियम स्मार्टफोन गैलेक्सी S25 अल्ट्रा के बैटरी सेक्शन की बात करें तो इसमें 4855mAh से लेकर 5000mAh की बैटरी मिल सकती है। बताया जा रहा है कि इसमें आपको 45W की फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलेगा।

Continue Reading

Trending