नेशनल
विश्व मधुमक्खी दिवस पर जानिए क्यों इंसानों की जिंदगी है इन पर निर्भर
आपको मधुमक्खियां और दूसरे कीट पतंगे देखकर बड़ी उलझन सी होती होगी। ऐसा मन में आता होगा कि ये दूर रहें तो बेहतर लेकिन क्या आपको पता है कि हम इंसानों का जीवन बहुत हद तक इन मधुमक्खियों और छोटे-छोटे कीड़ों के अस्तित्व पर टिका है। आज विश्व मधुमक्खी दिवस के मौके पर जान लीजिए कितनी खास है आपके लिए इनका बने रहना।
असल में तितली और मधुमक्खियों समेत उड़ने वाले कीड़े पेड़-पौधों के परागण में अहम भूमिका निभाते हैं। परागण के ही जरिए नए पेड़-पौधे पनपते हैं साथ ही हमें भी फल और सब्जियां मिलती हैं। लेकिन अगर ये नन्हे जीव खत्म हो गए तो हमारे पौधों की बहुत सी प्रजातियां जो अपनी वंशवृद्धि के लिए इन्हीं पर निर्भर थीं, खत्म हो जाएंगी।
इसके अलावा इन कीड़ों को खाने वाले पंछी भी भूख से मरने लगेंगे। इस तरह धरती पर विनाश का चक्र शुरू हो जाएगा। इसका सीधा असर फसलों और फलों के उत्पादन पर दिखने भी लगा है। वैज्ञानिक चेतावनी भी दे चुके हैं कि अगर जल्द ही कुछ नहीं किया गया तो बहुत बड़ा वैश्विक खाद्य संकट खड़ा हो सकता है।
Today is World Bee Day ? European bees are vital for the ecosystem, but they have seen better days. Check out what Parliament is doing to protect them ⬇ ? pic.twitter.com/g7N6sKwkr1
— European Parliament (@Europarl_EN) May 20, 2018
It’s #WorldBeeDay! Bees play a critical role in healthy ecosystems & are essential for food production. Yet as many as 24% of Europe’s bumblebee species are threatened with extinction. ? #WhyNatureMatters pic.twitter.com/b6mUmw9OEG
— WWF UK (@wwf_uk) May 20, 2018
Celebrate #WorldBeeDay today! Why not plant some #bee-friendly flowers or raise awareness with family & friends or simply enjoy watching our beautiful #bees go about their work today. #pollination #conservation pic.twitter.com/efWVZRQVsj
— BBCT (@BumblebeeTrust) May 20, 2018
इन कीटों के लिए बहुत हद कीटनाशकों का बढता प्रयोग, कुछ लोग मोबाइल टावर से निकलने वाले रेडिएशन को भी जिम्मेदार मानते हैं। कुछ यूरोपीय देशों में तो इन्हें हानि पहुंचाने वाले केमिकल नियोनिकोटिनॉयड्स पर बैन लगा चुके हैं। अनुमान है कि वर्ष 2018 तक यह बैन लागू हो जाएगा। इसके बाद बैन किए जाने वाले कीटनाशकों का इस्तेमाल सिर्फ ग्रीनहाउस या पॉलीहाउस कहे जाने वाले फॉर्मों के भीतर किया जा सकेगा क्योंकि वहां मधु मक्खियां नहीं होतीं।
उत्तर प्रदेश
संभल में कैसे भड़की हिंसा, किस आधार पर हो रहा दावा, पढ़े पूरी रिपोर्ट
संभल। संभल में एक मस्जिद के स्थान पर प्राचीन मंदिर होने और भविष्य में कल्कि अवतार के यहां होने के दावे ने हाल ही में काफी सुर्खियां बटोरी हैं. इस दावे के पीछे कई धार्मिक और ऐतिहासिक तथ्य बताए जा रहे है. उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि अवतार और उनके मंदिर को लेकर कई दावे पहले से ही किए जा रहे हैं. इसे लेकर धार्मिक मान्यताओं और शास्त्रों के आधार पर गहरी चर्चा हो भी रही है. हिंदू धर्म में कल्कि अवतार को भगवान विष्णु का दसवां और अंतिम अवतार माना गया है. ऐसा माना जाता है कि कलियुग के अंत में जब अधर्म और अन्याय अपने चरम पर होगा तब भगवान कल्कि अवतार लेकर पृथ्वी पर धर्म की स्थापना करेंगे.
कैसे भड़की हिंसा?
24 नवंबर को मस्जिद में हो रहे सर्वे का स्थानीय लोगों ने विरोध किया. पुलिस भीड़ को नियंत्रित करने के लिए मौके पर थी. सर्वे पूरा होने के बाद जब सर्वे टीम बाहर निकली तो तनाव बढ़ गया. भीड़ ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया, जिसके कारण स्थिति बिगड़ गई और हिंसा भड़क उठी.
दावा क्या है?
हिंदू पक्ष का दावा है कि संभल में स्थित एक मस्जिद के स्थान पर प्राचीन काल में एक मंदिर था. इस मंदिर को बाबर ने तोड़कर मस्जिद बनवाई थी. उनका यह भी दावा है कि भविष्य में कल्कि अवतार इसी स्थान पर होंगे.
किस आधार पर हो रहा है दावा?
दावेदारों का कहना है कि उनके पास प्राचीन नक्शे हैं जिनमें इस स्थान पर मंदिर होने का उल्लेख है. स्थानीय लोगों की मान्यता है कि इस स्थान पर प्राचीन काल से ही पूजा-अर्चना होती थी. कुछ धार्मिक ग्रंथों में इस स्थान के बारे में उल्लेख मिलता है. हिंदू धर्म के अनुसार कल्कि अवतार भविष्य में आएंगे और धर्म की स्थापना करेंगे. दावेदारों का मानना है कि यह स्थान कल्कि अवतार के लिए चुना गया है.
किस आधार पर हो रहा है विरोध?
अभी तक इस दावे के समर्थन में कोई ठोस पुरातात्विक साक्ष्य नहीं मिला है. जो भी ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स उपल्बध हैं वो इस बात की पुष्टि करते हैं कि इस स्थान पर एक मस्जिद थी. धार्मिक ग्रंथों की व्याख्या कई तरह से की जा सकती है और इनका उपयोग किसी भी दावे को सिद्ध करने के लिए नहीं किया जाना चाहिए.
संभल का धार्मिक महत्व
शास्त्रों और पुराणों में यह उल्लेख है कि भगवान विष्णु का कल्कि अवतार उत्तर प्रदेश के संभल नामक स्थान पर होगा. इस आधार पर संभल को कल्कि अवतार का स्थान माना गया है. श्रीमद्भागवत पुराण और अन्य धर्मग्रंथों में कल्कि अवतार का वर्णन विस्तार से मिलता है जिसमें कहा गया है कि कल्कि अवतार संभल ग्राम में विष्णुयश नामक ब्राह्मण के घर जन्म लेंगे.
इसी मान्यता के कारण संभल को कल्कि अवतार से जोड़ा जाता है. संभल में बने कल्कि मंदिर को लेकर यह दावा किया जा रहा है कि यही वह स्थान है जहां भविष्य में भगवान कल्कि का प्रकट होना होगा. मंदिर के पुजारी और भक्तों का कहना है कि यह स्थान धार्मिक दृष्टि से अत्यंत पवित्र है और यहां कल्कि भगवान की उपासना करने से व्यक्ति अधर्म से मुक्ति पा सकता है.
धार्मिक विश्लेषण
धार्मिक ग्रंथों के अनुसार, कल्कि अवतार का समय तब होगा जब अधर्म, पाप और अन्याय चरम पर पहुंच जाएंगे. वर्तमान में दुनिया में मौजूद सामाजिक और नैतिक स्थितियों को देखकर कुछ लोग यह मानते हैं कि कल्कि अवतार का समय निकट है. संभल में कल्कि मंदिर को लेकर जो भी दावे किए जा रहे हैं वो सभी पूरी तरह से आस्था पर आधारित हैं. धार्मिक ग्रंथों में वर्णित समय और वर्तमान समय के बीच अभी काफी अंतर हो सकता है. उत्तर प्रदेश के संभल में कल्कि अवतार और मंदिर का दावा धार्मिक मान्यताओं और शास्त्रों पर आधारित है. हालांकि, यह दावा प्रमाणिकता के बजाय विश्वास पर आधारित है. यह भक्तों की आस्था है जो इस स्थान को विशेष बनाती है.
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी