Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

बिहार : राजद के सांसद, विधायक आरोपों में घिरे, जद(यू) ने साधा निशाना

Published

on

Loading

पटना, 23 मई (आईएएनएस)| बिहार में मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के अररिया के सांसद सरफराज आलम और भोजपुर में बड़हरा के विधायक सरोज यादव एक बार फिर आरोपों में घिर गए हैं। अररिया के सांसद के भय से एक चिकित्सक ने जहां त्यागपत्र दे दिया है, वहीं विधायक यादव पर एक सहायक अभियंता के साथ गाली-गलौच करने का आरोप लगा है। इधर, जनता दल (युनाइटेड) ने इसे राजनीति में ‘लंपटीकरण’ करने की बात कहते हुए पूर्व उपमुख्यमंत्री और राजद के नेता तेजस्वी यादव से सफाई मांगी है।

अररिया के सांसद सरफराज आलम पर सदर अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. ज़े एऩ माथुर को धमकी देने का आरोप लगा है। राजद सांसद की धमकी से आहत डॉ. माथुर ने पद से त्यागपत्र दे दिया।

डॉ़ माथुर ने आरोप लगाया, मोबाइल से फोन कर सांसद ने मुझ पर कई आक्षेप लगाते हुए अमर्यादित लहजे में पद से हटवाने की धमकी दी। इसके बाद पद पर बने रहना मेरे लिए संभव नहीं है। यही कारण है कि मैंने प्रभारी पद से त्यागपत्र दे दिया है।

अररिया के जिलाधिकारी हिमांशु शर्मा ने बुधवार को आईएएनएस से कहा, अस्पताल के प्रभारी उपाधीक्षक डॉ. माथुर ने त्यागपत्र दे दिया है लेकिन वे अपने पद पर बने रहेंगे। त्यागपत्र में जो जानकारी दी गई है उसकी जांच कराई जाएगी। उन्होंने माना कि डॉ़ माथुर हतोत्साहित हैं, परंतु उन्हें समझाया गया है और वे काम पर लौट आए हैं।

इस बीच सांसद सरफराज आलम ने इन सारे आरोपों को निराधार बताया है।

इधर, भोजपुर जिले के बड़हरा के राजद विधायक सरोज यादव के खिलाफ बाढ़ नियंत्रण में पदस्थापित सहायक अभियंता श्रीनिवास राम ने मंगलवार को बड़हरा थाना में एक प्राथमिकी दर्ज कराई है। अभियंता ने विधायक पर जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है।

इन मामलों के प्रकाश में आने के बाद जद (यू) ने राजद पर निशाना साधा है।

जद (यू) के प्रवक्ता और विधान पार्षद नीरज कुमार ने कहा, कहा जाता है कि विरासत की अच्छाई या बुराई आने वाली पीढ़ी को मिलती है, इस हालात में भी राजद का राजनीतिक ‘लंपटीकरण’ समाप्त नही हुआ। सांसद सरफराज के परिजनों के आतंक से एक डॉक्टर इस्तीफा देने को तैयार है, जबकि बड़हरा में एक विधायक एक दलित इंजीनियर की जान लेने की धमकी दे रहे हैं।

उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव को बताना चाहिए कि इन घटनाओं से वे कितना सहमत हैं। उन्होंने साथ ही कहा कि राजद का अब तक दलितों को लेकर ‘माइंडसेट’ नहीं बदला है।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending