Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राजकपूर की शादी रीवा के इस बंगले हुई थी, अब ये बन गया…

Published

on

Loading

भारतीय फिल्म जगत के गेट्रेस्ट शोमैन राज कपूर का मध्य प्रदेश के रीवा से गहरा नाता रहा है, क्योंकि उनका विवाह कृष्णा के साथ रीवा में ही संपन्न हुआ था। राज कपूर और कृष्णा जिस बंगले में परिणय सूत्र में बंधे थे, उसे अब ‘कृष्णा-राज कपूर ऑडिटोरियम’ का रूप दे दिया गया है। इस ऑडिटोरियम का उद्घाटन शनिवार शाम को कपूर परिवार के सदस्यों की मौजूदगी में हुआ।

राज कपूर स्मृति दिवस पर ऑडिटोरियम के लोकार्पण समारोह में प्रदेश के उद्योग मंत्री राजेंद्र शुक्ल ने कहा, “रीवा वालों ने आज साबित कर दिया कि वे रिश्ते बनाते हैं तो रिश्ते निभाते भी हैं। स्व. राजकपूर का विवाह रीवा में जिस बंगले से हुआ था, वहीं पर कृष्णा-राज कपूर ऑडिटोरियम का भव्य शुभारंभ हो रहा है।”

उद्योग मंत्री ने कहा कि जिस तरह लता मंगेशकर व किशोर कुमार के नाम पर इंदौर और खंडवा में राष्ट्रीय पुरस्कार देने के लिए समारोह होते हैं, उसी तरह रीवा में अभिनय तथा निर्देशन के क्षेत्र का राज कपूर राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाए और यह समारोह रीवा में आयोजित हो। विंध्य क्षेत्र में फिल्मों की शूटिंग की अपार संभावना है।

शुक्ल ने कहा कि ऑडिटोरियम विंध्य की कलाओं, लोक नाट्य को नया आयाम देगा। रीवा की पहचान सफेद शेर के उद्भव स्थल के रूप में थी, लेकिन रीवा राज कपूर की ससुराल भी है। राज कपूर रीवा की ब्रांडिंग का साधन बनेंगे।

समारोह के मुख्य अतिथि अभिनेता रणधीर कपूर ने भावपूर्ण उद्बोधन में कहा, “रीवा के लोगों ने मेरे माता-पिता के नाम पर ऑडिटोरियम बनाकर हमें सबसे बड़ी सौगात दी है। इसके लिए मेरा पूरा परिवार ही नहीं, पूरा फिल्म उद्योग रीवा और विशेषकर उद्योग मंत्री शुक्ल का आभारी है।”

समारोह में हाउसिंग बोर्ड के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी मोघे ने कहा कि हाउसिंग बोर्ड ने रीवा को कलेक्ट्रेट भवन, ऑडिटोरियम की सौगात दी है। शीघ्र ही माखनलाल चतुर्वेदी विश्वविद्यालय भवन की भी सौगात दी जाएगी। समारोह में सुप्रसिद्ध गायक सुरेश वाडेकर ने मधुर गीत प्रस्तुत किए। अभिनेता अन्नू कपूर व अन्य कलाकारों ने भी रंगारंग प्रस्तुतियां दीं। (इनपुट आईएएनएस)

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending