Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री के हाथ से गिरी कॉफी, खुद पोछा उठाया और करने लगे फर्श साफ!

Published

on

प्रधानमंत्री

Loading

भारत में इस समय केंद्र में बीजेपी की सरकार है। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत को साफ सुथरा रखने के लिए स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की। लेकिन केवल प्रधानमंत्री के चाहने से कुछ नहीं हो सकता जब तक देश के लोग एकजुट होकर इस मिशन में अपना पूरा योगदान न दें।

प्रधानमंत्री

हाल ही में डच प्रधानमंत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। डच प्रधानमंत्री का वीडियो ऐसा है जिससे हर भारतीय को इससे सीख लेनी चाहिए। वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि डच प्राइम मिनिस्टर मार्क रट के हाथ में कॉफी है। अचानक चलते-चलते उनके हाथ से कॉफी का कप गिर जाता है।

प्रधानमंत्री

जिसके बाद वह खुद गिरी कॉफी को साफ करने लगते हैं। वीडियो में मार्क रट को पोछा भी लगाते देखा जा सकता है। इस दौरान मार्क रट का चेहरा देखने लायक था। मार्क को सफाई करते हुए थोड़ी भी बेइज्जती महसूस नहीं हुई और न ही उन्हें ये महसूस हुआ कि मैं किसी देश का प्रधानमंत्री हूं।

Dutch Prime minister drops his coffee

Gepostet von Zia Ul Islam Zuberi am Montag, 4. Juni 2018

सोशल मीडिया पर डच प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ हो रही है। भारत के लोगों को भी डच प्रधानमंत्री से सीख लेनी चाहिए। भारत में चाहें नेता हों या आम इंसान सभी को एकजुट होकर स्वच्छता अभियान में साथ देना होगा तभी भारत पूरी तरह से स्वच्छ हो सकता है।

 

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending