खेल-कूद
बिछी क्वार्टर फाइनल की बिसात, संगकारा-डीविलियर्स पर दारोमदार
सिडनी। आईसीसी विश्व कप-2015 के पहले क्वार्टर फाइनल में दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका की टीमें सिडनी क्रिकेट मैदान पर जब आमने-सामने होंगी तो यह टीमों के स्तर से अलग जाकर अब्राहम डीविलियर्स और कुमार संगकारा के बीच भी एक दिलचस्प मुकाबला साबित होगा। दोनों इस विश्व कप में अपनी क्षमता साबित कर चुके हैं। संगकारा छह मैचों में 496 रन बनाकर इस टूर्नामेंट में बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर हैं। इसमें संगकारा द्वारा लगाए गए लगातार चार शतक भी हैं जो कि एक जबरदस्त रिकार्ड है। वहीं डीविलियर्स के नाम 417 रन हैं और वह तीसरे पायदान पर हैं।
दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज और आयरलैंड के खिलाफ दो बार 400 से ज्यादा का स्कोर खड़ा किया। किसी विश्व कप में दो बार 400 से ज्यादा रन बनाना भी एक नया कीर्तिमान रहा। इसी टीम को हालांकि भारत और पाकिस्तान के खिलाफ हार झेलनी पड़ी और विश्व कप में यह भी पहली बार हुआ। बहरहाल, विश्व कप में दक्षिण अफ्रीका हमेशा प्रबल दावेदार के रूप में उतरा है लेकिन हर बार अहम मौकों पर चूक जाना टीम की आदत रही है। वह इस मैच में जीत दर्ज कर अपने ऊपर लगे चोकर के धब्बे से भी पीछा छुड़ाना चाहेगी।
वैसे, दक्षिण अफ्रीका के पास बल्लेबाजों के साथ-साथ गेंदबाजों की भी अच्छी फौज है। मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन की तेज गेंदबाजी किसी भी विश्व स्तरीय बल्लेबाजी की कमर तोड़ने का माद्दा रखती है। मोर्कल अब तक टूर्नामेंट में 13 जबकि स्टेन नौ विकेट झटक चुके हैं। साथ ही स्पिन गेंदबाजी के तौर पर इमरान ताहिर भी बेहद सफल साबित हुए हैं और 11 विकेट हासिल कर चुके हैं।
दूसरी ओर, धीमी शुरुआत के बाद अपने रंग में लौट चुकी 1996 की विश्व चैम्पियन श्रीलंकाई टीम बहुत हद तक बल्लेबाजी में संगकारा पर निर्भर होगी। वैसे, तिलकरत्ने दिलाशान भी विश्व कप में अब तक दो शतक लगा चुके हैं और 402 रनों के साथ बल्लेबाजो की सूची में चौथे पायदान पर हैं। माहेला जयवर्धने हालांकि अब भी संघर्ष करते नजर आए हैं। संगकारा की तरह यह संभवत: उनका भी आखिरी विश्व कप है और ऐसे में वह भी अपने करियर को एक यादगार समापन देने की कोशिश करेंगे।
गेंदबाजी में कप्तान एंजेलो मैथ्यूज सहित लसिथ मलिंगा पर दारोमदार होगा। मलिंगा अब तक 11 विकेट हासिल कर चुके हैं। श्रीलंका के लिए हालांकि फिर भी गेंदबाजी एक कमजोर पक्ष है। मलिंगा के अलावा और कोई गेंदबाज शीर्ष-15 में शामिल नहीं है। दोनों टीमों के बीच विश्व कप में अब तक चार मुकाबले हुए हैं जिसमें दो में दक्षिण अफ्रीका और एक में श्रीलंका विजयी रहा है। एक मैच टाई रहा है। इस मैच का सीधा प्रसारण भारतीय समयानुसार सुबह नौ बजे से स्टार स्पोर्ट्स के 1, 2 और 3 चैनलों पर होगा।
टीम (संभावित):
दक्षिण अफ्रीका : हाशिम अमला, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), फाफ दू प्लेसिस, अब्राहम डिविलियर्स (कप्तान), ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, रिली रोसू, फरहान बेहारदीन, वर्नोन फिलांडर, मोर्ने मोर्कल, डेल स्टेन, इमरान ताहिर।
श्रीलंका : लाहिरु थिरिमाने, तिलकरत्ने दिलशान, कुमार संगकारा (विकेटकीपर), माहेला जयवर्धने, कुशाल परेरा, एंजेलो मैथ्यूज (कप्तान), थिसारा परेरा, सिकुगा प्रसन्ना, रंगना हेराथ, नुवान कुलसेकरा, लसिथ मलिंगा, सुरंगा लकमल, दुश्मांता चामिरा।
ऑफ़बीट
आ गई आईपीएल की डेट, 14 मार्च को पहला मैच, जानें कब खेला जाएगा फाइनल
नई दिल्ली। आईपीएल का अगला सीजन 14 मार्च से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई को खेला जाएगा। IPL ने इसकी जानकारी टीमों को गुरुवार को भेजे ईमेल में दी है। क्रिकइंफो के मुताबिक, IPL ने सभी टीमों को अगले तीन सीजन का ड्राफ्ट शेड्यूल भेजा है, लेकिन संभावना है कि ये अंतिम तारीखें होंगी।
2025 के सीज़न में पिछले तीन सीज़न की तरह ही 74 मैच खेले जाएंगे। हालांकि 2022 में आईपीएल द्वारा 2023-27 के चक्र के लिए बेचे गए मीडिया राइट्स में 84 मैच खेले जाने का ज़िक्र था।
आईपीएल ऑक्शन पर सभी की निगाहें
दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेटिंग लीग आईपीएल का फैंस का हमेशा बेसब्री से इंतजार रहता है। आईपीएल दुनिया भर के क्रिकेटरों को एक शानदार मंच देता है। यहां खेलने वाले खिलाड़ियों को पैसा और शोहरत दोनों चीजें मिलती हैं। आईपीएल रिटेंशन के बाद अब फैंस की निगाहें मेगा ऑक्शन पर टिकी हुई हैं। इस ऑक्शन में कई फ्रेंचाइजी पूरी तरह से नया स्क्वाड बनाएंगी और कई प्लेयर्स के सबसे महंगे भी खरीदे जाने की उम्मीद है।
इस बार की मेगा ऑक्शन में 574 खिलाड़ियों का भविष्य दांव पर होगा, जिसमें 366 भारतीय जबकि 208 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। कुल 330 अनकैप्ड खिलाड़ी इस नीलामी का हिस्सा होंगे, जिसमें 318 भारतीय और 12 विदेशी खिलाड़ी शामिल हैं। 10 टीमों में 204 खिलाड़ियों के लिए स्लॉट खाली हैं, जिसमें 70 विदेशी खिलाड़ी जगह बना सकते हैं। बड़ी नीलामी 24 नवंबर को भारतीय समयानुसार दोपहर 3.30 बजे शुरू होगी।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा
-
प्रादेशिक2 days ago
नई दिल्ली में भव्य ‘महाकुंभ कॉन्क्लेव’ का आयोजन करेगी योगी सरकार