Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

फिर फंस गए सैफ अली खान, इस जानवर का शिकार करने का लगा है आरोप

Published

on

सैफ अली खान

Loading

मुंबई। हाल ही में काले हिरण शिकार मामले में कुछ लोगों को बरी कर दिया गया था जिसमें सैफ अली खान का भी नाम शामिल था। अदालत का फैसला सैफ के लिए राहत की खबर लेकर आया था। लेकिन सैफ एक बार फिर शिकार मामले में घिरते नजर आ रहे हैं। सैफ पर आरोप है कि उन्होंने यूरोप में जंगली सुअर का शिकार किया है। मामला यूरोपीय देश बुल्गारिया का है।

सैफ अली खान

इस मामले में बुल्गारिया की पुलिस ने सैफ के एजेंट को पकड़ा है। एक अंग्रेजी अखबार की खबर के मुताबिक, बुल्गारिया की सरकार ने इस मामले में इंटरपोल से सैफ का बयान लेने का आग्रह किया था। मिली जानकारी के मुताबिक इंटरपोल के नोटिस पर हाल ही में मुंबई क्राइम ब्रांच ने सैफ का बयान दर्ज किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सैफ अली खान का बयान गवाह के तौर पर दर्ज किया गया है।

सैफ अली खान

कहा जा रहा है कि इस महीने की शुरुआत में मुंबई क्राइम ब्रांच की बांद्रा यूनिट की एक टीम ने सैफ के घर जाकर बयान दर्ज किया।पूरे मामले में बुल्गारिया की पुलिस ने हंटिग प्रोग्राम का आयोजन कराने वाले एजेंट को गिरफ्तार किया है। एजेंट पर आरोप है कि उसने इस तरह के प्रोग्राम के लिए जरुर लाइसेंस और परमिट नहीं लिए थे।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending