Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ढेर सारे लोगों को चैलेंज किया, वीडियो देखिए कहीं आप का नाम तो नहीं

Published

on

Loading

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मशहूर खिलाड़ी विराट कोहली के चैलेंज को स्वीकार किया और उसका जवाब देते हुए आज सुबह एक वीडियो पोस्ट किया जिसमें वह कई तरह की एक्सरसाइज और योग कर रहे हैं। फिटनेस चैलेंज #HumFitTohIndiaFit खेल मंत्री राज्यवर्धन राठौर ने शुरू किया था।

प्रधानमंत्री मोदी ने अपना वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा, यहां मेरे सुबह अभ्यास से क्षण हैं। योग के अलावा, मैं पंचतत्व या प्रकृति के 5 तत्व – पृथ्वी, जल, अग्नि, वायु, आकाश से प्रेरित हूं। इसलिए मैं पंचतत्वों या प्रकृति के पांच तत्व  से प्रेरित एक ट्रैक पर चलता हूं। यह बेहद तरोताजा और युवा बनाने वाला है। मैं श्वसन से संबंधित अभ्यास भी करता हूं। #HumFitTohIndiaFit

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा मुझे नीचे लिखे लोगों को चैलेंज करने में खुशी हो रही है, उन्होंने कर्नाटक के नए मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी, वर्ष 2018 कॉमनवेल्‍थ गेम्‍स में भारत के लिए सबसे ज्‍यादा पदक जीतने वालीं खिलाड़ी मनिका बत्रा और देशभर के सभी आइपीएस ऑफिसर्स जिनकी उम्र 40 के पार है को नॉमिनेट किया है। फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी देशवासियों को भी चैलेंज किया कि दिन का कुछ समय अपने को फिट रखने में करें।

फिटनेस चैलेंज के लिए प्रधानमंत्री मोदी के नाम लेने पर खुशी जताते हुए टेबिल टेनिस खिलाड़ी मोनिका बत्रा ने कहा कि पीएम सर द्वारा यह एक बहुत अच्छी पहल है। न केवल खिलाड़ी बल्कि सभी को फिटनेस दिनचर्या का पालन करना चाहिए।

राज्य की विकास फिटनेस को लेकर ज्यादा चिंतित : कुमारस्वामी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को फिटनेस चुनौती का जवाब देते हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री एच.डी. कुमारस्वामी ने कहा कि योग और ट्रेडमिल उनके दैनिक व्यायाम का हिस्सा हैं लेकिन वह अपने राज्य की ‘विकास फिटनेस’ को लेकर अधिक चिंतित हैं।

कुमारस्वामी ने ट्वीट किया, “प्रिय नरेंद्र मोदीजी, मेरे स्वास्थ्य के बारे में चिंता के लिए आपका बहुत धन्यवाद। मैं सम्मानित महसूस कर रहा हूं। मेरा मानना है कि शारीरिक फिटनेस सभी के लिए जरूरी है और इस अच्छे काम का समर्थन करता हूं। योग-ट्रेडमिल मेरे दैनिक व्यायाम का हिस्सा हैं। फिर भी, मैं अपने राज्य की विकास फिटनेस को लेकर ज्यादा चिंतित हूं और इसमें आपका सहयोग चाहता हूं।”

उत्तर प्रदेश

दिवाली के दिन यूपी के इस जिले में 25 करोड़ की शराब पी गए लोग

Published

on

Loading

गौतमबुद्ध नगर। उत्तर प्रदेश का गौतमबुद्ध नगर जिला अक्सर चर्चा में रहता है। चाहे वो सोसाइटीज की समस्या को लेकर हो या विकास की रफ्तार को लेकर हो या फिर त्योहारों पर बिक्री को लेकर। दिवाली का त्योहार बीत गया है।

इस बीच, दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले में शराब की बिक्री को लेकर जानकारी सामने आई है। पिछले साल की अपेक्षा इस साल यहां शराब की बिक्री में 25 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला है। यानी दिवाली के दौरान गौतमबुद्ध नगर जिले के लोग शराब के नशे में भी खूब झूमे हैं।

दिवाली में पिया 25 करोड़ की शराब

दिवाली के जश्न के बीच गौतमबुद्ध नगर जिले में लोग 25 करोड़ रुपये की शराब गटक गए, जो पिछले साल की तुलना में 25 प्रतिशत अधिक है। आबकारी विभाग के एक अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि पूरे अक्टूबर माह में जिले के लोगों ने 250 करोड़ रुपये शराब पर खर्च किए, जबकि पिछले साल यह आंकड़ा 204 करोड़ रुपये था।

Continue Reading

Trending