मुख्य समाचार
एयर ओडिशा ने ‘उड़ान’ के तहत छत्तीसगढ़ को आंध्र प्रदेश से जोड़ा
रायपुर/विशाखापटनम, 14 जून (आईएएनएस)| एयर ओडिशा ने ‘उड़ान’ (उड़े देश का आम आदमी) योजना के तहत छत्तीसगढ़ राज्य में अपने सफर की शुरुआत करते हुए प्रदेश से उड़ान भरने वाले विमानों को आंध्रप्रदेश में विशाखापटनम से जोड़ दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को भिलाई से लाइव वीडियो के माध्यम से जगदलपुर, रायपुर और विशानापटनम की एयर ओडिशा की नई विमान सेवा का उद्घाटन किया। इस विमान सेवा की शुरुआत से अब यात्री महज 40 मिनट में 1,670 रुपये खर्च कर रायपुर से जगदलपुर पहुंच सकेंगे। सड़क मार्ग से रायपुर से जगदलपुर की दूरी 288 किमी है, जिसे ट्रेन से तय करने में 15 घंटे लगते हैं। सड़क मार्ग से यह दूरी तय करने में छह से सात घंटे लगते हैं।
जगदलपुर एयरपोर्ट का निर्माण 40 करोड़ रुपये में किया गया है, जिसका वहन नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने किया है। ‘उड़ान’ परियोजना के तहत ओडिशा में जगदलपुर के अलावा भविष्य में अंबिकापुर, बिलासपुर और रायगढ़ को भी जोड़ने की योजना है।
एयर ओडिशा के निदेशक और जीएसईसी के कार्यकारी निदेशक शैशव शाह ने कहा, ‘उड़ान’ स्कीम एक सर्वश्रेष्ठ योजना है, जिसका शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था। यह देश की अर्थव्यवस्था में अपना योगदान देगी, जहां एक आम आदमी भी उड़ान योजना के तहत सस्ते किरायों का लाभ लेते हुए सुविधाजनक ढंग से विमान में सफर कर सकेगा।
एयर ओडिशा ने कहा, पिछले 16 महीनों में अब तक ऐसे 16 हवाई अड्डों को कमर्शियल फ्लाइट से जोड़ा जा चुका है, जहां से विमान सेवाओं का संचालन नहीं हो रहा था। जगदलपुर ऐसा 17वां एयरपोर्ट होगा। देश के इतिहास में ऐसा पहली बार है कि मात्र 2,500 रुपये में 500 किमी की दूरी विमान से तय की जा सकेगी। इतने किराए में वायुयान की एक घंटे की उड़ान और हेलिकॉप्टर की आधे घंटे की योजना आरसीएस स्कीम से सुनिश्चित की गई है।
शाह ने कहा कि रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम का मकसद विमान सेवा को आम आदमी के बजट में लाना, पर्यटन को बढ़ावा देना, रोजगार बढ़ाना और संतुलित क्षेत्रीय विकास को बढ़ावा देना है। उड़ान स्कीम उन एयरपोर्टों में नई जिंदगी फूंकेगी, जहां से बहुत कम फ्लाइट्स उड़ान भर पा रही है या जहां से अभी विमानों के लिए उड़ान भरना संभव नहीं है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक