ऑफ़बीट
सनी लियोनी के पति ने शेयर कीं सनी और बेटी की बोल्ड तस्वीरें, लोग दे रहे गलियां
मुंबई। आपको पता ही होगा कि संडे को फादर्स-डे था। लोगों ने अपने-अपने पापा के साथ तरह-तरह के कैप्शन, तरह-तरह की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं, खासकर सेलिब्रिटीज ने। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी, सनी की और अपनी बेटी की कुछ ऐसी बोल्ड तस्वीरें शेयर कीं, जिनसे वो टोर्ल्स के निशाने पर आ गए।
डेनियल वेबर ने अपनी बेटी निशा कौर वेबर संग बोल्ड तस्वीर पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों पर कई तरह के उल्टे-सीधे कमेंट आए। कईयों ने तो यहां कह दिया कि, सनी तुम अपनी तरह बेटी को मत बनाओ। ये तस्वीरें डेनियल वेबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थीं। जिसके बाद से लगातार नाराजगी भरे कमेंट आ रहे हैं। सनी लियोनी ने भी फादर्स डे पर तीनों बच्चों संग तस्वीर पोस्ट की थी। सनी ने लिखा, “The Man…the Father…the husband…the friend…the one that holds us together, given us the best life and a infinite amount of love! We love you Papa! @dirrty99 Love – Nisha, Asher, Noah and me 🙂 Happy Fathers Day.”
सनी लियोनी ने निशा कौर वेबर को गोद लिया था। उस वक्त निशा 21 महीने की थीं। सनी लियोनी के अब तीन बच्चे हैं। निशा, नोआ और अशर। निशा को सनी से पहले 11 जोड़ों ने गोद लेने से मना कर दिया था। गोद लेने से पहले लोग रंग, रूप, मेडिकल हिस्ट्री बहुत देखते हैं, लेकिन सनी ने यह सब कुछ नहीं देखा।
ऑफ़बीट
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
नई दिल्ली। पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की एक बार फिर पोल खुल गई। 49.4 ओवर खेलकर ही भारत की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। पर्थ की पिच पर ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजों ने ऐसा कहर बरपाया कि टीम इंडिया का मजबूत बैटिंग ऑर्डर ताश के पत्तों की तरह बिखर गया।
टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो अपने नाम के आगे एक रन तक नहीं लिखवा सके। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, विराट का किस्मत ने एक बार फिर साथ नहीं दिया और वह जोश हेजलवुड के हाथ से निकली बेहतरीन गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। भोजनकाल से पहले 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने के एल राहुल (26) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।
लंच के बाद चार विकेट पर 51 रन के आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे सेशन में 24.4 ओवर में मात्र 99 रन ही जोड़ पाई और बचे हुए बाकी विकेट गवां दिये। 59 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा। मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया। जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद वॉशिंगटन सुंदर मात्र चार रन बनाकर मिचेल मार्श की गेंद पर विकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। भारत ने छह विकेट गिरने के बाद ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। वह 37 रन बनाकर पैट कमिंंस की गेंद पर दूसरी स्लिप में खड़े स्टीव स्मिथ को कैच थमा बैठे।
इसके बाद हर्षित राणा मात्र 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लॉबुशेन को कैच थमा बैठे। भारत का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे। वहीं आखिरी विकेट नीतीश रेड्डी का गिरा। रेड्डी को पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
झारखण्ड3 days ago
भाजपा सिर्फ जाति-धर्म के नाम पर उन्माद फैलाने की कोशिश करती है : हेमंत सोरेन
-
राजनीति2 days ago
महाराष्ट्र विस चुनाव: सचिन ने डाला वोट, बोले- सभी लोग बाहर आकर मतदान करें
-
मध्य प्रदेश2 days ago
24 से 30 नवंबर तक यूके और जर्मनी प्रवास पर रहेंगे सीएम मोहन यादव, प्रदेश में निवेश लाना है मकसद
-
मुख्य समाचार3 days ago
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 का काउंटडाउन शुरू, विराट कोहली पर होंगी सबकी नजरे
-
मुख्य समाचार2 days ago
VIDEO : 96 लाख रुपये बैटिंग एप में हारने वाले लड़के को देखें, कैसे हारा इतना पैसा
-
प्रादेशिक2 days ago
यूपी उपचुनाव : मुजफ्फरनगर जिले की मीरापुर सीट पर बवाल, पुलिस ने संभाला मोर्चा