Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑफ़बीट

सनी लियोनी के पति ने शेयर कीं सनी और बेटी की बोल्ड तस्वीरें, लोग दे रहे गलियां

Published

on

Loading

मुंबई। आपको पता ही होगा कि संडे को फादर्स-डे था। लोगों ने अपने-अपने पापा के साथ तरह-तरह के कैप्शन, तरह-तरह की फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कीं, खासकर सेलिब्रिटीज ने। इसी ट्रेंड को फॉलो करते हुए सनी लियोनी के पति डेनियल वेबर ने भी सोशल मीडिया पर अपनी, सनी की और अपनी बेटी की कुछ ऐसी बोल्ड तस्वीरें शेयर कीं, जिनसे वो टोर्ल्स के निशाने पर आ गए।

डेनियल वेबर ने अपनी बेटी निशा कौर वेबर संग बोल्ड तस्वीर पोस्ट की थीं। इन तस्वीरों पर कई तरह के उल्टे-सीधे कमेंट आए। कईयों ने तो यहां कह दिया कि, सनी तुम अपनी तरह बेटी को मत बनाओ। ये तस्वीरें डेनियल वेबर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की थीं। जिसके बाद से लगातार नाराजगी भरे कमेंट आ रहे हैं। सनी लियोनी ने भी फादर्स डे पर तीनों बच्चों संग तस्वीर पोस्ट की थी। सनी ने लिखा, “The Man…the Father…the husband…the friend…the one that holds us together, given us the best life and a infinite amount of love! We love you Papa! @dirrty99 Love – Nisha, Asher, Noah and me 🙂 Happy Fathers Day.”

सनी लियोनी ने निशा कौर वेबर को गोद लिया था। उस वक्त निशा 21 महीने की थीं। सनी लियोनी के अब तीन बच्चे हैं। निशा, नोआ और अशर। निशा को सनी से पहले 11 जोड़ों ने गोद लेने से मना कर दिया था। गोद लेने से पहले लोग रंग, रूप, मेडिकल हिस्ट्री बहुत देखते हैं, लेकिन सनी ने यह सब कुछ नहीं देखा।

Continue Reading

ऑफ़बीट

मध्य प्रदेश के शहडोल में अनोखे बच्चों ने लिया जन्म, देखकर उड़े लोगों के होश

Published

on

By

Loading

शहडोल। मध्य प्रदेश के शहडोल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां ऐसे बच्चों ने जन्म लिया है, जिनके 2 शरीर हैं लेकिन दिल एक ही है। बच्चों के जन्म के बाद से लोग हैरान भी हैं और इस बात की चिंता जता रहे हैं कि आने वाले समय में ये बच्चे कैसे सर्वाइव करेंगे।

क्या है पूरा मामला?

एमपी के शहडोल मेडिकल कालेज में 2 जिस्म लेकिन एक दिल वाले बच्चे पैदा हुए हैं। इन्हें जन्म देने वाली मां समेत परिवार के लोग परेशान हैं कि आने वाले समय में इन बच्चों का क्या भविष्य होगा। उन्हें समझ में ही नहीं आ रहा कि शरीर से एक दूसरे से जुड़े इन बच्चों का वह कैसे पालन-पोषण करेंगे।

परिजनों को बच्चों के स्वास्थ्य की भी चिंता है। बच्चों को ऑक्सीजन सपोर्ट पर रखा गया है। मेडिकल कालेज प्रबंधन द्वारा इन्हें रीवा या जबलपुर भेजने की तैयारी की जा रही है, जिससे इनका उचित उपचार हो सके। ऐसे बच्चों को सीमंस ट्विन्स भी कहा जाता है।

जानकारी के अनुसार, अनूपपुर जिले के कोतमा निवासी वर्षा जोगी और पति रवि जोगी को ये संतान हुई है। प्रेग्नेंसी के दर्द के बाद परिजनों द्वारा महिला को मेडिकल कालेज लाया गया था। शाम करीब 6 बजे प्रसूता का सीजर किया गया, जिसमें एक ऐसे जुडवा बच्चों ने जन्म लिया, जिनके जिस्म दो अलग अलग थे लेकिन दिल एक ही है, जो जुड़ा हुआ है।

Continue Reading

Trending