Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

IIFA 2018: न अक्षय, न सलमान, न शाहरूख, इस अभिनेता को मिला बेस्ट एक्टर अवार्ड, समारोह से था नदारद

Published

on

Loading

मुंबई। बॉलीवुड में दो किस्म के लोग के काम करते हैं, एक वो जो स्टार्स की श्रेणी में विराजित हैं और दूसरे वो जो एक्टर की लिस्ट में सूचीबद्ध हैं। स्टार्स के ऊपर अच्छी एक्टिंग की न ही कोई बाद्धता होती है और न ही कोई उम्मीद। वहीं दूसरी तरफ एक्टर्स से तथाकथित बॉक्सऑफिस की कमाई रूठी रहती है। अब अपने बॉलीवुड में एक्टर कौन है और स्टार कौन? इसके लिए आपको कुछ फिल्मों के लुत्फ उठाने पड़ेंगे और कुछ फिल्मों का सामना करना पड़ेगा। खैर इस शोध में आपकी काफ़ी मदद इस बार का आईफा अवॉर्ड कर सकता है। हम ऐसा इसलिए कह पा रहें हैं क्योंकि आईफा 2018 में इस बार किसी स्टार के बजाए अवॉर्ड मिला है एक एक्टर को।

पिछले दिनों बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक फिल्में मिलीं, जैसे, पैडमैन, बागी2, वीरे दी वेडिंग, रेस 3, इत्यादि। सभी ने बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कलेक्शन किया और हर किसी को मनोरंजन किया। आईफा अवार्ड 2018 का विनर लिस्ट काफी हैरान कर देने वाला रहा क्योंकि सबसे बेस्ट एक्टर का अवार्ड सलमान खान, शाहरुख खान, अक्षय कुमार को नहीं बल्कि इरफान खान को मिला क्योंकि इरफान की “हिंदी मीडियम” फिल्म दर्शकों को बेहद पसंद आई थी और काफी अच्छा कलेक्शन था। जिनमें उनके साथ पाकिस्तानी अभिनेत्री शामिल थी और डायरेक्शन का अवार्ड भी इसी फिल्म के डायरेक्टर को मिला है, उसका नाम साकेत चौधरी हैl

बेस्ट प्लेबैक सिंगर फीमेल का अवार्ड मेघना मिश्रा को मिला है। यह अवॉर्ड उनको ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ फिल्म के गाने ‘मैं कौन हूं’ के लिए मिला। मेल प्लेबैक सिंगर गया अरिजीत सिंह के पास, जिन्होंने ‘हैरी मेट सेजल’ फिल्म का सुपरहिट सॉन्ग ‘हवाएं’ गाया था। इस साल आईफा सबसे खास इसलिए रहा क्योंकि बॉलीवुड की एवरग्रीन अभिनेत्री रेखा ने इस बार डांस किया था।

अन्तर्राष्ट्रीय

हिजबुल्लाह ने इजरायल पर दागे लगभग 250 रॉकेट, 7 लोग घायल

Published

on

Loading

बेरूत। हिजबुल्लाह ने एक बार फिर इजरायल पर बड़ा हमला किया है। रविवार को हिजबुल्लाह ने इजरायल पर लगभग 250 रॉकेट और अन्य हथियारों से हमला किया। इस हमले में कम से कम सात लोग घायल हो गए है। हिजबुल्लाह का यह हमला पिछले कई महीनों में किया गया सबसे भीषण हमला है, क्योंकि कुछ रॉकेट इजरायल के मध्य में स्थित तेल अवीव इलाके तक पहुंच गए।

इजराइल की ‘मैगन डेविड एडोम’ बचाव सेवा ने कहा कि उसने हिजबुल्लाह द्वारा इजराइल पर दागे गए हमलों में घायल हुए सात लोगों का इलाज किया. युद्ध विराम के लिए वार्ताकारों की ओर से दबाव बनाए जाने के बीच हिजबुल्लाह ने ये हमले बेरूत में घातक इजराइली हमले के जवाब में किये

सेना का अभियान चरमपंथियों के खिलाफ

इसी बीच लेबनान की सेना ने कहा कि इजराइल के हमले में रविवार को लेबनान के एक सैनिक की मौत हो गई जबकि 18 अन्य घायल हो गए. इस घटना पर इजराइल की सेना ने चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि यह हमला हिजबुल्लाह के विरुद्ध युद्ध क्षेत्र में किया गया और सेना का अभियान केवल चरमपंथियों के खिलाफ हैं.

 

Continue Reading

Trending