Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

फोटो गैलरी

आकाश अंबानी और श्लोका के इंगेजमेंट में आई मशहूर हस्तियां, देखें UNSEEN PHOTOZ

Published

on

Loading

रिलायंस इंडस्ट्रीज के डायरेक्टर मुकेश अंबानी के बेटे आकाश अंबानी ने हीरा कोराबारी रूसेल मेहता की बेटी श्लोका मेहता के साथ शनिवार रात मुंबई में सगाई की। इस समारोह में विभिन्न पार्टियों के राजनेता, बिजनेसमैन, खेल और फिल्म इंडस्ट्री के सितारों ने शिरकत की।

Congratulations to the lovely couple ✨? #akustoletheshlo

A post shared by ANMOL M (@anmolmalik5) on

इंगेजमेंट का यह कार्यक्रम मुकेश के मुंबई के घर एंटीलिया में हुआ। शाहरुख खान, आमिर खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, काजोल, रणबीर कपूर, आलिया भट्ट पार्टी में शामिल हुए। पार्टी की कई इनसाइड फोटो सामने आई हैं, जिसमें बॉलीवुड स्टार्स जश्न में डूबे दिखाई दे रहे हैं।

Years of love….years of movies….memories forever…. @kajol @iamsrk ❤️

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

We are family!l!!! @iamsrk @___aryan___ ❤️

A post shared by Karan Johar (@karanjohar) on

शाहरुख खान बड़े बेटे आर्यन खान अपनी मां गौरी खान के साथ समारोह में पहुंचे। काजोल फिल्ममेकर करण जौहर के साथ पार्टी में शामिल हुईं। रणबीर कपूर ने अपनी मां नीतू सिंह कपूर और अयान मुखर्जी के साथ स्टाइलिश अंदाज में प्रवेश किया।

My girls.

A post shared by Abhishek Bachchan (@bachchan) on

?MINE???✨

A post shared by AishwaryaRaiBachchan (@aishwaryaraibachchan_arb) on

आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर, सारा तेंदुलकर, रेखा, सारा अली खान और रानी मुखर्जी ट्रेडिशनल आउटफिट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। अमिताभ बच्चन की बहू ऐश्वर्या राय बच्चन, बेटी श्वेता बच्चन, बेटे अभिषेक बच्चन, पोती आराध्या बच्चन और नातिन नव्या नवेली नंदा इस बैश का हिस्सा बने।

Trio ✨✨

A post shared by Parineeti Chopra (@parineetichopra) on

⚡️

A post shared by Alia ✨⭐️ (@aliaabhatt) on

❤️

A post shared by Gauri Khan (@gaurikhan) on

समारोह में टाइगर श्रॉफ के साथ दिशा पटानी, किरण राव के साथ आमिर खान, पत्नी सागरिका घाटगे के साथ जहीर खान, पति श्रीराम नेने के साथ माधुरी दीक्षित, पति सिद्धार्थ रॉय कपूर के साथ विद्या बालन ने भी शिरकत की।

Smile beats pout every time !

A post shared by Kajol Devgan (@kajol) on

जैकी श्रॉफ, अनिल कपूर, क्रिकेटर हरभजन सिंह, फिल्म निर्माता मधुर भंडारकर और विधु विनोद चोपड़ा, गीतकार जावेद अख्तर भी नजर आए।

खेल-कूद

IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट

Published

on

Loading

नई दिल्ली। पर्थ टेस्ट में भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को बैकफुट पर धकेल दिया है। भारत के पहली पारी में 150 रनों के जवाब में ऑस्ट्रेलियाई टीम सात विकेट खोकर 67 रन ही बना पाई है। ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही थी। तीसरे ही ओवर में बुमराह ने नाथन मैकस्वीनी को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। वह 10 रन बना सके। इसके बाद बुमराह ने उस्मान ख्वाजा को कोहली के हाथों कैच कराया, फिर अगली ही गेंद पर स्टीव स्मिथ को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। ख्वाजा आठ रन और स्मिथ खाता नहीं खोल सके। ट्रेविस हेड को डेब्यू कर रहे तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने क्लीन बोल्ड किया। वह 11 रन बना सके। वहीं, मिचेल मार्श छह रन बनाकर मोहम्मद सिराज का शिकार बने। सिराज ने इसके बाद लाबुशेन को एल्बीडब्ल्यू किया। वह 52 गेंद में दो रन बना सके। ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस को भारतीय कप्तान बुमराह ने पंत के हाथों कैच कराया। वह तीन रन बना सके। फिलहाल एलेक्स कैरी 19 रन और मिचेल स्टार्क छह रन बनाकर नाबाद हैं। बुमराह के अलावा मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा को एक विकेट मिला।

भारतीय पारी

पर्थ के मैदान पर टीम इंडिया के बल्लेबाजी क्रम की एक बार फिर पोल खुल गई। 49.4 ओवर खेलकर ही भारत की पूरी टीम सिर्फ 150 रन बनाकर ढेर हो गई। टीम के छह बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सके। टीम इंडिया की शुरुआत ही बेहद खराब हुई। यशस्वी जायसवाल बिना खाता खोले ही मिचेल स्टार्क की गेंद पर पवेलियन लौट गए। देवदत्त पडिक्कल ने 23 गेंदों का सामना किया, लेकिन वो अपने नाम के आगे एक रन तक नहीं लिखवा सके। नंबर चार पर बल्लेबाजी करने उतरे विराट कोहली से फैन्स को काफी उम्मीदें थीं। हालांकि, विराट का किस्मत ने एक बार फिर साथ नहीं दिया और वह जोश हेजलवुड के हाथ से निकली बेहतरीन गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे। भोजनकाल से पहले 23वें ओवर में मिचेल स्टार्क ने के एल राहुल (26) को आउट कर भारत को बड़ा झटका दिया।

लंच के बाद चार विकेट पर 51 रन के आगे खेलने उतरी भारतीय टीम दूसरे सेशन में 24.4 ओवर में मात्र 99 रन ही जोड़ पाई और बचे हुए बाकी विकेट गवां दिये। 59 के स्कोर पर भारतीय टीम को पांचवां झटका लगा। मिचेल मार्श ने ध्रुव जुरेल को मार्नस लाबुशेन के हाथों कैच आउट कराया। जुरेल 11 रन बनाकर आउट हुए।

इसके बाद वॉश‍िंगटन सुंदर मात्र चार रन बनाकर म‍िचेल मार्श की गेंद पर व‍िकेटकीपर एलेक्स कैरी को कैच थमा बैठे। भारत ने छह विकेट गिरने के बाद ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्डी बल्लेबाजी करने आए और उन्होंने ऋषभ पंत के साथ छठे विकेट के लिए 48 रन जोड़े। भारत को सातवां झटका ऋषभ पंत के रूप में लगा। वह 37 रन बनाकर पैट कम‍िंंस की गेंद पर दूसरी स्ल‍िप में खड़े स्टीव स्म‍िथ को कैच थमा बैठे।
इसके बाद हर्ष‍ित राणा मात्र 7 रन बनाकर जोश हेजलवुड की गेंद पर मार्नस लॉबुशेन को कैच थमा बैठे। भारत का नौवां विकेट जसप्रीत बुमराह के रूप में गिरा, जो जोश हेजलवुड की गेंद पर विकेटकीपर कैरी को कैच थमा बैठे। वहीं आखिरी विकेट नीतीश रेड्डी का गिरा। रेड्डी को पैट कमिंस ने उस्मान ख्वाजा के हाथों कैच आउट कराया।

 

Continue Reading

Trending