Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

ऑटोमोबाइल

अरे रूकिए! घर से बाइक निकालने से पहले ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट पर लागू नए नियम ज़रूर पढ़ लीजिए

Published

on

Loading

नई दिल्ली। बारिश के मौसम का मज़ा लेने के लिए अगर आप घर से गाड़ी निकालने के बारे में सोच रहे हैं तो थोड़ा रूक के ये खबर ज़रूर पढ़ लीजिेए। सरकार ने ड्राइविंग लाइसेंस और हेलमेट पर कुछ नए नियम लागू किए हैं। ये दोनों नियम उनके लिए भी हैं जिनका ड्राइविंग लाइसेंस बना है और उनका लिए भी जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है।

सड़क परिवहन की बढ़ती संख्याओं के चलते केंद्र सरकार ने कुछ नए और सख्त कदम उठाए हैं। सरकार के अनुसार अब तनाव प्रबंधन डिफेंसिव ड्राइविंग के गुण सीखें बिना ड्राइविंग लाइसेंस जारी नहीं किया जाएगा। अब ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने के लिए होने वाली मनोवैज्ञानिक परीक्षा में इन गुणों को शामिल कर दिया गया हैं। इन गुणों को रोड रेज की समस्याओं के लिए काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

हाईकोर्ट का यह बड़ा नियम ओडिशा में लागू हो चुका है। एक और चीज़ इस नियम के तहत 2 पहिया वाहन के पीछे बैठने वाले हर एक शख्स को हेलमेट पहनना जरूरी है। इस नियम के तहत 5 साल से ऊपर सभी नागरिकों को हेलमेट पहनना जरूरी हैं। ऐसे में अगर आप 2 पहिया वाहन चलाते हैं तो आपको इन नियमों का पालन करना होगा। अब आप जा सकते हैं।

ऑटोमोबाइल

मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख

Published

on

Loading

नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।

माइलेज मिलेगा शानदार

मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।

सेफ्टी का है खास इंतजाम

ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।

Continue Reading

Trending