Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

अन्तर्राष्ट्रीय

जिस चीज़ पर है आपको गर्व उसमें पाकिस्तान से भी पीछे है अपना देश

Published

on

Loading

नई दिल्ली। आज जब देश के हर व्यक्ति की जेब में एंड्रॉयड मोबाइल और 4जी नेटवर्क मौजूद है ऐसे में गर्व करना तो बनता है। हमें गर्व है कि आज हमारा देश 4जी सुपरफास्ट स्पीड वाला इंटरनेट इस्तेमाल कर रहा है। लेकिन यकीन मानिए सच्चाई जानकर आपको कतई गर्व नहीं होगा। भारतीय इंटरनेट यूज़र्स के सामने बफरिंग की समस्या इतनी आम हो गई है कि अब इसे कोई समस्या मानता ही नही हैं लेकिन अगर हम आपको बताएं कि इंटरनेट स्पीड के मामले में भारत अपने कुछ पड़ोसी देशों से बहुत पीछे है और इन पड़ोसी देशों में पाकिस्तान भी है तो आपको बफरिंग एक विकराल समस्या लग सकती है।

हमारे देश में 4G LTE यानी लॉन्ग टर्म ईवॉल्यूशन की औसत स्पीड 6.1Mbps है वहीं दुनिया के बाकी देश जैसे श्रीलंका, पाकिस्तान, मयांमार इंटरनेट स्पीड के मामले में हमसे कहीं आगे हैं। वैश्विक स्तर पर मोबाइल डेटा स्पीड का ग्लोबल औसत 17Mbps है। यूके की इंटरनेट स्पीड टेस्टर कंपनी ओपनसिग्नल के टेस्ट के आधार पर श्री लंका की इंटरनेट स्पी़ड 13.95Mbps, पाकिस्तान की इंटरनेट स्पी़ड 13.56Mbps और मयांमार की इंटरनेट स्पी़ड 15.56Mbps है। ये देश विकसित बाजारों की सूची में कहीं पीछे हैं लेकिन इंटरनेट स्पीड के मामले में ये दुनिया के अग्रणी देशों के करीब हैं। इंटरनेट स्पीड के मामले में कुछ देश विश्व में सबसे अग्रणी हैं, जैसे अमेरिका में 16.31Mbps, यूके में 23.11Mbps, और जापान में 25.39Mbps की स्पीड मुहैया हो रही है।

अमेरिका की इंटरनेट स्पीड टेस्टर कंपनी ऊकला ने दुनिया के 124 देशों की रैंकिंग लिस्ट तैयार की है। इस सूची में भारत को 109वां स्थान मिला है। भारत में इंटरनेट डाउनलोडिंग की औसतन स्पीड 9.12Mbps है, जो वैश्विक औसत 23.54Mbps से कहीं ज्यादा नीचे है। ऊकला के स्पोक्सपर्सन एडरियान बल्म ने कहा कि भारत में इंटरनेट की धीमी स्पीड का एक कारण यह भी है कि वह बड़े घनत्व में रहने वाली आबादी को इंटरनेट सर्विस मुहैया करा रहा है। इनती भारी डिमांड के स्तर पर जब आप उपभोक्ताओं को डेटा स्पीड मुहैया कराते हैं, तो उसकी पूर्ति करना एक बड़ी चुनौती हमेशा ही रहता है।

अन्तर्राष्ट्रीय

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात

Published

on

Loading

ब्राजील। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार (स्थानीय समय) को ब्राजील के रियो डी जनेरियो में जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर अपने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी के साथ द्विपक्षीय बैठक की। बैठक के दौरान, दोनों नेताओं ने सांस्कृतिक और पब्लिक टू पब्लिक रिलेशन को मजबूत करने सहित व्यापार, निवेश और प्रौद्योगिकी में सहयोग बढ़ाने पर चर्चा की।

पीएम मोदी ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि, रियो डी जनेरियो जी20 शिखर सम्मेलन के मौके पर प्रधान मंत्री जियोर्जिया मेलोनी से मुलाकात करके खुशी हुई। हमारी बातचीत रक्षा, सुरक्षा, व्यापार और प्रौद्योगिकी में संबंधों को गहरा करने पर केंद्रित थी। हमने इस बारे में भी बात की कि संस्कृति, शिक्षा और ऐसे अन्य क्षेत्रों में सहयोग कैसे बढ़ाया जाए। भारत-इटली मित्रता एक बेहतर ग्रह के निर्माण में बहुत योगदान दे सकती है।

Continue Reading

Trending