Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

आईएसएस रवि की मौत की जांच सीबीआई करेगी

Published

on

सीआईडी, सीबीआई, सिद्धारमैया, भाजपा, जनता दल, सोनिया गांधी, कांग्रेस, वाणिज्यिक कर विभाग

Loading

बेंगलुरू| भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के अधिकारी डी.के. रवि की मौत की जांच केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) करेगा। मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने सोमवार को राज्य विधानसभा में इसकी घोषणा की। रवि का शव 16 मार्च को उनके घर में फांसी के फंदे से लटकता पाया गया था। रवि की मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग को पहले राज्य सरकार ने ठुकरा दिया था। 17 मार्च से ही विपक्षी पार्टियां और आईएएस अधिकारी के परिजन उनकी मौत की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे थे। सिद्धारमैया ने विधानसभा में विधायकों से कहा कि वह रवि के परिजनों की भावनाओं को देखते हुए इस मामले को सीबीआई को सौंप रहे हैं। उन्होंने कहा कि रवि की रहस्यमय मौत से उनके परिजन पूरी तरह टूट चुके हैं।

विधानसभा में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (सेक्युलर) द्वारा जारी हंगामे के बीच सिद्धारमैया ने कहा, “मैं रवि के माता-पिता (गौरम्मा और करियप्पा) की भावनाओं को समझता हूं, और जनता की भावनाओं का सम्मान करता हूं। जैसा कि उनकी मांग है, उनके बेटे की मौत के कारणों की जांच सीबीआई करेगी।” 36 वर्षीय रवि शहर के पॉश दक्षिणपूर्वी उपनगर में स्थित अपने अपार्टमेंट के कमरे में पंखे से लटके हुए मिले थे। सबसे पहले उन्हें उनकी पत्नी कुसुमा ने देखा था।

शहर के पुलिस आयुक्त एम.एन. रेड्डी ने कहा था कि घटनास्थल से प्राप्त साक्ष्यों और प्रारंभिक जांच से प्रतीत होता है कि रवि ने आत्महत्या की है। राज्य सरकार ने 17 मार्च को मामले की सीआईडी (अपराध जांच विभाग) जांच के आदेश दिए थे। वर्ष 2009 बैच के अधिकारी रवि दिसंबर, 2014 से शहर में वाणिज्यिक कर विभाग के अतिरिक्त आयुक्त थे। उन्हें कोलार जिले से उपायुक्त के पद से स्थानांतरित कर यहां भेजा गया था, जहां रेत व भू माफिया के खिलाफ कार्रवाई को लेकर उनकी ईमानदार अधिकारी की छवि बन गई थी। विपक्षी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जनता दल (सेक्युलर) 17 मार्च से ही इस मामले की जांच सीबीआई से कराने की मांग को लेकर विधानमंडल में हंगामा कर रहे थे, जिससे सदन की कार्यवाही बाधित रही। इसे देखते हुए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने 20 मार्च को मुख्यमंत्री सिद्धारमैया को मामले की जांच सीबीआई से कराने का सुझाव दिया था, जिसके तीन दिन बाद यह फैसला किया गया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार किसी मामले को रफा दफा करने अथवा किसी को बचाने का प्रयास नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि अपने बेटे की रहस्यमय तरीके के हुई मौत के मामले में रवि के माता-पिता द्वारा लगाए गए ‘गड़बड़ी’ के आरोपों की भी सीबीआई जांच करेगी। सिद्धारमैया ने कहा, “मौत के मामलों में राजनीति नहीं होनी चाहिए। हम इस पर भरोसा नहीं करते। विपक्ष को भी ऐसा नहीं करना चाहिए।” कर्नाटक उच्च न्यायालय ने रविवार शाम रवि की मौत के संबंध में सीआईडी की अंतरिम रपट सार्वजनिक करने पर रोक लगा दी थी, जिसके कारण मुख्यमंत्री सदन के पटल पर इसे नहीं रख पाए।

IANS News

लखनऊ की ठग महिला, अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल दिखाकर ठगे करोड़ रुपये

Published

on

Loading

लखनऊ | उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में महिलाओं से करोड़ों की ठगी का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि एक महिला जो अपने आप को IAS अधिकारी की पत्नी बनाकर महिलाओं को किटी पार्टी करती थी। जिसके बाद धीरे-धीरे उन महिलाओं से उसने करीब डेढ़ करोड़ की ठगी कर ली। इस मामले में इस ठगी करने वाली महिला पर एफआईआर दर्ज करते हुए पुलिस ने जांच शुरू कर दिया है।

बताया जा रहा है कि रश्मि सिंह ने किटी पार्टी के जरिए बिजनेसमैन की पत्नियों और अन्य महिलाओं को अपना शिकार बनाया. पीड़ित महिलाओं के मुताबिक, वह पहले उनसे दोस्ती करती, उन्हें अपने घर बुलाती और छोटे-मोटे गिफ्ट देकर विश्वास हासिल करती. इसके बाद वह म्युचुअल फंड और किटी पार्टी में निवेश करने पर बड़ा लाभ दिलाने का लालच देकर उनसे मोटी रकम ऐंठ लेती थी.

किस तरह के बहाना करती थी महिला

* मेरा पति मुझे मारता है, कुछ पैसे चाहिए
* मुझे बच्चों की फीस भरनी है, कुछ पैसे चाहिए
* म्यूच्यूअल फंड से फायदा करवा दूंगी, पैसे दे दो

किस सहेली से कितने पैसे ठगे 👇

* नेहा गाडरू से 13 लाख
* अनामिका राय से 25 लाख
* प्रिया जायसवाल से 38 लाख
* हरजीत कौर से 27 लाख
* लवदीप कौर से 30 लाख
* प्रीति कालरा से 1 लाख
* कोपल श्रीवास्तव से 15 लाख
* पिंकी से 5 लाख
* सारिका जायसवाल से 5 लाख
* हरप्रीत से 1.5 लाख रुपये

Continue Reading

Trending