Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

एक गुलाब के फूल ने करा दिया पति-पत्‍नी में झगड़ा, लेनी पड़ गयी पुलिस की मदद

Published

on

सांकेतिक तस्वीर

Loading

लखनऊ : यूं तो गुलाब का फूल प्रेम का प्रतीक है। अक्सर जब माशूका अपने प्रेमी से रूठती है तो प्रेमी गुलाब का फूल देकर ही मनाता है। आपने गुलाब देकर प्रपोज करने के सीन भी फिल्मों में खूब देखे होंगे। आपमें से बहुतों ने गुलाब का फूल देकर प्यार का इजहार भी किया होगा। लेकिन, जिस फूल की वजह से दो लोग करीब आते हैं लखनऊ में एक ऐसा भी मामला सामने आया है जब गुलाब का फूल खूबसूरत रिश्ते का विलेन बन गया। आइये पूरे विस्तार से बताते हैं कि कैसे गुलाब के फूल ने एक दम्पति के दाम्पत्य जीवन मे खलबली मचा दी।

पिछले दिनों हेल्मेट लगा कर चलने के इस अभियान के तहत लखनऊ के सिकंदरबाग चौराहे पर ट्रैफिक पुलिस ने एक व्‍यक्ति को हेलमेट पहनने पर गुलाब का फूल देकर सम्‍मानित किया था। लेकिन उसका कहना है कि जब वह घर पहुंचा तो उसकी पत्‍नी उसके हाथ में गुलाब का फूल देखकर नाराज हो गई।

उसने बताया कि यह फूल उसे पुलिस ने सम्‍मान के तौर पर दिया है। लेकिन पत्‍नी थी कि मानने-समझने को तैयार ही नहीं थी। उसकी पूरी रात पत्‍नी से लड़ाई हुई। इसके बाद वह व्‍यक्ति दूसरे दिन पुलिस के पास पहुंचा और सुबूत के तौर पर खींची गई फोटो ले गया।

यह मामला लखनऊ ट्रैफिक पुलिस के सब इंस्‍पेक्‍टर प्रेम शाही के फेसबुक पोस्‍ट के बाद सामने आया। इसमें उन्‍होंने पिछले सप्ताह चलाए गए हेलमेट अभियान की जानकारी दी। उन्‍होंने इसमें बताया कि ‘यह सज्‍जन आज मिले। कल के हेलमेट जागरुकता अभियान की फोटो मांगने लगे। फोटो को लेकर बहुत परेशान थे। बहुत खोजने पर फोटो मिल गई।’

साभार – इंटरनेट

सब इंस्‍पेक्‍टर प्रेम शाही ने उस व्‍यक्ति की परेशानी सुनी और परेशानी सुनकर सब इंस्‍पेक्‍टर ने उसे उस दिन भी एक गुलाब का फूल दिया। साथ ही फूल देते हुए खींची गई फोटो भी उसे दी। जिससे कि वह अपनी पत्‍नी को सुबूत दिखा सके।

विशेष अभियान  के तहत लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अब बिना हेलमेट के लखनऊ में पेट्रोल नहीं मिलेगा। मतलब अगर किसी दोपहिया वाहन में पेट्रोल डलवाना है जो चालक को हेलमेट पहने होना जरूरी है। यह अभियान चलाने का आदेश लखनऊ के नए एसएसपी कलानिधि नैथानी ने दिया था। इसके तहत शहर के 67 पेट्रोल पंपों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। लोगों के चालान काटे जा रहे हैं।

प्रादेशिक

IPS अधिकारी संजय वर्मा बने महाराष्ट्र के नए डीजीपी, रश्मि शुक्ला के ट्रांसफर के बाद मिली जिम्मेदारी

Published

on

By

Loading

महाराष्ट्र। महाराष्ट्र के नए डीजीपी का कार्यभार IPS संजय वर्मा को सौंपा गया है। आईपीएस संजय वर्मा को केंद्रीय चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र के नए पुलिस महानिदेशक के रूप में नियुक्त किया है। कुछ ही दिनों में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव है। उससे पहले चुनाव आयोग ने राज्य कांग्रेस प्रमुख नाना पटोले की शिकायत मिलने के बाद डीजीपी रश्मि शुक्ला के तबादले का आदेश दिया था।

कौन हैं IPS संजय वर्मा?

IPS संजय वर्मा 1990 बैच के पुलिस अधिकारी हैं। वह महाराष्ट्र में वर्तमान में कानून और तकनीकी के डीजी के रूप में कार्यरत रहे। वह अप्रैल 2028 में सेवानिवृत्त पुलिस सेवा से रिटायर होंगे। दरअसल, डीजीपी रश्मि शुक्ला को लेकर सियासी दलों के बीच पिछले कुछ समय से माहौल गर्म था। कांग्रेस के बाद उद्धव गुट की शिवसेना ने भी चुनाव आयोग को पत्र लिखकर उन्हें हटाने की मांग की थी।

कांग्रेस ने रश्मि शुक्ला की निष्पक्षता पर सवाल उठाते हुए चुनाव आयोग से उन्हें महानिदेशक पद से हटाने की मांग की थी। कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष नाना पटोले ने उन पर आरोप लगाया था कि वह बीजेपी के आदेश पर सरकार के लिए काम कर रही हैं।

Continue Reading

Trending