मुख्य समाचार
कैलिफोर्निया में आग से 6 लोगों की मौत, 7 लापता
रेडिंग (कैलिफोर्निया), 30 जुलाई (आईएएनएस)| कैलिफोर्निया में आग लगने से कम से कम छह लोगों की मौत हो गई।
आग बढ़ती ही जा रही है और शुष्क मौसम होने के कारण इस पर नियंत्रण करने में परेशानी हो रही है। अमेरिकी मीडिया के अनुसार, रविवार रात ‘कार’ आग पर मात्र 17 फीसदी काबू किया जा सका था, और इस आग में 95,000 एकड़ से अधिक जमीन स्वाहा हो गई है।
शास्ता काउंटी के शेरिफ, टॉम बोसेंको ने संवाददाताओं को बताया कि 16 लोगों के लापता होने की खबर थी, लेकिन उनमें से नौ लोग सुरक्षित मिल गए हैं। यह आग एक वाहन के इंजन में लगी आग के बाद भड़की थी। शास्ता काउंटी में पिछले सोमवार से आग का प्रकोप जारी है।
दमकलकर्मियों के अनुसार, अस्थिर हवा और शुष्क मौसम के कारण ‘कार’ आग बढ़ रही है। वर्तमान में प्रदेश को जला रही आठ प्रमुख जंगली आगों में से यह एक है।
काल फायर इंसीडेंट मैनेजमेंट टीम के क्रिस हार्वे ने कहा कि उच्च तापमान, कम आद्र्रता और हवा की रफ्तार बढ़ सकती है, जिससे आग के और भयावह होने की आशंका है।
सीएनएन के अनुसार, आग में 70 वर्षीय मेलॉडी ब्लेडसो और उनके पड़पोते चार वर्षीय एमिली रॉबर्ट्स और पांच वर्षीय जेम्स रॉबर्ट्स सहित कुल छह लोगों की मौत हो गई है। रविवार एक जले हुए घर से एक अज्ञात शव भी बरामद हुआ। पिछले सप्ताह दमकल विभाग के दो कर्मियों की भी मौत हो गई थी।
शास्ता काउंटी से कुल 38,000 लोगों को निकाला जा चुका है। राज्य में आग से 12,000 दमकलकर्मी लड़ रहे हैं। कैलिफोर्निया के गवर्नर जेरी ब्राउन ने क्षेत्र में आपातकाल की घोषणा की है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने संघीय मदद को मंजूरी दे दी है।
प्रशासन के अनुसार, आवास और अन्य इमारतों सहित कुल 657 इमारतें ध्वस्त हो चुकीं हैं तथा 145 इमारतें क्षतिग्रस्त हो चुकी हैं।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन2 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
मुख्य समाचार3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
-
राजनीति3 days ago
दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी ने जारी की अपनी पहली लिस्ट, जानें किस को कहा से मिला टिकट
-
नेशनल2 days ago
धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजी शुभकामनाएं
-
झारखण्ड3 days ago
JHARKHAND EXIT POLL : किसी बनेंगी सरकार, किसके सर पर सजेगा ताज ?
-
नेशनल2 days ago
पीएम मोदी पर लिखी किताब के प्रचार के लिए स्मृति ईरानी चार देशों की यात्रा पर
-
ऑफ़बीट2 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
उत्तर प्रदेश2 days ago
समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि