साइंस
मंगलयान मिशन की अवधि 6 महीने बढ़ी
बेंगलुरू | मंगल ग्रह और इसके वातावरण के अन्वेषण के लिए लांच किए गए भारत के पहले मंगलयान मिशन की अवधि मंगलवार को छह महीने और बढ़ा दी गई। भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “चूंकि 1,340 किलोग्राम के मंगलयान में अभी पर्याप्त (37 किलोग्राम) ईंधन है, इसलिए मिशन की अवधि छह महीने बढ़ाई गई है।”
इस ऐतिहासिक मिशन ने मंगल ग्रह की कक्षा में प्रवेश करने के छह महीने पूरे कर लिए हैं। भारत का मंगलयान पृथ्वी से मंगल ग्रह तक नौ महीने की अंतर-ग्रहीय यात्रा पूरी करके 24 सितंबर 2014 को मंगल ग्रह की कक्षा में स्थापित हुआ था, जिसके साथ भारत ने पहले प्रयास में मंगल ग्रह की कक्षा में पहुंचने का इतिहास रचा था। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी इसरो के मंगलयान मिशन केंद्र में मौजूद थे। भारत ने पहले प्रयास में मंगल ग्रह के क्षेत्र में प्रवेश करने वाला पहला देश होने का इतिहास भी रचा था, क्योंकि 2011 में चीन का ऐसा ही मिशन असफल हो गया था। भारत का यह 450 करोड़ रुपये का महत्वाकांक्षी मंगल मिशन पांच नवबर 2015 को बंगाल की खाड़ी के श्रीहरिकोटा उपग्रह प्रक्षेपण केंद्र से लांच किया गया था।
इसरो के निदेशक देवी प्रसाद कार्णिक ने बताया, “मंगलयान में लगे पांच वैज्ञानिक उपकरण ब्योरा संग्रह करते रहेंगे और इन्हें विश्लेषण के लिए हमारे गहन अंतरिक्ष नेटवर्क में प्रसारित करते रहेंगे।” मंगलयान में लगे पांच उपकरणों में मार्स कलर कैमरा (एमसीसी) सबसे ज्यादा सक्रिय रहा है। इसने मंगलग्रह और इसके आसपास के वातावरण की बहुत सी शानदार तस्वीरें खींची हैं। कार्णिक ने बताया, “हमने अपनी वेबसाइट पर बहुत सी तस्वीरें अपलोड की हैं।” मंगलयान के अन्य उपकरण मंगल ग्रह की सतह, इसकी समृद्ध खनिज रचना के अध्ययन के लिए प्रयोग कर रहे हैं। इसके साथ ही उपकरण मिथेन गैस के लिए मंगल ग्रह के वातावरण का स्कैन कर रहे हैं, ताकि यह पता लगाया जा सके कि यहां जीवन की संभावना है या नहीं।
मंगलयान के अन्य चार उपकरण मिथेन सेंसर फॉर मार्स (एमएसएम), लिमैन अल्फा फोटोमीटर (एलएपी), मार्स एक्जोस्फेरिक न्यूट्रल कॉम्पोजशन एनालाइजर (एमईएनसीए) और थर्मल इन्फ्रारेड इमेजिंग स्पेक्टोमीटर (टीआईएस) हैं। एमएसएम मंगल ग्रह के वातावरण में पीपीबी (पार्टिकल्स पर बिलियन) की सूक्ष्मता के साथ ग्रह की प्राकृतिक गैस का मापन कर रहा है। एलएपी मंगलग्रह की वातावरणीय प्रक्रिया का अध्ययन कर रहा है। एमईएनसीए और टीआईएस ग्रह की तटस्थ रचना का विश्लेषण कर रहे हैं और मंगल ग्रह की सतह रचना और खनिज विज्ञान को समझने के लिए दिन और रात का तापमान माप रहे हैं।
यहां मिशन के नियंत्रण कक्ष में वैज्ञानिक मंगलग्रह के आसपास मंगलयान की गतिविधियों पर नजर रखे हुए हैं और इसके उपकरणों की जांच कर रहे हैं। कार्णिक ने बताया, “विमान का मिजाज और अन्य मापदंड ठीक हैं। सभी जरूरी कार्यो का प्रदर्शन सामान्य रहेगा।”
ऑटोमोबाइल
मारुति सुजुकी ने लॉन्च की नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर, शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख
नई दिल्ली। मारुति सुजुकी ने भारत में अपनी नई 4th-जनरेशन मारुति सुजुकी डिजायर को सोमवार (11 नवंबर) को लॉन्च किया। कंपनी ने इसकी शुरुआती कीमत ₹6.79 लाख (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी है। इस मॉडल को 5-स्टार GNCAP क्रैश टेस्ट रेटिंग मिली है और यह सेगमेंट में सर्वश्रेष्ठ माइलेज का दावा करती है। डिजायर, भारत की सबसे लोकप्रिय सब-4 मीटर कॉम्पैक्ट सेडान रही है, जिसकी अब तक 27 लाख से अधिक यूनिट्स बिक चुकी हैं।
माइलेज मिलेगा शानदार
मारुति सुजुकी ने नई स्टैंडर्ड डिजायर के लिए 24.79 किमी प्रति लीटर, ऑटोमैटिक डिजायर के लिए 25.71 किमी प्रति लीटर और सीएनजी वैरिएंट के लिए 33.73 किमी प्रति किलो की माइलेज का दावा किया है।
सेफ्टी का है खास इंतजाम
ग्लोबल एनसीएपी के क्रैश टेस्ट में मारुति सुजुकी की नई डिजायर को एडल्ट पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 5 स्टार रेटिंग और चाइल्ड पैसेंजर की सुरक्षा के लिए 4 स्टार मिले हैं। एमएसआई के पास वर्तमान में कुल घरेलू यात्री वाहन खंड में 40 प्रतिशत से अधिक बाजार हिस्सेदारी (थोक) है। खुदरा बिक्री के मामले में कंपनी ने अक्टूबर में 2.02 लाख इकाइयों के साथ अपना अब तक का सर्वोच्च प्रदर्शन दर्ज किया। सेडान खंड में इसकी बाजार हिस्सेदारी 50 प्रतिशत से अधिक है।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह