Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

राहुल की गुमशुदगी के लगे पोस्टर, लिखा- चिट्ठी न कोई संदेश…

Published

on

rahul_gandhi-poster

Loading

लखनऊ। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की छुट्टी जैसे-जैसे लम्बी होती जा रही है, उनको लेकर नए-नए शिगूफे सामने आ रहे हैं। अब राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी में दीवारों पर उनकी गुमशुदगी को लेकर पोस्टर चस्पा कर दिए गए। उन पोस्टर पर प्रसिद्ध गायक जगजीत सिंह की एक गजल ‘चिट्ठी न कोई संदेश, जाने वो कौन सा देश, जहां तुम चले गए‘ लिखी गई है। इस बीच, झांसी में भारतीय प्रजा शक्ति पार्टी ने राहुल के साथ केंद्रीय मंत्री उमा भारती को भी निशाना बनाया है। इन दोनों नेताओं पर आरोप लगाया गया है कि इन्होंने पिछड़े बुंदेलखंड इलाके का विकास करने का वादा किया था, लेकिन कभी लौटकर इलाके में नहीं आए।

राहुल के संसदीय क्षेत्र अमेठी में लगे पोस्टरों पर शीर्षक दिया गया है, ‘नेताविहीन अमेठी’, और इसके बाद एक फिल्मी गीत की पंक्तियां भी लिखी गई हैं – ‘जाने वो कौन-सा देश, जहां तुम चले गए… न चिट्ठी न संदेश, कहां तुम चले गए…।’ गौरतलब है कि राहुल अमेठी में आखिरी बार तीन दिसंबर 2014 को आए थे। पोस्टर के नीचे ‘अमेठी की जनता’ का हवाला दिया गया है। इस पोस्टर में खराब सड़कों, बदतर स्वास्थ्य सेवाओं, शिक्षा क्षेत्र और किसानों की दिक्कतों समेत अमेठी की कई समस्याओं का जिक्र किया गया है। राहुल का पता बताने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गई है।

वहीं झांसी में भी इस तरह के पोस्टर लगाए गए लेकिन उनमें राहुल के साथ भाजपा नेता उमा भारती के लापता हो जाने के पोस्टर जगह-जगह चस्पा कर दिए गए हैं।

बता दें कि राहुल गांधी को ‘गुमशुदा’ और ‘लापता’ बताने वाले पोस्टर हाल ही में बुलंदशहर और इलाहाबाद में भी भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा लगाए गए थे।

IANS News

समाजवादी पार्टी के संस्थापक मुलायम सिंह यादव की जयंती आज, सीएम योगी समेत बड़े नेताओं ने दी श्रद्धांजलि

Published

on

Loading

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के संस्थापक, पूर्व रक्षा मंत्री एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की जयंती पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा ने शुक्रवार को उन्हें श्रद्धांजलि दी.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पोस्ट कर कहा, ‘‘पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ‘पद्म विभूषण’ मुलायम सिंह यादव की जयंती पर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि.” सपा ने ‘एक्स’ पर कहा, ‘‘समाजवादी पार्टी के संस्थापक, देश के पूर्व रक्षा मंत्री, उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हम सबके आदर्श ‘पद्म विभूषण’ श्रद्धेय नेताजी मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर शत शत नमन एवं भावपूर्ण श्रद्धांजलि.

उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या ने अपने सोशल मीडिया मंच ‘ एक्स ‘ पर पोस्ट पर कहा, समाजवादी पार्टी के संस्थापक व वरिष्ठ राजनेता एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव जी की जयंती पर उन्हें शत-शत नमनI

 

Continue Reading

Trending