Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

नेशनल

लोगों की हुई बल्ले – बल्ले, ATM में 100 रुपए की जगह निकले 500 रुपए की नोट

Published

on

Loading

क्या आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है कि एटीएम से 100 रुपए के नोट निकालने जाएं लेकिन एटीएम आपको 500 रुपए की नोट दे। ऐसा ही कुछ राजस्थान के हनुमानंग स्टेशन के एटीएम में हुआ। वहां के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में लोगों ने 100 रुपए निकालने के लिए ट्रांजेक्शन किया तो 500 मिले। मतलब यह कि पांच सौ से कम रुपए निकालने पर भी लोगों को पांच सौ रुपए मिलते रहे। ऐसे में इस एटीएम पर नोट निकालने वालों की भीड़ लग गई। जब तक शाखा प्रबंधक को इस बात का पता चला तब तक इस से एटीएम से 156 लोग तीन लाख रुपए कैश निकाल ले गए।

बताया जाता है कि 21 जुलाई को बैंक के एटीएम में रुपए निकालने गए लोग उस समय हैरान रह गए जब सौ रुपए से चार सौ रुपए तक निकालने पर भी पांच सौ रुपए के नोट निकलते रहे। बैंक प्रबंधन का कहना है कि पिछले 21 जुलाई को 100 की कैसिट में पांच सौ के नोट डाले जाने की गलती से ऐसा हुआ है। फिलहाल, एटीएम से निकाले गए रुपए की रिकवरी के साथ जांच की जा रही है। वहीं एटीएम में कैश डालने वाले कर्मचारी से भी पूछताछ की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीएमएस कर्मचारी ने गलती से सौ रुपए के नोट की कैसिट में पांच सौ रुपए के नोट डाले जाने से ऐसा हुआ है। कैसिट में तीन लाख रुपए डाले गए थे।

 

प्राप्त जानाकरी के अनुसार, एटीएम में नोट भरते समय सीएमएस कर्मचारी ने गलती से 100 रुपए के कैसेट में 500 रुपए का नोट भर दिया था। इस कैसेट में कुल 3 लाख डाले गए थे। शुरूआती जांच में बैंक ने उन 156 लोगों का पहचान कर लिया है जिन्होंने इस गड़बड़ी का फायदा उठाते हुए एटीएम से पैसे निकाले थे। 20 से 25 लोगों से इसकी रिकवरी भी कर ली गर्इ है। इस पूरी गड़बड़ी का पता 10 दिन बात 31 जुलार्इ को पता चला। जिसके बाद कंपनी के कर्मचारी ने बैंक, शाखा प्रबंधक और जंक्शन थाना को इस बात की सूचना दी थी।

नेशनल

गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा

Published

on

Loading

नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।

कहां-कितना है एक्यूआई

अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।

Continue Reading

Trending