मनोरंजन
भारत में सलमान की बहन के रोल में दिशा पाटनी नहीं ये एक्ट्रेस आएंगी नजर
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म भारत को लेकर रोज नए-नए खुलासे सामने आते रहते हैं। पिछले दिनों सलमान ने प्रियंका चोपड़ा के ‘भारत’ से किनारा करने पर यह बयान देकर सभी को चौंका दिया था। उन्होंने अपने इस बयान में कहा था कि प्रियंका ने फिल्म को अपनी शादी की वजह से नहीं बल्कि किसी हॉलीवुड फिल्म के लिए छोड़ा है। अब सलमान इस फिल्म सेकंड शेड्यूल की शूटिंग माल्टा में शुरू कर चुके हैं। इस फिल्म में सलमान के अलावा कटरीना कैफ, दिशा पाटनी, तब्बू, सुनील ग्रोवर जैसे स्टार्स भी काम कर रहे हैं।
अब ‘भारत’ से जुड़ी एक और बड़ी खबर का खुलासा हुआ है। कुछ दिनों पहले ही दिशा ने फिल्म से अपने लुक को सोशल मीडिया पर रिवील किया था। हाल में ऐसी रिपोर्ट्स आईं थीं कि दिशा इस फिल्म में सलमान खान की बहन का रोल करने जा रही हैं। लेकिन कुछ नई मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिशा नहीं बल्कि तब्बू फिल्म में सलमान की बहन बनेंगी।
बता दें कि यह फिल्म कोरियन फिल्म ‘ओड टू माय फादर’ की रीमेक है। फिल्म में एक ऐसे व्यक्ति की कहानी दिखाई गई है जो अपने परिवार से बिछड़ जाता है और फिर वह अपने परिवार को एक साथ जोड़ने की कोशिश करता है। इस फिल्म को सलमान के बहनोई अतुल अग्निहोत्री प्रड्यूस कर रहे हैं। माना जा रहा है कि ‘भारत’ अगले साल ईद के मौके पर रिलीज की जाएगी।
मनोरंजन
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
मुंबई। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में जेठालाल गड़ा का किरदार निभाने वाले दिलीप जोशी को लेकर कई मीडिया रिपोर्ट्स छापी गईं, जिनमें दावा किया गया कि शो के सेट पर उनके और असित मोदी के बीच झगड़ा हुआ। फिलहाल अब दिलीप जोशी ने इस पूरे मामले पर चुप्पी तोड़ी है और खुलासा करते हुए बताया है कि इस पूरे मामले की सच्चाई क्या है। अपने 16 साल के जुड़ाव को लेकर भी दिलीप जोशी ने बात की और साफ कर दिया कि वो शो छोड़कर कहीं नहीं जा रहे और ऐसे में अफवाहों पर ध्यान न दिया जाए।
अफवाहों पर बोले दिलीप जोशी
दिलीप जोशी ने अपना बयान जारी करते हुए कहा, ‘मैं बस इन सभी अफवाहों के बारे में सब कुछ साफ करना चाहता हूं। मेरे और असित भाई के बारे में मीडिया में कुछ ऐसी कहानियां हैं जो पूरी तरह से झूठी हैं और ऐसी बातें सुनकर मुझे वाकई दुख होता है। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक ऐसा शो है जो मेरे और लाखों प्रशंसकों के लिए बहुत मायने रखता है और जब लोग बेबुनियाद अफवाहें फैलाते हैं तो इससे न केवल हमें बल्कि हमारे वफादार दर्शकों को भी दुख होता है। किसी ऐसी चीज के बारे में नकारात्मकता फैलते देखना निराशाजनक है जिसने इतने सालों तक इतने लोगों को इतनी खुशी दी है। हर बार जब ऐसी अफवाहें सामने आती हैं तो ऐसा लगता है कि हम लगातार यह समझा रहे हैं कि वे पूरी तरह से झूठ हैं। यह थका देने वाला और निराशाजनक है क्योंकि यह सिर्फ हमारे बारे में नहीं है – यह उन सभी प्रशंसकों के बारे में है जो शो को पसंद करते हैं और ऐसी बातें पढ़कर परेशान हो जाते हैं।’
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
प्रादेशिक3 days ago
बहु-बेटियों की इज्जत के लिए करें मतदान – केंद्रीय मंंत्री गिरिराज सिंह
-
उत्तराखंड2 days ago
जगद्गुरु रामभद्राचार्य अस्पताल में भर्ती, सांस लेने में तकलीफ
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख
-
उत्तराखंड3 days ago
वायु सेना ने उत्तराखंड सरकार को भेजा 213 करोड़ का बिल, आपदा के दौरान की थी सहायता