मुख्य समाचार
रवि किशन की ‘सनकी दरोगा’ 7 सितंबर को रिलीज होगी
पटना, 22 अगस्त (आईएएनएस)| भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन की फिल्म ‘सनकी दरोगा’ सात सितंबर को रिलीज होगी। इस फिल्म में रवि किशन दुष्कर्मियों के लिए एक क्रूर दारोगा की भूमिका में नजर आएंगे।
फिल्म की रिलीज के बारे में रवि किशन ने अपने फेसबुक पेज पर वीडियो अपलोड कर लिखा, अगर मैं अपनी फिल्म के जरिए लोगों की सोच बदलता देख सकूं, तो यह फिल्म की सफलता होगी।
रवि किशन ने कहा, जब दिल दुखता है ना, तो कभी-कभी अपने मन का काम अपने पैसों से भी करना चाहिए। इसी कारण मैंने इस फिल्म को खुद बनाया है। इस फिल्म को मेरे भाई दिनेशलाल यादव निरहुआ की निरहुआ एंटरटेंमेंट रिलीज कर रही है।
फिल्म ‘सनकी दरोगा’ की अभिनेत्री अंजना सिंह ने भी एक वीडियो अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने लोगों से फिल्म देखने की अपील की है।
रवि का कहना है कि यह फिल्म उन लोगों को भी इस दुष्कर्म के जघन्य अपराध के खिलाफ आवाज उठाने के लिए प्रेरित करेगी, जो इन घटनाओं पर चुप हो जाते हैं।
फिल्म का निर्देशन सैफ किदवई ने किया है, जबकि रवि किशन इसे खुद ही प्रोड्यूस कर रहे हैं। इस फिल्म के पीआरओ रंजन सिन्हा और उदय भगत हैं। फिल्म में रवि के अपोजिट अंजना सिंह नजर आएंगी और पप्पू यादव ने खलनायक का किरदार निभाया है।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
मनोरंजन3 days ago
क्या श्वेता तिवारी ने कर ली है तीसरी शादी, जानें इस खबर की सच्चाई
-
ऑफ़बीट3 days ago
IND VS AUS: ताश के पत्तों की तरह बिखरा भारत का बैटिंग आर्डर, पूरी टीम 150 रनों पर ढेर
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक