Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

मुख्य समाचार

उप्र : खेती से जुड़े व्यवसाय के लिए ऋण, सब्सिडी मुहैया कराएगा सिश

Published

on

Loading

लखनऊ, 22 अगस्त (आईएएनएस)| यहां स्थित केंद्रीय उपोष्ण बागवानी संस्थान (सिश) अब खेती-किसानी से जुड़े इच्छुक लोगों को 20 लाख रुपये तक का ऋण देने की कवायद शुरू करने जा रहा है। ऋण के साथ ही सब्सिडी की सुविधा भी मुहैया कराई जाएगी।

अधिकारियों का दावा है कि दो महीने के प्रशिक्षण के बाद खेती से जुड़ा व्यवसाय शुरू करने के इच्छुक लोगों के लिए केंद्र सरकार ने एग्रीक्लीनिक और एग्रीबिजनेस सेंटर शुरू करने की मंजूरी दे दी है, जिससे लोगों की मदद करने का रास्ता साफ हो गया है।

संस्थान से जुड़े अधिकारियों का दावा है कि राजधानी के रहमानखेड़ा स्थित इस संस्थान में खेती और एग्रीबिजनेस से जुड़े प्रशिक्षण कार्यक्रम चलते रहते हैं। पहली बार यहां डिप्लोमा कोर्स के लिए नया सेंटर स्थापित करने के लिए केंद्र सरकार ने मंजूरी दी है।

संस्थान के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि उत्तर भारत में इस तरह का पहला सेंटर खुलेगा। महाराष्ट्र और दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में इसकी शुरुआत हो चुकी है। अब हमारे संस्थान ने भी केंद्र सरकार से इसकी मांग की थी, जो पूरी हो गई है।

अधिकारियों के मुताबिक, दो महीने का प्रशिक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा और इसमें खेती और फसलों के रखरखाव के साथ ही उससे जुड़े बिजनेस का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। इस कोर्स के लिए अभी 35 सीटों की मंजूरी दी गई है। जो भी आवेदन आएंगे, उसमें साक्षात्कार के आधार पर चयन किया जाएगा।

संस्थान के मुताबिक, कोर्स पूरा होने के बाद सभी प्रशिक्षितों से उनके बिजनेस प्लान के लिए डीपीआर यानी विस्तृत परियोजना रिपोर्ट मांगी जाएगी। उसके आधार पर उन्हें बैंक से ऋण दिलवाने में मदद की जाएगी। इसके साथ ही परियोजना शुरू करने के लिए संस्थान की तरफ से अन्य तकनीकी सहयोग भी दिया जाएगा।

अधिकारियों के अनुसार, बिजनेस शुरू करने के बाद वित्तीय एवं तकनीकी सहयोग मिलता रहेगा। बिजनेस के लिए मिलने वाले ऋण पर सामान्य, ओबीसी, एससी-एसटी श्रेणी में 40 प्रतिशत तक सब्सिडी भी दी जाएगी। इसके तहत 20 लाख रुपये तक का ऋण आसानी से मिल सकेगा।

संस्थान के निदेशक डॉ. एस. राजन के मुताबिक, उत्तर भारत में एग्रीबिजनेस के विस्तार के लिए बेहतर मौका है। हमारे संस्थान को इसके लिए चुना गया है। इसका लाभ खेती-किसानी से जुड़े उद्योग को आगे बढ़ाने वालों को मिल सकेगा।

Continue Reading

मुख्य समाचार

पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत

Published

on

Loading

पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।

AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.

शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव 

अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।

Continue Reading

Trending