नेशनल
राहुल के गढ़ अमेठी में स्मृति इरानी का दौरा कल, लोगों को देंगी ये दो खास तोहफे
लोकसभा चुनाव 2019 की तैयारियों को लेकर सभी पार्टियों के नेता पूरे जोश से जुट गए हैं। हालांकि आम चुनाव 2019 को लेकर भाजपा के कई नेताओं की सीट अभी पक्की नहीं मानी जा रही है। बता दें कि पार्टी को कुछ सांसदों के प्रति निगेटिव इनपुट मिले हैं। वहीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को उनके ही घर में पटखनी देना चाहती हैं।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमेठी लोकसभा संसदीय क्षेत्र में उनकी सक्रियता से ऐसा लगता है कि उनका यहां से चुनाव लड़ना लगभग तय है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कल 1 सितम्बर को लोकसभा अमेठी का दौरा करेंगी। अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान वो कांग्रेस के गढ़ को ढहाने की पूरी कोशिश करेंगी।
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के क्षेत्र अमेठी में स्मृति ईरानी 1 सितंबर को दौरे पर रहेंगी। प्रशासन द्वारा मिनट टू मिनट प्रोटोकॉल जारी हो गया है। बता दें कि केंद्र सरकार द्वारा पींडारा ठाकुर गांव पूरी तरह से डिजिटल हो गया है। स्मृति ईरानी अमेठी पहुंचकर ‘कामन सर्विस सेंटर’ और ‘डिजिटल इंडिया बैंकिंग सेवा’ का शुभारम्भ करेंगी। स्मृति की मौजूदगी में सरकार की ओर से चलाई जा रहीं 200 सेवाओं को पूरी तरह डिजिटल कर दिया जाएगा।
अमेठी के भाजपा के युवा नेता विषुव मिश्र ने बताया कि “अमेठी स्मृति ईरानी के स्वागत के लिए पूरी तरह तैयार है। अमेठी के अलग अलग 10 मुख्य पॉइंट पर स्मृति जी का स्वागत होना है। यहां के लोगों ने स्मृति दीदी को पूरी तरह अपना लिया है और इस बार भाजपा बड़े अंतर से राहुल गांधी को हराएगी ऐसा हमें विश्वास है।”
इस डिजिटल इंडिया बैंकिंग सेवा के माध्यम से लोगों को खाता खुलवाने के लिए किसी प्रकार की कागजी कार्रवाई पूरी नहीं करनी पड़ेगी और अंगूठे के निशान से पैसा जमा होगा और निकल जाएगा। पैसा निकालने के लिए लोगों को सिर्फ अपना अंगूठा लगाना पड़ेगा और पैसा निकल जाएगा।
अमेठी के स्थानीय अधिकारी देवी दयाल वर्मा ने बताया कि “पींडारा गांव के लोगों को अब वाई-फाई चौपाल की सुविधा मिलेगी इसके साथ ही 2 जीबी डाटा 15 दिन के लिये बेहद सस्ते दर पर उपलब्ध कराई जाएगी।”
नेशनल
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर में इन दिनों सांस लेना भी मुश्किल हो गया है। दरअसल दिल्ली-एनसीआर में वायु प्रदूषण का स्तर बदतर स्थिति में है। अगर श्रेणी के आधार पर बात करें तो दिल्ली में प्रदूषण गंभीर स्थिति में बना हुआ है। कल जहां एक्यूआई 470 था तो वहीं आज एक्यूआई 494 पहुंच चुका है। दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक्यूआई के आंकड़ें आ चुके हैं। अलीपुर में 500, आनंद विहार में 500, बवाना में 500 के स्तर पर एक्यूआई बना हुआ है।
कहां-कितना है एक्यूआई
अगर वायु गुणवत्ता की बात करें तो अलीपुर में 500, बवाना में 500, आनंद विहार में 500, डीटीयू में 496, द्वारका सेक्टर 8 में 496, दिलशाद गार्डन में 500, आईटीओ में 386, जहांगीरपुरी में 500, जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में 500, लोधी रोड में 493, मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम 499, मंदिर मार्ग में 500, मुंडका में 500 और नजफगढ़ में 491 एक्यूआई पहुंच चुका है। दिल्ली की वायु गुणवत्ता गंभीर श्रेणी में बनी हुई है। ऐसे में दिल्ली में ग्रेप 4 को लागू कर दिया गया है। इस कारण दिल्ली के अलावा नोएडा, गाजियाबाद, हापुड़, मेरठ में स्कूलों को बंद कर दिया गया है और ऑनलाइन माध्यम से अब क्लासेस चलाए जाएंगे।
-
नेशनल3 days ago
गैस चेंबर बनी दिल्ली, AQI 500 तक पहुंचा
-
मनोरंजन3 days ago
असित मोदी के साथ झगड़े पर आया दिलीप जोशी का बयान, कही ये बात
-
प्रादेशिक3 days ago
कक्षा 12 के छात्रों ने शिक्षिका की कुर्सी के नीचे लगाया बम, कर दिया विस्फोट
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी समकक्ष जियोर्जिया मेलोनी से की मुलाकात
-
छत्तीसगढ़3 days ago
CRPF 241 बस्तियां बटालियन पहुंचे सीएम विष्णु देव साय, जवानों को भोजन परोसा, बढ़ाया हौसला
-
वीडियो3 days ago
video: भगवान ऐसा दोस्त किसी को ना दे
-
अन्तर्राष्ट्रीय3 days ago
लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई अमेरिका में गिरफ्तार, 10 लाख का था इनाम
-
उत्तराखंड2 days ago
उत्तराखंड सरकार ने भू-कानून के उल्लंघन पर अपनाया सख्त रुख