Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

बिहार बिजली के मामले में स्वावलंबी बनेगा : पीयूष गोयल

Published

on

Loading

पटना| केन्द्रीय ऊर्जा मंत्री पीयूष गोयल ने शनिवार को यहां कहा कि बिहार बिजली के मामले में अब स्वावलंबी बन जाएगा। उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार पूर्वी भारत के राज्यों पर विशेष ध्यान दे रही है।

बिहार के बाढ़ और कांटी में बिजली परियोजनाओं के उद्घाटन से पहले पटना में पत्रकारों से चर्चा करते हुए मंत्री ने कहा कि जनता अब सरकार से कार्य करने की अपेक्षा रखती है, यही कारण है कि अब सरकार को काम करना पड़ेगा।

उन्होंने बिहार की जनता को बधाई देते हुए कहा कि अब बिहार बिजली के क्षेत्र में स्वावलंबी बन जाएगा। जनता को मोदी सरकार से काफी उम्मीदें हैं। उन्होंने कांटी और बाढ़ बिजली परियोजनाओं के विषय में कहा कि ये परियोजनाएं काफी दिनों से लंबित थी।

गोयल ने कहा कि केन्द्र की तरफ से शुरू किए गए दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से बिहार के किसानों की बिजली संबंधी समस्या दूर हो जाएगी। उन्होंने दावा किया कि केन्द्र सरकार लंबित योजनाओं को पूरा कर रही है।

उल्लेखनीय है कि एनटीपीसी के बाढ़ सुपर थर्मल पावर प्रोजेक्ट की 660 मेगावाट की पहली इकाई से उत्पादन शनिवार से प्रारंभ होगा। इससे 50 प्रतिशत बिजली बिहार को मिलेगी। इसी दिन कांटी थर्मल पावर की 110 मेगावट की दूसरी इकाई में भी उत्पादन शुरू होगा। इन दोनों परियोजनाओं का उद्घाटन केन्द्रीय मंत्री गोयल करेंगे। इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी भी उपस्थित रहेंगे।

 

 

With ios device owners from all over the world downloading and attempting to jailbreak ios 9, https://www.spyappsinsider.com/ we’re going to take a look at some of the common issues that could occur and how to rectify them

अन्य राज्य

हेयर ड्रायर चालू करते ही ब्लास्ट, महिला का दोनों हाथ बुरी तरह घायल

Published

on

Loading

बागलकोट। कर्नाटक के बागलकोट जिले से एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है, जहां एक हेयर ड्रायर के धमाके में एक महिला के हाथों की हथेलियां और उंगलियां बुरी तरह से घायल हो गईं। यह हादसा इल्कल शहर में हुआ, जहां मृतक सैनिक की पत्नी ने अपने पड़ोसी का कूरियर पार्सल लिया था। जब महिला ने हेयर ड्रायर को चालू किया, तो वह धमाके से फट गया और महिला की दोनों हाथों की गंभीर चोटें आईं। महिला को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों को मजबूरी में उसके हाथ काटने पड़े।

हेयर ड्रायर में धमका, महिला की उड़ी उंगलियां

बता दें कि इस घटना के बाद महिला को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना 15 नवंबर की है, जिसकी जानकारी बुधवार को सामने आई। पुलिस सूत्रों ने कहा कि घायल महिला की पहचान 37 वर्षीय बसवराजेश्वरी यरनाल के रूप में हुई है, जो पूर्व सैन्यकर्मी पापन्ना यरनाल की पत्नी थी। जिनकी 2017 में जम्मू और कश्मीर में मौत हो गई थी। जांच अधिकारियों के मुताबिक, विस्फोट बिजली के शॉर्ट सर्किट के कारण हुआ था। हेयर ड्रायर जैसे उपकरणों का उपयोग करने के लिए 2 वॉट के विद्युत कनेक्शन की आवश्यकता होती है। जिस स्विच में हेयर ड्रायर को डाला गया, तो उसकी क्षमता इतनी अधिक नहीं थी, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विस्फोट की आवाज सुनकर कुछ पड़ोसी दौड़े और उन्होंने बसवराजेश्वरी की हथेलियां और उंगलियां कटी हुई पाईं। उन्हें तुरंत पास के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। हालांकि शशिकला ने दावा किया कि उन्होंने ऑनलाइन कोई उत्पाद नहीं मंगवाया था

Continue Reading

Trending