Connect with us
https://aajkikhabar.com/wp-content/uploads/2020/12/Digital-Strip-Ad-1.jpg

प्रादेशिक

इकाना स्टेडियम में लखनऊ के लोग उठा सकेंगे लार्ड्स का मजा, नवंबर में होगा भारत-वेस्टइंडीज मैच

Published

on

इकाना

Loading

लखनऊ। लखनऊ के क्रिकेट प्रेमियों का इंतजार अब बहुत जल्द खत्म होने वाला है। गोमतीनगर में बना इकाना स्टेडियम इस महीने  अंडर-19 इंटरनेशनल वन-डे क्रिकेट मैच की मेजबानी करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। इस मैच के बाद जल्द ही यह स्टेडियम भारत और वेस्टइंडीज के बीच टी-20 मैच की मेजबानी भी करता नजर आएगा।

बता दें कि वेस्टइंडीज की टीम अक्टूबर-नवंबर में दो टेस्ट, पांच एकदिवसीय और तीन टी20 मैचों की सीरीज खेलने भारत के दौरा करने वाली है। दौरे की शुरुआत 4 अक्टूबर से राजकोट में होने वाले पहले टेस्ट के साथ होगी और दौरे का अंत 11 नवंबर को चेन्नई में होने वाले टी20 सीरीज के आखिरी मैच के साथ होगा।

इकाना स्पोर्ट्स सिटी के मैनेजिंग डायरेक्टर उदय सिन्हा ने कहा, आयोजन को सफल बनाने में हम कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हालांकि भारतीय टीम इस वक्त इंग्लैंड के विरुद्ध पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है। भारत को इंग्लैंड के खिलाफ लंदन में सात सिंतबर से पांचवां टेस्ट मैच खेलना है। इसके बाद भारतीय टीम दुबई में 15 सितंबर से 28 सितंबर तक चलने वाली एशिया कप में हिस्सा लेगी।

इसमें 50 हजार दर्शक बड़े आराम से बैठ सकते हैं। 1800 वर्ग फीट की दो स्क्रीन लगाईं गई हैं, यानी मैदान के हर कोने से ले सकेंगे मैच का आनंद। साथ ही मैदान में 9 पिच, विश्वस्तरीय ड्रेसिंग रूम, फ्लड लाइट, विश्वस्तीरय ड्रेनेज सिस्टम आदि की सुविधाएँ हैं।

आपको बता दें की अब तक लखनऊ में दो मैच खेले जा चुके हैं। पहला मुकाबला : 27 अक्तूबर, 1989 को श्रीलंका-पाकिस्तान में वनडे मैच। वहीँ दूसरा मुकाबला : 18-22 जनवरी 1994 भारत-श्रीलंका में टेस्ट। केडी सिंह बाबू मैदान में मैच में भारत 119 रन से जीता था।

IANS News

धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू, सीएम मोहन यादव और भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव ने भेजा शुभकामना

Published

on

Loading

मध्य प्रदेश। सनातन की हुंकार! ये शब्द हैं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के। धीरेन्द्र शास्त्री आज से सनातन एकता यात्रा पर निकले हैं। उन्हें देश-दुनिया के अलग-अलग हिस्सों से शुभकामान संदेश भी मिल रहे हैं। इसी क्रम में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल यादव समेत अन्य कई दिग्गजों ने धीरेन्द्र शास्त्री को शुभकामना संदेश भेजा है। धीरेन्द्र शास्त्री की एकता यात्रा आज से शुरू हो गई है जो कि 29 नवंबर तक चलेगी।

आपने कहा हिंदुओं की बड़ी ताकत है बाबा बागेश्वर?

खेसारी लाल यादव ने कहा कि पहले हम मध्य प्रदेश को जानते थे लेकिन आज हम बागेश्वर को पहले जानते हैं बाद में मध्य प्रदेश को। यह करम है बाबा का आपके कर्म से आपको दुनिया जानने लगी सबसे बड़ी कमाई हुई है। आज जिस मिट्टी में आप पैदा हुए उसी मिट्टी को आपकी वजह से पहचाना जा रहा है।

मध्य प्रदेश के सीएम मोहन यादव ने कहा, बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को ‘सनातन हिंदू एकता यात्रा’ के लिए शुभकामना संदेश भेजा है। उन्होंने धीरेंद्र शास्त्री के बेबाक अंदाज की सराहना करते हुए उनसे वीडियो कॉल के माध्यम से बात की है। सीएम मोहन यादव ने कहा है कि उनकी शुभकामनाएं बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर के साथ हैं। उनकी कामना है कि धीरेन्द्र शास्त्री की सनातन एकता यात्रा सकुशल संपन्न हो।

Continue Reading

Trending