मुख्य समाचार
‘मक्खी चूस’ में दर्शकों को गुदगुदाएंगे असरानी
नई दिल्ली, 8 सितम्बर (आईएएनएस)| क्लासिक फ्रेंच प्ले ‘द माइजर’ के रुपांतरण ‘मक्खी चूस’ में दिग्गज अभिनेता गोवर्धन असरानी दर्शकों को गुदगुदाते नजर आएंगे।
एलसीएम एंटरटेनमेंट की ओर से पेश हास्य से भरपूर 90 मिनट की अवधि के नाटक की कहानी एक विधुर तपन लाल के बारे में है, जिसे अपनी दौलत से बहुत ज्यादा प्यार होता है। तपन लाल जब अपने बेटे की प्रेमिका से शादी करने की ख्वाहिश करने लगता है, उस समय उससे कई गलतियां होती हैं, जो निश्चित रूप से दर्शकों को ठहाके लगाने पर मजबूर कर देंगी।
इस नाटक का मंचन 15 सितंबर को नोएडा में और 16 सितंबर को राष्ट्रीय राजधानी में हो रहा है।
नाटक के अंत में चोरी हुए 10 हजार सोने के सिक्कों के रहस्य से भी पर्दा उठता है। इस नाटक में टीवी शो ‘अगर तुम साथ हो’ के अभिनेता प्रणव सचदेव भी हैं।
सबसे पहले ‘द माइजर’ का मंचन 1668 में हुआ था।
यह नाटक पहले ही काफी तारीफें बटोर चुका है। आम जनता के अलावा कई बड़े निर्देशक भी इसे देख चुके हैं।
निर्देशक आशुतोष गोवरिकर ने कहा, मंच पर जादू देखने का गवाह बनना बेहद सुखद रहा। असरानी जी पूरी तरह से छाए रहे। उनकी मौजूदगी और टाइमिंग शानदार रही। बहुत बढ़िया टीम।
निर्देशक सुधीर मिश्रा ने कहा कि असरानी ने जबरदस्त अभिनय किया है और इस शानदार नाटक को देखना अद्भुत एहसास रहा।
मुख्य समाचार
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला, 38 लोगों की मौत
पख्तूनख्वा। पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में बड़ा आतंकी हमला हुआ है। इस हमले में 38 लोगों की मौत हो गई है। यह हमला खैबर पख्तूनख्वा के डाउन कुर्रम इलाके में एक पैसेंजर वैन पर हुआ है। हमले में एक पुलिस अधिकारी और महिलाओं समेत दर्जनों लोग घायल भी हुए हैं। जानकारी के मुताबिक उत्तर-पश्चिमी पाकिस्तान के अशांत प्रांत खैबर पख्तूनख्वा में आतंकियों ने शिया मुस्लिम नागरिकों को ले जा रहे यात्री वाहनों पर गोलीबारी की है। यह क्षेत्र में हाल के वर्षों में इस तरह का सबसे घातक हमला है। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है।
AFP की रिपोर्ट के मुताबिक इस हमले में 38 लोगों की मौत हुई है. पैसेंजर वैन जैसे ही लोअर कुर्रम के ओचुट काली और मंदुरी के पास से गुजरी, वहां पहले से घात लगाकर बैठे आतंकियों ने वैन पर अंधाधुंध गोलियां बरसानी शुरू कर दीं. पैसेंजर वैन पाराचिनार से पेशावर जा रही थी। पाकिस्तान की समाचार एजेंसी डॉन के मुताबिक तहसील मुख्यालय अस्पताल अलीजई के अधिकारी डॉ. ग़यूर हुसैन ने हमले की पुष्टि की है.
शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच तनाव
अफगानिस्तान की सीमा से लगे कबायली इलाके में भूमि विवाद को लेकर शिया और सुन्नी मुसलमानों के बीच दशकों से तनाव बना हुआ है। किसी भी समूह ने घटना की जिम्मेदारी नहीं ली है। जानकारी के मुताबिक “यात्री वाहनों के दो काफिले थे, एक पेशावर से पाराचिनार और दूसरा पाराचिनार से पेशावर यात्रियों को ले जा रहा था, तभी हथियारबंद लोगों ने उन पर गोलीबारी की।” चौधरी ने बताया कि उनके रिश्तेदार काफिले में पेशावर से यात्रा कर रहे थे।
-
ऑफ़बीट2 days ago
बिहार का ‘उसैन बोल्ट’, 100 किलोमीटर तक लगातार दौड़ने वाला यह लड़का कौन
-
खेल-कूद3 days ago
IND VS AUS: पर्थ में भारतीय गेंदबाजों का कहर, बैकफुट पर ऑस्ट्रेलिया, 67 रनों पर गंवाए 7 विकेट
-
Success Story3 days ago
पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा में शिया मुसलमानों से भरी पैसेंजर वैन पर आतंकी हमला, 50 की मौत
-
नेशनल2 days ago
आज शाम दिल्ली स्थित बीजेपी मुख्यालय जाएंगे पीएम मोदी, कार्यकर्ताओं को करेंगे संबोधित
-
नेशनल2 days ago
संजय राउत को महाराष्ट्र के नतीजे मंजूर नहीं, कहा- ये कैसा लोकतंत्र है, प्रदेश की जनता के साथ हुई बेईमानी
-
बिजनेस3 days ago
जियो ने जोड़े सबसे अधिक ‘एक्टिव सब्सक्राइबर’- ट्राई
-
खेल-कूद2 days ago
IND VS AUS : दूसरी पारी में मजबूत स्थिति में भारत, केएल राहुल और यशस्वी ने जड़ा अर्धशतक
-
नेशनल2 days ago
महाराष्ट्र के रुझानों में महायुति को प्रचंड बहुमत, MVA को तगड़ा झटका